पंचायती राज

Friday, 24 December 2021

Thursday, 16 December 2021

Tuesday, 7 December 2021

ग्राम पंचायत भवन का हुआ शिलान्यास






गिड़ा। पंचायत समिति की चिमाणियो की ढाणी ग्राम पंचायत के नवीन भवन का शिलान्यास शुभ मुहूर्त में बुधवार अलसबह किया गया नवसृजित ग्राम पंचायत के नवीन भवन की न्यू सरपंच मिरगो देवी के हाथों रखी गई।

ग्राम विकास अधिकारी सवाई राम बना ने बताया कि  ग्राम पंचायत का भवन नहीं होने से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था अब भवन का शिलान्यास हुआ है तो प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द भवन का निर्माण पूर्ण करवा कर ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों को एक छत के नीच सुविधाएं मिले इसके साथ ही ग्राम पंचायत के कार्मिकों को भी अपना रिकॉर्ड संभालने सहित तमाम तरीके की आसानी रहेगी। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान  पूर्व सरपंच नगराज गोदारा, सरपंच बांका राम चौधरी, राम रख लेगा, ग्राम पंचायत के वार्डपंच व ग्रामीण मौजूद रहे।