पंचायती राज

Wednesday, 27 April 2022

सादगी के पल में जनता के जननायक... आपरी ढाणी तक पुगा दूला हिमालय रो पानी- हरीश चौधरी।

 सादगी के पल में जनता के जननायक...

आपरी ढाणी तक पुगा दूला हिमालय रो पानी- हरीश चौधरी


बाड़मेर/बायतु। क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान को लेकर पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों से रूबरू हुए। वे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ गिड़ा व पाटौदी पंचायत समिति क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान दिन के 50 डिग्री तापमान व जब सड़क से गुजर रहे थे तभी ग्रामीणों को देखकर अपनी गाड़ी रोकी और चिलचिलाती धूप में पास में ही खेजड़ी की छांव में ग्रामीणों के बीच बैठ गए और ग्रामीणों से चौधरी के सादगी के पल देखकर ग्रामीण खुद चौकातें रह गए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत हीरा की ढाणी, खोखसर, खारड़ा भारतसिंह, डऊकियों का तला समेत कई गांवों में पेयजल योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने के बाद जब वे पाटौदी के लिए निकले इसी दौरान रास्ते मे मिले ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पानी कैसे पहुंचे इसको लेकर सरकार प्रयासरत है। कोई भी घर वंचित नही रहे और हर घर तक हिमालय का शुद्ध पानी मिले इसको लेकर लगातार मोनेटरिंग की जा रही है। खेजड़ी के पेड़ के नीचे ग्रामीणों के साथ आत्मीयता से काफी देर तक पूर्व मंत्री हरीश चौधरी उनसे बाते करते रहे। बायतु विधायक की इस सादगी देखकर वहां मौजूद ग्रामीण व अधिकारी आवक से रह गए। इस दौरान बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता भरत सिंह और अधिशासी अभियंता बाबूलाल मीणा भी साथ मे मौजूद रहे।

जैसलमेर विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश

 जैसलमेर विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश



जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने जन सुनवाई कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर समाधान करने के लिए निर्देषित किया। इसके पश्चात् विधायक ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहे। उन्होंने संत षिरोमणी सैन जी महाराज की 722 वीं जयंती महोत्सव कार्यक्रम में षिरकत कर पुष्पांजली अर्पित की एवं सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्यायें तल्लीनता से सुन संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर समाधान करने के लिए निर्देषित किया। उन्होंने सियालों की बस्तीदेवड़ानगराजाचेलक के साथ ही आप-पास के गावों के दौरे पर रहे एवं विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में षिरकत की।ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान विधायक ने तत्परता से अभाव अभियोग सुन संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण किया। जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागउपनिवेषन विभागग्रामीण विकास एवं पंचायती राजनहरी क्षेत्रचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर आवष्यक कार्यवाही के लिए निर्देष दिये। 

बॉर्डर टूरिज्म का विकसित होना जरूरी, बढ़ेंगे रोजगार और पर्यटन

 बॉर्डर टूरिज्म का विकसित  होना जरूरी,

बढ़ेंगे रोजगार और पर्यटन 

सीमाजन कल्याण समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 



बाड़मेर। सीमावर्ती क्षेत्र बाड़मेर में बॉर्डर टूरिज्म विकसित होने से ना सिर्फ पर्यटन स्थलों का विकास होगा अपितु रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे । अंतराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन मुनाबाव ,गडरारोड़ में स्थित शहीद स्मारक ,किराडू मंदिर ,भारतमाला रोड़ पर स्थित रोहिडी के धोरे और ख्याला मठ जो कि वर्तमान में देशी पर्यटकों के लिए मुख्य केंद्र बने हुए है । बस जरूरत है बॉर्डर टूरिज्म को विकसित किया जाए  । इस विषय को लेकर सीमाजन कल्याण समिति बाड़मेर ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।    सीमाजन कल्याण समिति के जिला प्रचार प्रमुख रघुवीरसिंह तामलोर ने बताया कि बॉर्डर टूरिज्म को लेकर सीमाजन कल्याण समिति के प्रांत उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चण्डक ,प्रांत मंत्री विजेंद्र गोदारा ,प्रांत कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट अम्बालाल जोशी और जिला संरक्षक भंवरसिंह अकली के नेतृत्व में जिला कलेक्टर लोक बन्धु यादव  को ज्ञापन सौंपकर बॉर्डर टूरिज्म के तहत मुनाबाव को विकसित करने की मांग की है । 
बीएसएफ से भी मिले सकारात्मक सहयोग । ज्ञापन के दौरान जिला कलेक्टर ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि बॉर्डर टूरिज्म को विकसित करने में प्रशाशन हमेशा सहयोग करेगा । इस दौरान सीमाजन कल्याण समिति के सदस्यों ने बीएसएफ आईजी जी• एस मलिक को भी पत्र भेजकर इस विषय मे सकारात्मक सहयोग की मांग की है । 
ये रहे मौजूद  इस दौरान सीमाजन कल्याण समिति के जिला मंत्री छुगसिंह गिराब , जिला सह कौषाध्यक्ष अशोक कुमार गीगल ,दिनेशपाल सिंह लखा ,हीरालाल खोरवाल सहित सीमाजन कल्याण समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे । 

पचपदरा पेयजल की समस्या से परेशान सैकड़ो महिलाओं ने जलदाय विभाग कार्यालय का किया घेराव, मटकियां फोड़ अधिकारियो को सुनाई खरी खोटी,आश्वासन के बाद मामला शांत


पेयजल की समस्या से परेशान सैकड़ो महिलाओं ने जलदाय विभाग कार्यालय का किया घेराव, मटकियां फोड़ अधिकारियो को सुनाई खरी खोटी,आश्वासन के बाद मामला शांत




पचपदरा /
पचपदरा मंडापुरा में पिछले कई महीनों से अनियमित पेयजल सप्लाई को लेकर बुधवार को महिलाओ का गुस्सा फूट गया। पचपदरा सरपंच पूजा राठौड़ के नेतृत्व में पचपदरा वार्ड न.1,2,3,4,15 से सैकड़ो महिलाओं व पुरुषों ने जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने कार्यालय का घेराव कर मटकियां फोड़कर नारेबाजी करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को खरी खोटी भी सुनाई। बाद में जलापूर्ति से परेशान महिलाओ ने जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर पुतला जला नारेबाजी की।
पचपदरा में पिछले 12 माह से अनियमित पेयजल सप्लाई के चलते लोगों को पेयजल समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने पिछले दिनों मंडापुरा ग्राम पंचायत में हुई जिला कलक्टर की जनसुनवाई में शिकायत भी की लेकिन समस्या जस की तस ही है।
महिलाओ का कहना है कि कई बार जलदाय विभाग, तहसील, स्थानीय विधायक से कई बार शिकायत की लेकिन किसी ने समस्या का कोई समाधान नही किया। जिसके चलते भीषण गर्मी में पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
 वार्ड नं 1 वार्ड पार्षद रीना जापाणी ने बताया अनियमित जलापूर्ति से आमजन त्रस्त हे, मीठे पानी की सप्लाई हुए महीनों हो गए, इसके साथ साथ फीके पानी की सप्लाई भी नही हो रही हे, कई बार बिना सूचना दिए रात को 12 से 3 बजे के बीच पानी सप्लाई दी जा रही हे जिससे सभी लोग जरूरत का पानी भी स्टोरेज नही कर पाते हे। जिसके चलते गरीब तबके के लोगो को मजबूरन महंगे दामों में पेयजल खरीदना पड़ रहा है। जबकि जलदाय विभाग का इस ओर कोई ध्यान नही है।
बुधवार को इस कॉलोनी के महिलाओं पुरुषों में गुस्सा फूट पड़ा पेयजल समस्या को लेकर जलदाय विभाग का घेराव कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामला बिगड़ता देख जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस को बुलाना पड़ा। बाद मे सहायक अभियंता ने पेयजल आपूर्ति नियमित करने के आश्वाशन के बाद ही आक्रोशित महिला पुरुष हटने को तैयार हुए।
विगत कुछ दिन पहले मंडापुरा ग्राम पंचायत भवन में जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से अवगत करवाया था जिसमे ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया था कि बालोतरा से पचपदरा मीठे पानी की सप्लाई देने वाली मुख्य लाइन से दर्जनों अवैध कनेक्शन जुड़े हैं, जो जनता के हक का पानी चोरी कर महंगे दामों में बेच रहे हे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही हे, इस दौरान जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये थे। आज महिलाओ के धरना प्रदर्शन के दौरान पुन ये अवैध कनेक्शन की शिकायत की तो सहायक अभियंता मनु शर्मा ने बताया कि हमने इस मुख्य लाइन से 3 अवैध कनेक्शन पकड़कर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन अभी तक एफआईआर तक दर्ज नही हुई हे।

असाडा व जागसा का आयोजन किया गया जिसमें खंड कार्यक्रम प्रबंधक विजयसिंह के द्वारा निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई:

असाडा व जागसा का आयोजन किया गया जिसमें खंड कार्यक्रम प्रबंधक विजयसिंह के द्वारा निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई





 कुल ANC रजिस्ट्रेशन,12 सप्ताह से पहले रजिस्ट्रेशन,3 ANC पूर्ण कितनी गर्भवती महिलाओं के हुई और कुल ANC रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष एचआईवी की जांच , पूर्ण टीकाकरण व 
, मीजल्स रूबेला 1st डोज के सापेक्ष मीजल्स रूबेला 2nd डोज की स्थिति
,मिशन सुरक्षा चक्र के तहत चयनित किए गए कुपोषित बच्चों की मेडिकल जांच करना,  एनीमिया एवं कुपोषण पर समीक्षा की, अति जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं (high risk pregnancy) की पहचान करना व 
माह की MPR की बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई और मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की गई और डॉ प्रेम प्रजापत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र असाडा ने तीन दिवस के भीतर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए व डॉ असफाक जागसा ने भी एएनसी और टीकाकरण पूर्ण करने के निर्देश दिए खंड कार्यक्रम प्रबंधक विजय सिंह ने मई के प्रथम सप्ताह में पुनः समीक्षा करने को कहा गया उक्त बैठक में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी,बीएचएस सौरभ पंवार,पीएचएस श्याम सुन्दर, एलएचवी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सीएचओ, ऑपरेटर व आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे

ओरण ,गोचर, आगौर, जलाशय तथा सरकारी प्रायोजनार्थ की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आठवें दिन भी जारी रहा

 ओरण ,गोचर, आगौर, जलाशय तथा सरकारी प्रायोजनार्थ की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आठवें दिन भी जारी रहा



बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ओरण ,गोचर , तालाब/नाडी आगौर, जलाशयों तथा सरकारी प्रायोजनार्थ की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने को लेकर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार संगठन के बैनर तले भगवानसिंह लाबराऊ के नेतृत्व में आठवें  दिन भी धरना जारी रहा तथा विभिन्न मांगो को लेकर दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम जिला कलेक्टर बाड़मेर को ज्ञापन सौंपा ।
धरनार्थियों की मुख्य मांगे 
1. सम्पूर्ण बाड़मेर जिले में सार्वजनिक कुओं, तालाब/नाडी व आगौर में कच्चे व पक्के अतिक्रमण किये गये हैं उनको तुरंत हटाकर तालाब व आगौर को सरंक्षित करावे।
2. सम्पूर्ण बाड़मेर जिले में अतिक्रमण से संबंधित माननीय राजस्थान हाईकोर्ट में लगी विभिन्न याचिकाओं पर अतिक्रमण हटाने के आदेश की आज दिनांक तक पालना नहीं हुई हैं उसकी पालना सात दिन में सुनिश्चित करावे।
3. सम्पूर्ण बाड़मेर जिले के प्रत्येक राजस्व गांव में ओरण, गौचर, गैर मुमकिन मगरा, पहाड़ तथा सरकारी प्रायोजनार्थ की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए।
4. सम्पूर्ण बाड़मेर जिले में विभिन्न सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण की शिकायते लंबित हैं उन पर कार्यवाही कर तत्काल अतिक्रमण हटाया जावे।
5. सम्पूर्ण बाड़मेर जिले में सरकारी भूमि को भू-माफियाओं ने अपनी भूमि बताकर फर्जी स्टाम्प पैपर पर एग्रीमेंट कर बेचान की हैं उक्त भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर ऐसे भू-माफियाओं के विरूद्ध प्रशासन एफआईआर दर्ज करावे।
6. सम्पूर्ण बाड़मेर जिले में वक्त सेटेलमेंट के समय से ऐसी भूमि जो सरकार या किसी निजी खातेदार के नाम दर्ज नहीं की गई हैं उक्त भूमि को अब्दुल रहमान बनाम राजस्थान सरकार के आदेश की पालना करते हुए चारागाह भूमि घोषित करावे।
7.  सम्पूर्ण बाड़मेर जिले में किसी भी विभाग के लोकसेवक के द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया हैं तो उसके विरूद्ध राजस्थान सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत विभागीय कार्यवाही करावे।
8. सम्पूर्ण बाड़मेर जिले में महानरेगा योजना के अन्तर्गत नई नाडी का निर्माण करवाया गया हैं उक्त निर्माणधीन नाडीयों के पास खाली पड़ी सरकारी भूमि को आगौर में दर्ज करावे।
भगवान सिंह लाबराऊ ने बताया कि जिला कलेक्टर खुद राजनेताओं के दवाब में मानसिक गुलाम बन चुके हैं पहले हम जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को मानसिक गुलामी से मुक्त करवाना होगा यदि हमारी मुख्य मांगे नहीं मानी तो जल्द ही उग्र आंदोलन किया जायेगा।
धरना स्थल पर भगवानसिंह लाबराऊ, जेतमालसिंह भाटी, श्रवणसिह लंगेरा, तनसिंह महाबार, लालसिंह तनसिंहपुरा देवीलाल जाखड़, जोगाराम गोदारा, ओपी गौड़ सहित कई महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।

Monday, 4 April 2022

जिला प्रमुख ने नवीन पंचायत के विकास कार्यों का किया निरीक्षण, निर्माण कार्यो में गुणवत्ता व अन्य पंचायत की समस्याओं का निराकरण करने के अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश।

 जिला प्रमुख ने नवीन पंचायत के विकास कार्यों का किया निरीक्षण, निर्माण कार्यो में गुणवत्ता व अन्य पंचायत की समस्याओं का निराकरण करने के अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश।






गिड़ा। जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी सोमवार को क्षेत्र के चिड़िया, उतरनी, चीबी, खारापार व रिडिया तालर के दौरे पर रहकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका उचित निराकरण करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने रिडिया तालर में निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन व ग्राम सेवा सहकारी समिति भवन के निर्माण कार्य देखे व ग्रामवासियों के साथ बैठकर उनकी समस्त समस्या सुनी जिनमें से कुछ समस्या का मौके पर ही निराकरण किया, उसके बाद ग्राम पंचायत की सामान्य जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों को मिलना चाहिए। इसके पश्चात जिला प्रमुख ने जल जीवन मिशन की महती योजना के क्रियान्वयन को लेकर भी कार्य की गुणवत्ता के लिए बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं ताकि सभी को नियमित स्वच्छ पानी मिल सके। इस अवसर पर वगताराम जांगू, पूर्व सरपंच भगवाना राम भूंकर, करनाराम गोदारा, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि हेमाराम अनखिया, राणाराम सारण खारापार, जेठाराम बारूपाल समेत ग्रामीणजन मौजूद रहे।