पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और
जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
पंचायती राज
▼
Tuesday, 28 March 2017
मनरेगा से हो स्कूल में विकास कार्य, प्रस्ताव लेकर सरपंच को सौपी प्रति
पाटोदी। निकटवर्ती साजियाली रूपजी राजा बेरी ग्राम पंचायत क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लुम्बाणियों की ढाणी में वि
द्यलाय प्रबंधन समिति की बैठक 28 मार्च को सम्पन्न हुई। बैठक में विद्यालय की चार दिवारी के अन्दर महानरेगा योजना अन्तर्गत भूमि समतलीकरण करके खेल मैदान बनाने, चार दिवारी की ऊंचाई बढाने के साथ-साथ शौचालय की मरम्मत मनरेगा के अन्तर्गत करवाने के अलावा पानी का टांका मरम्मत करवाने के प्रस्ताव लिये गये। एसएमसी अध्यक्ष पुरखाराम सारण ने बताया कि बैठक में लिए गये प्रस्तावों की प्रति सरंपच सूर्यकान्ता चौधरी को सौंपी गई। सचिव रामनिवास चौधरी ने बतया कि बैठक में श्रीमती सुगणी देवी, धापू देवी, बाबूराम, नवलाराम, हेमाराम, कालूराम, झीमो, श्रीमती आसी, अध्यापक वगताराम, वालाराम सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment