पंचायती राज

Wednesday, 19 July 2017

खुश खबरी

पंचायतों में आ रही हैं 7500 सहायकों का भर्ती

अगस्त में शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया



जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि आगामी दिनों में राज्य की 3 हजार ग्राम पंचायतों में 7 हजार 457 ग्राम सहायकों का चयन किया जायेगा।

राठौड़ बुधवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में अधिकारियों की बैठक लेकर इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये।

उन्होंने 17 अगस्त, 2017 से चयन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये। बैठक में शिक्षा एवं पंचायती राज राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री नरेश पाल गंगवार, पंचायती राज विभाग के संयुक्त शासन सचिव श्री आर.एस. मक्कड़, शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment