पंचायती राज

Saturday, 16 September 2017

बायतू विधानसभा के गिडा क्षेत्र में बती गुल

बायतू विधानसभा के गिडा क्षेत्र  में बती गुल

शुक्रवार दोपहर से नही हैं बिजली, मोबाईल भी देने लगे जवाब

गिडा। बायतू विधानसभा क्षेत्र का गिडा ईलाके मंे पिछले दो दिन से बती गुल हैं। केन्द्र सरकार 2018 तक घर-घर बिजली कनेक्शन देने का दावा कर रही हैं, वही जिन इलाकों में बिजली चली जाती हैं, वहां तो अधिकारियों की मर्जी से ही वापस आती हैं, इसके लिए भले ही ग्रामीण कितना ही प्रयास कर ले पर बिजली तो विभाग के अधिकारियों इच्छा से आती हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर से गिडा के कई ईलाकों मे बिजली नही हैं।


मोबाईल फोन भी डिचार्ज हो गये

36 घंटे से अधिक समय हो चुका हैं बिजल गुल हुए, समय पर बिजली नही होने से अब मोबाईल फोन भी जवाब देने लग गये हैं।


No comments:

Post a Comment