पंचायती राज

Wednesday, 25 October 2017

वीरमाराम प्रकरण: हनुमान बेनिवाल ने विधानसभा में उठाया मामला

वीरमाराम प्रकरण: हनुमान बेनिवाल ने विधानसभा में उठाया मामला

जवाब में गृहमंत्री बोले होगी निष्पक्ष जांच, 302 भी जोड़ी जाएगी


 दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
जयपुर। बाड़मेर जिले के बाखासर थाना क्षेत्र में हुए वीरमाराम जाट प्रकरण की निष्पक्ष जांच नही होने तथा बार-बार जांच बदलने के साथ आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए निर्दलीय विधायक हनुमान बेनिवाल ने विधानसभा में मामला उठाया। विधायक ने विधानसभा में सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश मे कानून व्यवस्था गड़बड़ हैं विशेष कर जोधपुर संभाग में उन्होने बाखासर थाने दर्ज मामले में कहा कि सरकार ने आरोपियों को बचाने के लिए बार-बार जांच बदली, वहीं 18 महिने बाद वीरमाराम जाट की जोधपुर में मथुरादास माथुर अस्पताल में मौत हो गया। इसके बाद से जाट समाज धारा 302 जोडऩे की मांग कर रहा हैं तथा 23 अक्टूबर को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन भी किया जिसमें भाजपा सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी व पूर्व सांसद हरीश चौधरी सहित जाट समाज सहित अन्य समाजों के प्रमुख लोगों ने वीरमाराम जाट को न्याय दिलाने की मांग की तथा सरकार को 15 नवम्बर तक का अल्टीमेटम भी दिया हैं।



विधायक बेनिवाल द्वारा उठाये गये मुद्दे का जवाब देते हुए गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि  वीरमाराम प्रकरण को लेकर सरकार सजग हैं तथा बार-बार जांच में कई जांच अधिकारियो एफआईआर मे नामजद आरोपितो को आरोपी माना हैं तथा कईयों ने नही माना इससे अब जांच सीआईडी सीबी को सौंपी गई हैं पहले सीआईडी/सीबी के सीआई स्तर के अधिकारी से जांच करवाने की बात सामने आई लेकिन पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी इस प्रकरण की जांच कर चुके हैं ऐसे में अब सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर से जांच करवाई जाएगी अब इस मामले में पीडि़त की मौत हो चुकी हैं तो इसमें धारा 302 जोड़ दी जाएगी तथा निष्पक्ष जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कटारिया ने कहा कि प्रारंभिक जांच में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया जो कि अभी भी जेल में है। कटारिया ने बताया कि एसओजी में मेनपॉवर की कमी के चलते जांच में देरी हुई है।

No comments:

Post a Comment