पंचायती राज

Wednesday, 20 December 2017

39 छात्राओं को साईकिले वितरित

39 छात्राओं को साईकिले वितरित



गिडा। स्थानीय आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिडा में छात्राओं को साईकिले वितरित की गई। बीईईओ लच्छाराम सियाग ने बताया कि विद्यालय मंे कक्षा 9 की 39 छात्राओं को साईकिले वितरित की गई। इस अवसर पर गिडा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में दूर-दराज से आने वाली छात्राओं की सुविधा के लिए सरकार साईकिले दे रही हैं इससे बालिका शिक्षा को बढावा मिलता हैं। गिडा सरपंच पूनमाराम घाट ने कहा कि सरकार की सुविधाओं का फायदा उठावे तथा शिक्षा के प्रति अधिकाधिक ध्यान देवे।

फोटोः.

No comments:

Post a Comment