पंचायती राज

Wednesday, 3 January 2018

बाडमेर-जैसलमेर में मोबाईल कनेक्टीवटी बढाने की मांग को लेकर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने की रेल एवं दूर संचार मंत्री से मुलाकात

बाडमेर-जैसलमेर में मोबाईल कनेक्टीवटी बढाने की मांग को लेकर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने की रेल एवं दूर संचार मंत्री से मुलाकात




बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सेानाराम चौधरी ने बुधवार को मनोज सिन्हा रेल एवं संचार राज्य मन्त्री भारत सरकार से मुलाकात कर बाडमेर-जैसलमेर के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में दूर संचार के संसाधनों के साथ ही तकनीकि एवं प्रशासनीक अधिकारियों के रिक्त पदों की मांग रखते हुए बताया कि अभाव ग्रस्त एवं मरूस्थलीय क्षेत्र मे जनसंख्या का धनत्व कम होने के कारण निर्धारित मानदण्डों में क्षेत्र नहीं आने के कारण यहां मोबाईल एवं नेट की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इधर समस्य कार्य आॅन लाईन होने के कारण लोगों केा अपने निजी कार्यो के साथ ही राजकीय कार्यो सरकारी योनजाओ के कार्यो को आॅन लाईन करने हेतु बहुत ही परेशानी केा सामना करना पडता है। बाडमेर एवं जैसलमेर जिले में कई स्थान एवं ग्राम पंचायतें तो ऐसी है जिनके 50-60 किमी तक कोई दूरसंचार एवं विशेषकर इन्टरनेट की सुविधा नहीं होने से उनकेा अपने कार्य करने में बहुत परेशानी का सामना करना पडता है। आज के इस वैज्ञानिक युग मै भी मेरे संसदीय क्षेत्र के लोग पाषाण युग की जिन्दगी जी रहे है।
सांसद चौधरी ने मांग रखी है कि बाडमेर-जैसलमेर जैसे विषम भौगालिक एवं मरूस्थलीय क्षेत्रों के लिए निर्धारित मांग दण्डों में शिथिलता प्रदान कर सुविधाऐ ंउपलब्ध करवाने हेतु विशेष पैकेज दे ताकि यहा की जनता भी मुख्यधारा से जुड सके। साथ ही इन हार्ड स्टेशनों पर अधिकारियों के 80 प्रतिशत पद रिक्त है उन पदों को भरा जावे ताकि जो संसाधन उपलब्ध है उनका पुरा प्रयेाग कर जनता को बेहतरीन सेवाऐं प्रदान की जा सके।

No comments:

Post a Comment