एसडीएम जाट एपीओं डीओपी में देनी होगी उपस्थिति
कुछ दिन पूर्व सोश्यल मीडिया पर हटाने को लेकर लिखा था जाट ने
दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के दबंग अधिकारी प्रभातीलाल जाट उपखंड अधिकारी टोंक को एपीओ कर दिया। हाल ही में जाट ने टोंक में 100 ट्रक से अधिक का बजरी का स्टोक पकडा था साथ ही देर रात नदी में अवैध खनन कर रहे बजरी माफियाओं के ट्रकों को जब्त करवाया था इससे टोंक के बजरी माफियाओं की दुकानदारी बंद हो गई थी। इसी को लेर एसडीएम ने कुछ दिन पूर्व सोश्यल मीडिया पर भी लिखा था कि सरकार उसे यहां से हटाना चाहती हैं। इससे पूर्व जाट का 9 महिने में ही बालोतरा से राजस्व राज्य मंत्री के दबाव मंे तबादला किया गया था। जनता में लोकप्रिय जनता के अपने शासन का अहसास करवाने वाले दबंग अधिकारी की कार्यशैली से तथाकथित नेताओं की अवैध दुकाने बंद हो रही थी इसी को लेकर जाट को बार-बार तबादलों का सामना करना पड रहा हैं।
No comments:
Post a Comment