पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और
जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
पंचायती राज
▼
Wednesday, 30 May 2018
प्रदेश मे नई व्यवस्था की परिकल्पना ही अभिनव राजस्थान हैंः डॉ. चौधरी
प्रदेश मे नई व्यवस्था की परिकल्पना ही अभिनव राजस्थान हैंः डॉ. चौधरी
बालोतरा।
अभिनव राजस्थान अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ. अशोक चौधरी दो दिवसीय बाडमेर
दौरे पर रहे। डॉ. चौधरी ने पचपदरा, दूदवा, बायतू, बाडमेर, धोरीमन्ना,
गुडामालानी, सिणधरी व बालोतरा मे युवाओ, किसानों व ग्रामीणों से रूबरू होकर
अभिनव हथाई के जरिये लोकनीति के बारे में बताया। डॉ. चौधरी ने कहा कि भारत
के आजाद होने के बाद 26 जनवरी 1950 को देश में जनता का शासन शुरू हो गया,
जो लोकतंत्र की परिभाषा संविधान में दी गई उसको जनता से छुपा दिया। जनता को
सिर्फ वोट देने तक सीमित कर दिया पांच साल में एक दिन लोकतंत्र का उत्सव
मनाया जाता हैं और देश की अनजान जनता अपने अगले पांच साल के लिए वोट डालकर आ
जाती हैं।
डॉ. चौधरी ने कहा कि सिर्फ वोट डालने की परम्पारा को त्यागना
होगा, जनता सवाल करना सीखे, नेताओं को पूछे कि आपकी हमारे लिए क्या योजनाएं
है और कैसे पूरा करंेगे तब जाकर असली लोकतंत्र और असली विकास हमे दिखेगा।
अभिनव राजस्थान में जनता को चुनाव मे लिखित में स्टाम्प पर लिख कर दिया
जाएगा कि अगले पांच साल मे यह काम किया जाएगा, पूर्ण नही हुआ तो सक्षम
न्यायालय में वाद दायर कर सकोगे। उन्होने कहा कि अभिनव राजस्थान पार्टी सता
परिवर्तन करने में विश्वास नही रखती हैं, व्यवस्था परिवर्तन करने को लेकर
चुनाव लडेगे। उन्होने कहा कि छद्म लोकतंत्र से बाहर निकलने के लिए जनता को
जागरूक होना पडेगा। इस दौरान अभिनव मित्र डॉ. भरत सारण, डॉ. महेन्द्र
विश्नोई, डॉ. दिनेश विश्नोई, डॉ. प्रभुआर चौधरी, हंसराज मेघवाल, करनाराम
मांजू, श्रीराम ढाका, कैलाश गर्ग, जीवराज सेंवर, लक्ष्मणराम चौधरी,
विरेन्द्र आसू, वगताराम सउ सहित कई अभिनव मित्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment