दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
बालोतरा। शहर में लगातार हो रही दुपहिया वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस ने विशेष टीमों का गठन कर वाहन चोरों की तलाश शुरू की जिस पर बालोतरा थानाधिकारी बाबूलाल रैगर के नेतृत्व मे टीम ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया जिस पर पूछताछ में 11 मोटरसाईकिल चोरी की वारदात कबूली हैं, वाहन चोरी की निशानदेही पर मोटरसाईकिल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं। थानाधिकारी बाबूलाल रैगर ने बताया कि बालोतरा में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा प्रदत निर्देशों की पालना में थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा गहनता से अनुसंधान करते हुए मुखबीरी तंत्र की सहायता से बालोतरा में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन चोरी की वारदात के बाद उनके आने-जाने वाले रास्तों पर नजर रखी जाकर चालान सुदा पुराने वाहन चोरों पर नजर रखी गई। दौराने तलाश मुखबीर की सूचना पर संदिग्ध रितिक पुत्र रमेश कुमार निवासी शास्त्री कोलोनी, बालोतरा को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो मुलजिम रितिक द्वारा 1 मोटरसाईकिल नीलम सिनेमा के पीछे, बालोतरा से चोरी करना स्वीकार किया तथा उसके एक अन्य साथी हितेश पुत्र किसनाराम निवासी हाडेचा, पुलिस थाना सांचोर द्वारा भी बालोतरा से मोटरसाईकिलें चोरी करना बताया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध हितेश की तलाश जालोर में की जाकर हितेश को उसके गांव हाडेचा से दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो मुलजिम हितेश द्वारा बालोतरा से 6 मोटरसाईकिल एवं सांचोर से 4 मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया। मुलजिम रितिक व हितेष को वाहन चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। मुलजिमान से गहनता पूर्वक पुछताछ करने पर अन्य वाहन चोरी में संलिप्त शक्सान के नाम उजागर होकर वाहन चोरी की वारदातों का खुलाशा होने की सम्भावना है।
मुलजिमान से चोरी की गई मोटरसाईकलों की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं। थानाधिकारी रैगर ने बताया कि विशेष टीम में गोमाराम हैडकानिस्टेबल, कांस्टेबल उदयसिंह, जोगाराम, मेघाराम, अशोक कुमार सारण, भूपेन्द्रसिंह साथ रहे।
No comments:
Post a Comment