Wednesday, 19 January 2022

कार्यकर्ताओं ने मंत्री का 74 वा जन्म दिवस सेवा दिवस के रुप में मनाया,




गुडा़मालानी  वन एवं पर्यावरण मंत्री गुड़ामालानी विधायक हेमाराम जी चौधरी के 74 जन्मदिन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने सेवा दिवस के रूप में मनाया मामाजी गो शाला भीमगढ व पिपराली में गायों को हरा चारा गुल खिलाया हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष भोमाराम सियोल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता खुमाराम बैरड,सरपंच शिवनारायण सियाग,सरपंच गंगाराम माचरा,युवा नेता दिनेश पटेल, केवलचंद जैन,युवा नेता धर्माराम सारण,जीयाराम सियोल, युवा नेता बनाराम सियोल,खेताराम बैरड,नगाराम सियोल, कमलेश बैरड,भियाराम सियोल,सरवन मेघवाल,देवाराम सियाग,हरीश सोनी,अशोक बैरड सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily