पंचायती राज

Friday, 21 January 2022

राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा ने शिक्षा निदेशक को दिया ज्ञापन अनिवार्य विषयों के व्याख्याता पद सृजित करके विभागीय डीपीसी करने की माँग




राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा ने प्रदेश सभाध्यक्ष टोडाराम गोलिया व बीकानेर जिलाध्यक्ष ललित कुमार चौधरी के नेतृत्व में चार सूत्री माँगो को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा के प्रदेश प्रदेश प्रवक्ता बसन्त कुमार जाणी ने बताया कि संगठन की वर्चुअल बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार विभिन्न चार सूत्री माँग पत्र को लेकर संगठन द्वारा शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम निदेशक को ज्ञापन दिया गया। 
बीकानेर जिलाध्यक्ष ललित कुमार चौधरी ने बताया कि निम्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया
जिन वरिष्ठ अध्यापकों ने 03 अगस्त 2021 तक डिग्री पूर्ण कर ली है उन सभी को पदोन्नति में शामिल करते हुए 2021-22 की डीपीसी अतिशीघ्र की जाए। 
सभी नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विधालयों में अनिवार्य विषयों हिंदी, अंग्रेजी के व्याख्याता पदों का सृजन करके ही 2021-22 की डीपीसी की जाए।
वरिष्ठता वर्ष 2011-12 से अंतर मण्डल स्थानांतरण पर वरिष्ठता विलोपन नही की जाए। 
वरिष्ठ अध्यापक सीधी भर्ती 2011 के सामाजिक विज्ञान व गणित के तथा सीधी भर्ती 2016 के कुछ विषयों (सामाजिक, पंजाबी उर्दू) की नियुक्ति अप्रैल-मई 2018 में दे दी गई थी तथा शेष विषयों की नियुक्ति सितंबर 2018 में दी गई थी जिसके कारण एक वेतन वृद्धि, वरिष्ठता आदि का लाभ एक ही भर्ती के वरिष्ठ अध्यापकों के समान नहीं मिल पा रहा है । जिसके संबंध में माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा भी नोशनल लाभ देय के आदेश पारित किये जा चुके है उनको लागू किया जाए ।
ज्ञापन देने वालों में ललित चौधरी जिला अध्यक्ष बीकानेर, गोपीराम भाम्भू जिला कोशाध्यक्ष बीकानेर, टोडा राम गोलिया प्रदेश सभाध्यक्ष रेस्टा, रामलाल मूंड, लालनाथ सिद्ध, रामनारायण कुकणा, राजपाल गोदारा आदि उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment