सिणधरी उपखंड क्षेत्र के भूंका भगतसिंह के महंत निर्मलदास महाराज के जन्मदिन के अवसर पर प्रजापत समाज के द्वारा गौशाला में गायों को महंत के बराबर तोल कर गुड़ खिलाया गया। इस मौके पर महंत निर्मल दास ने कहा कि अपने जन्मदिन पर प्राचीन सभ्यता को निभाते हुए जीव दया परमो धर्म गाय को हिंदू समाज में मां माना गया है उसको गुड देने का बड़ा ही महत्व है एवं पुण्य का फल मिलता है । हिंदू संस्कृति के अनुसार दीप प्रज्वलित कर जन्मदिन मनाना चाहिए एवं दान पुण्य करना चाहिए।इस अवसर पर शंकरराम,आसुराम,वागाराम,भेरारा म, पन्नाराम,भंवराराम, डूंगरराम तरड़ सहित अन्य लोगों ने गायों को गुड़ खिलाया। एवं सभी लोगों ने गायों को गुड़ खिलाकर महंत के दीर्घायु की कामना की।
No comments:
Post a Comment