( माणकमल भंडारी )
भीनमाल ।
स्थानीय जी. के. गोवाणी राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपककुमार देवासी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बालिकाओं के छात्रावास निर्माण हेतु भूमि का आवंटन का प्रस्ताव लिया गया है, जो गलत है और यह दानदाता परिवार का अपमान है। जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय में, महाविद्यालय भूमि पर महाविद्यालय के दानदाता गोवाणी परिवार द्वारा वर्तमान समय में पुनर्निर्माण कर आधुनिक महाविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है । साथ में खेल ग्राउंड व ऑडिटोरियम का निर्माण भी होना है। भविष्य में भी महाविद्यालय के पीजी संकाय के बढ़ने व शैक्षणिक गतिविधियो हेतु भवन निर्माण किया जाएगा । गोवाणी परिवार द्वारा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से महाविद्यालय भवन का निर्माण करवाया गया था, परन्तु अब उनके सपनों पर पानी फेरने जैसी कार्यवाही कर इस तरह हठधर्मिता से आवंटन किया जाना दानदाता परिवार का अपमान है। छात्र संघ उपाध्यक्ष हरचंदराम चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय चारदीवारी के अंतर्गत नगर पालिका की जमीन पर महाविद्यालय का वर्षों से कब्जा है । जिसको लेकर वर्षों से म्यूटेशन भरने को लेकर महाविद्यालय द्वारा विभाग को कई बार पत्र व्यवहार द्वारा सूचित किया। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता से अभी तक म्यूटेशन भरने की कार्रवाई नहीं हो पाई। इस तरह जबरदस्ती भूमि का आवंटन गलत है, जिसको लेकर छात्र शक्ति आक्रोशित हैं। छात्र संघ महासचिव भाविन कुमार व्यास ने बताया कि महाविद्यालय भूमि का उपयोग महाविद्यालय के लिए किया जाना है । सरकार उच्च शिक्षा के दावे कर रही है, लेकिन जिस भामाशाह ने शहर में उच्च शिक्षा के सपने को लेकर साकार करने के उद्देश्य से भूमि दी तथा भवन बनाया और उसका पुनर्निर्माण भामाशाह परिवार द्वारा किया जा रहा है । इस तरह हठधर्मिता पूर्वक भूमि का आवंटन कर प्रशासन भामाशाह परिवार का अपमान कर रही है । समय रहते अगर आवंटन रद्द नहीं किया गया तो छात्र शक्ति उग्र आंदोलन पर उतार होगी । साथ ही छात्रसंघ पदाधिकारियों का सभी जनप्रतिनिधियों व समाज के जागरूक नागरिकों से आव्हान है कि प्रशासन पर दबाव बनाकर भूमि का आवंटन रद्द करवाए। जिससे भविष्य में उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को कोई कठिनाई नहीं आये एवं उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को प्रोत्साहन मिल सके ।
नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेज कर अवगत कराया है कि स्थानीय जी के गोवाणी राजकीय महाविद्यालय परिसर में बालिक छात्रावास हेतु भूमि आवंटन गलत कार्य है । इससे छात्राओं की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती हैं । क्षेत्र में इस कार्य से गलत संदेश जायेगा तथा शिक्षा प्रेमियों को भी निराशा होगी । श्री भंडारी ने ज्ञापन में सुझाव दिया है कि बालिकाओं के छात्रावास हेतु शहर से दूर नहीं बल्कि शहर के मध्य ही भूमि का आवंटन किया जावे ताकि छात्राओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके ।
No comments:
Post a Comment