Thursday, 20 January 2022

एसडीएम-प्रधान कन्ट्रोवर्सी, कार्मिक विभाग ने कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट

दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क

बालोतरा। प्रशासन गांवों के शिविर के दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी व पाटोदी प्रधान के बीच कन्ट्रोवर्सी मामले मे कार्मिक विभाग राजस्थान ने बाड़मेर जिला कलेक्टर से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी हैं। प्रशासन गांवों के शिविर के दौरान पाटोदी प्रधान ममता प्रजापत ने बालोतरा एसडीएम नरेश सोनी पर अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाये थे और जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर व कार्मिक विभाग जयपुर मे की गई थी।

प्रधान की शिकायत पर कार्मिक विभाग ने बाड़मेर जिला कलेक्टर को मूल शिकायत प्रेषित कर तथ्यात्क रिपोर्ट मांगी हैं।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily