पाटोदी: कोविड-स्वास्थ्य सहायकों को नियमित करने की मांग को लेकर राजस्थान सहायक एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश भर में कार्यरत कोविड स्वास्थ्य सहायक आज से प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखने का अभियान शुरू करेंगे पाटोदी राजस्थान कोविड स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के पाटोदी अध्यक्ष घमडाराम गोदारा पतासर ने बताया कि सरकार हाल ही में संविदा कर्मियों को केडर बनाकर नियमित कर रही है उसी प्रकार पिछले 1साल से कार्यरत संविदा कोविड सहायकों को भी संविदा कैडर में शामिल कर नियमित करने की मांग की जा रही है साथ ही कोविड स्वास्थ्य सहायक सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार 26000 हजार 500 रुपए प्रतिमाह वेतन देने की भी सरकार से मांग हैइसको लेकर प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखकर भेजे जाएंगे जिससे पहले कोविड-सहायको ने पिछले दिनों काली पट्टी बांधकर विरोध जताया कोविड-स्वास्थ्य सहायक घमडाराम गोदारा पतासर ने बताया कि यदि सरकार ने पोस्टकार्ड अभियान के बाद भी उनकी मांग नहीं मानी तो कार्य बहिष्कार कर विधानसभा का घेराव किया जाएगा एसोसिएशन द्वारा पाटोदी मुख्यालय पर पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया इसमें अध्यक्ष घमडाराम गोदारा पतासर उपाध्यक्ष गुणेशाराम जगमाल गोदारा रमेश कुमार हरिसिंह शिवलाल अयुब टावरी धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे
पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
खेतलाजी प्रतिष्ठा कार्यक्रम जसोलधाम गूंज उठा मन्त्रो से दिव्य पंचायत न्यूज़ बालोतरा- जसोल धाम में नवनिर्मित श्री खेतलाजी की प्राण-प्रतिष्ठा ...
No comments:
Post a Comment