रामसर 21 जनवरी। रामसर नगर में वसीमालाणी रत्नशिरोमणि ब्रह्मसर तीर्थाेद्वारक आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीश्वरजी म.सा. व मुनि नयज्ञसागरजी म.सा. का रामसर पहंुचने पर शोभायात्रा के साथ रामसर में भव्य नगर प्रवेश सम्पन्न हुआ, नगर प्रवेश की शोभायात्रा स्टेशन रोड़ रासमर से प्रातः 10.00 बजे प्रारम्भ हुई। जैन श्री संघ रामसर के मोहनलाल मालू सांचौर ने बताया कि आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीश्वरजी म.सा. के आचार्य पदारोहण के प्रथम बार रामसर नगर में पधारने पर शोभायात्रा के साथ भव्य नगर प्रवेश हुआ। मालू ने बताया कि आचार्यश्री राणीगांव नगर में श्री सुमतिनाथ जिनालय की ऐतिहासिक प्रतिष्ठा सम्पन्न करवाकर हमारे संघ की विनती स्वीकार कर राणीगांव से विहार कर रामसर पहुँचे, आचार्यश्री मनोज्ञसूरिश्वरजी म.सा. आचार्य पदवी से अलंकृत होने के बाद रामसर नगर में प्रथम बार पधारने पर सामैया के साथ स्वागत किया। नगर प्रवेश की शोभायात्रा में सभी पुरुष चुंदरी साफा एवं सफेद वस्त्र एवं बहने अपने-अपने मण्डल के परिधान में कलश सिर के धारण किए हुए शोभा बढ़ा रहे थे। नगर प्रवेश की शोभायात्रा में सबसे आगे मंगल ध्वनियों का वादन करते बैण्ड वादक, ढोल-ढमाको के साथ आचार्यश्री के पीछे-पीछे चलते गुरू महिमा का गुणगान करते हुए, जिनशासन की जय-जयकार करते हुए भक्तजन, श्रावक-श्राविकाए, बैंड की धुन एवं ढ़ोल की थाप पर गुरूभक्त युवा वर्ग जगह-जगह पर झूम रहे थे। प्रवेश के दौरान आचार्यश्री की नगर प्रवेश की शोभायात्रा का जगह-जगह पर गहुल्ली वह तोरण द्वार व फूलों से स्वागत किया गया। जैन श्री संघ रामसर, अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद केयुप बाड़मेर, श्री सुमतिनाथ महिला व युवा मण्डल रामसर व सहित कई मंडलों एवं सैकडों की संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने शोभायात्रा में पधारकर जिन शासन की शोभा बढ़ाई। नगर प्रवेश को लेकर रामसर के नगरवासियों में अपने गुरू के प्रति जबरदस्त उत्साह का माहौल नजर आ रहा था। रामसर नगर का दृश्य अद्भूत नजर आ रहा था। सम्पूर्ण नगर में तोरणद्वार, र्होडिंग, बैनरों से सजा हुआ नजर आ रहा था। जैन श्री संघ रामसर के उपाध्यक्ष मोतीलाल मालू रामसऱ ने बताया कि नगर प्रवेश की शोभायात्रा स्टेशन रोड़ से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई कार्यक्रम स्थल जैन धर्मशाला रामसर में पहुंची। जहां पर गुरूदेव का सामैया के साथ स्वागत किया गया। नगर प्रवेश की शोभायात्रा जैन धर्मशाला पहुचने के बाद धर्मसभा, गुरुवंदन एवं मंगलाचरण से प्रारंभ हुई। धर्मसभा में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया और कई वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए स्वागत किया। नगर पर प्रवेश के उपलक्ष में पोकराणी छाजेड़ परिवार रामसर की और से नाश्ता व गौतम प्रसादी का आयोजन किया गया ओर लाभार्थी परिवार व अतिथियों का जैन श्री संघ रामसर द्वारा अभिनन्दन किया गया। आचार्य श्री ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैन श्री संघ रामसर स्नेह कई वर्षो से बना हुआ है जो कि हर कार्यक्रम में जैन श्री संघ रामसर उपस्थिति रही है। नगर प्रवेश में बाड़मेर, सियाणी, राणीगांव, विशाला, हरसाणी, धोरीमना, गागरिया, जोधपुर, चाड़ार, जसाई, जोधपुर, बालोतरा, चौहटन सहित कई आस पास के गांवों गुरूभक्त पधारे। इस प्रवेश के समारोह में रामसर प्रधान लाखाराम, ब्रह्मसर ट्रस्ट अध्यक्ष दानमल डूंगरवाल, नाकोड़ा ट्रस्टी व ब्रह्मसर ट्रस्ट महामंत्री ज्ञानीराम मालू, कुशल वाटिका कोषाध्क्ष व ब्रह्मसर ट्रस्टी बाबूलाल टी बोथरा, जैन श्री संघ चौहटन अध्यक्ष हीरालाल धारीवाल, जैन श्री संघ राणीगांव अध्यक्ष रतनलाल बोहरा, संयोजक राणीगांव मांगीलाल भंसाली, कुशल वाटिका व ब्रह्मसर ट्रस्टी सम्पतराज धारीवाल सनावड़ा, छगनलाल घीया, रमेश सर्राफ, ब्रह्मसर ट्रस्टी ओमप्रकाश संखलेचा, समाजसेवी जोगेन्द्रसिंह़, तेजमालसिंह, सवाईसिंह, श्यामसिंह, बख्तावरसिंह राजपुरोहित, रमेश छाजेड़, ओमप्रकाश मालू, अमृतलाल पारख, मदनलाल मालू चौहटन, गौतमचन्द मालू, केवलचन्द मालू, बंशीधर छाजेड़, चम्पालाल घीया, अशोक छाजेड़, मेवीलाल डूंगरवाल, बाबूलाल मालू, रतनलाल छाजेड़, कैलाश हालावाला, गौतमचन्द बोथरा, केवलचन्द भंसाली, सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन मोतीलाल मालू ने किया।
पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Friday, 21 January 2022
आचार्य मनोज्ञसूरीश्वरजी का शोभायात्रा के साथ रामसर में हुआ भव्य नगर प्रवेश आचार्य बनने के बाद प्रथम बार रामसर पधारने पर उत्साह से हुआ स्वागत
रामसर 21 जनवरी। रामसर नगर में वसीमालाणी रत्नशिरोमणि ब्रह्मसर तीर्थाेद्वारक आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीश्वरजी म.सा. व मुनि नयज्ञसागरजी म.सा. का रामसर पहंुचने पर शोभायात्रा के साथ रामसर में भव्य नगर प्रवेश सम्पन्न हुआ, नगर प्रवेश की शोभायात्रा स्टेशन रोड़ रासमर से प्रातः 10.00 बजे प्रारम्भ हुई। जैन श्री संघ रामसर के मोहनलाल मालू सांचौर ने बताया कि आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीश्वरजी म.सा. के आचार्य पदारोहण के प्रथम बार रामसर नगर में पधारने पर शोभायात्रा के साथ भव्य नगर प्रवेश हुआ। मालू ने बताया कि आचार्यश्री राणीगांव नगर में श्री सुमतिनाथ जिनालय की ऐतिहासिक प्रतिष्ठा सम्पन्न करवाकर हमारे संघ की विनती स्वीकार कर राणीगांव से विहार कर रामसर पहुँचे, आचार्यश्री मनोज्ञसूरिश्वरजी म.सा. आचार्य पदवी से अलंकृत होने के बाद रामसर नगर में प्रथम बार पधारने पर सामैया के साथ स्वागत किया। नगर प्रवेश की शोभायात्रा में सभी पुरुष चुंदरी साफा एवं सफेद वस्त्र एवं बहने अपने-अपने मण्डल के परिधान में कलश सिर के धारण किए हुए शोभा बढ़ा रहे थे। नगर प्रवेश की शोभायात्रा में सबसे आगे मंगल ध्वनियों का वादन करते बैण्ड वादक, ढोल-ढमाको के साथ आचार्यश्री के पीछे-पीछे चलते गुरू महिमा का गुणगान करते हुए, जिनशासन की जय-जयकार करते हुए भक्तजन, श्रावक-श्राविकाए, बैंड की धुन एवं ढ़ोल की थाप पर गुरूभक्त युवा वर्ग जगह-जगह पर झूम रहे थे। प्रवेश के दौरान आचार्यश्री की नगर प्रवेश की शोभायात्रा का जगह-जगह पर गहुल्ली वह तोरण द्वार व फूलों से स्वागत किया गया। जैन श्री संघ रामसर, अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद केयुप बाड़मेर, श्री सुमतिनाथ महिला व युवा मण्डल रामसर व सहित कई मंडलों एवं सैकडों की संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने शोभायात्रा में पधारकर जिन शासन की शोभा बढ़ाई। नगर प्रवेश को लेकर रामसर के नगरवासियों में अपने गुरू के प्रति जबरदस्त उत्साह का माहौल नजर आ रहा था। रामसर नगर का दृश्य अद्भूत नजर आ रहा था। सम्पूर्ण नगर में तोरणद्वार, र्होडिंग, बैनरों से सजा हुआ नजर आ रहा था। जैन श्री संघ रामसर के उपाध्यक्ष मोतीलाल मालू रामसऱ ने बताया कि नगर प्रवेश की शोभायात्रा स्टेशन रोड़ से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई कार्यक्रम स्थल जैन धर्मशाला रामसर में पहुंची। जहां पर गुरूदेव का सामैया के साथ स्वागत किया गया। नगर प्रवेश की शोभायात्रा जैन धर्मशाला पहुचने के बाद धर्मसभा, गुरुवंदन एवं मंगलाचरण से प्रारंभ हुई। धर्मसभा में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया और कई वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए स्वागत किया। नगर पर प्रवेश के उपलक्ष में पोकराणी छाजेड़ परिवार रामसर की और से नाश्ता व गौतम प्रसादी का आयोजन किया गया ओर लाभार्थी परिवार व अतिथियों का जैन श्री संघ रामसर द्वारा अभिनन्दन किया गया। आचार्य श्री ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैन श्री संघ रामसर स्नेह कई वर्षो से बना हुआ है जो कि हर कार्यक्रम में जैन श्री संघ रामसर उपस्थिति रही है। नगर प्रवेश में बाड़मेर, सियाणी, राणीगांव, विशाला, हरसाणी, धोरीमना, गागरिया, जोधपुर, चाड़ार, जसाई, जोधपुर, बालोतरा, चौहटन सहित कई आस पास के गांवों गुरूभक्त पधारे। इस प्रवेश के समारोह में रामसर प्रधान लाखाराम, ब्रह्मसर ट्रस्ट अध्यक्ष दानमल डूंगरवाल, नाकोड़ा ट्रस्टी व ब्रह्मसर ट्रस्ट महामंत्री ज्ञानीराम मालू, कुशल वाटिका कोषाध्क्ष व ब्रह्मसर ट्रस्टी बाबूलाल टी बोथरा, जैन श्री संघ चौहटन अध्यक्ष हीरालाल धारीवाल, जैन श्री संघ राणीगांव अध्यक्ष रतनलाल बोहरा, संयोजक राणीगांव मांगीलाल भंसाली, कुशल वाटिका व ब्रह्मसर ट्रस्टी सम्पतराज धारीवाल सनावड़ा, छगनलाल घीया, रमेश सर्राफ, ब्रह्मसर ट्रस्टी ओमप्रकाश संखलेचा, समाजसेवी जोगेन्द्रसिंह़, तेजमालसिंह, सवाईसिंह, श्यामसिंह, बख्तावरसिंह राजपुरोहित, रमेश छाजेड़, ओमप्रकाश मालू, अमृतलाल पारख, मदनलाल मालू चौहटन, गौतमचन्द मालू, केवलचन्द मालू, बंशीधर छाजेड़, चम्पालाल घीया, अशोक छाजेड़, मेवीलाल डूंगरवाल, बाबूलाल मालू, रतनलाल छाजेड़, कैलाश हालावाला, गौतमचन्द बोथरा, केवलचन्द भंसाली, सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन मोतीलाल मालू ने किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
खेतलाजी प्रतिष्ठा कार्यक्रम जसोलधाम गूंज उठा मन्त्रो से दिव्य पंचायत न्यूज़ बालोतरा- जसोल धाम में नवनिर्मित श्री खेतलाजी की प्राण-प्रतिष्ठा ...
No comments:
Post a Comment