- बालोतरा नगर परिषद का 142.51 करोड़ का बजट
- बजट में शहर के सौंदर्य और विकास पर जोर
- दिव्य पंचायत /बंशीलाल चौधरी
- 9166522591
- बालोतरा। विपक्ष के पार्षदों के हंगामें के बीच बालोतरा नगर परिषद का वर्ष 2022-23 का 142.51 करोड़ का बजट पेश किया गया। नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन की अध्यक्षता मं आयोजित बजट बैठक में आयुक्त शिवपालसिंह ने बजट पढऩा शुरू किया तो विपक्ष के पार्षदों ने जोरदार हंगामा कर दिया। पार्षद नरसिंह प्रजापत वैल में आ गये और पिछले 14 माह से नगर परिषद की कोई बैठक नही होने को विरोध जाहिर किया। पार्षद प्रमीला खत्री ने भी समय पर बैठक नही होने से बालोतरा शहर के विकास को अवरूद्ध करने का आरोप लगाया। काफी देर चले विरोध-प्रतिरोध के बीच आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित ने वर्ष 2022-23 का 142.51 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया। यह बजट नगर परिषद की आय की तुलना में करीबन 9.83 करोड़ घाटे का बजट पेश किया। बजट में नगर परिषद की अनुमानित 13065.07 लाख की आय प्रस्तावित हैं वहीं 14048.41 लाख का खर्च माना गया हैं।
- नगर परिषद की आय बढ़ाने को लेकर की जायेगी निलामी
- नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित ने बजट में बताया कि नगर परिषद की आय बढ़ाने को लेकर नगर परिषद की भूमि को निलामी, अवाप्त भूमि का आवासीय/व्यावसायिक भूखंड आवंटन के साथ अधिकाधिक भूमि नियमन कर आय को बढाया जायेगा।
- हुडको व रूफडिको से बनेगी सड़के
- नगर परिषद क्षेत्र में सड़को के मरम्मतीकरण के लिए हुडको/रूफडिको से ऋण का प्रावधान किया गया हैं। यहां से मिलने वाले ऋण से शहर की सड़को का मरम्मतीकरण किया जायेगा।
- छोटा फायर वाहन की होगी खरीददारी
- नगर परिषद की बैठक में शहर की संकरी गलियों में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए छोटा फायर वाहन खरीदने तथा फायर भवन निर्माण करने का प्रावधान किया गया हैं। जिससे बालोतरा शहर वासियों को सुविधाओं में इजाफा होगा।
- सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का रहेगा प्रयास
- बजट मे शहर की सफाई व्यवस्था और और शहर के बढ़ते विस्तार को लेकर सुविधाओं में इजाफा करने को लेकर कार्यालय उपयोग के लिए टाटा सफारी गाड़ी क्रय करने, कचरा परिवहन करने के लिए दो डम्फर/टाटा 407 व दो ट्रेक्टर मय ट्रोली खरीदने का प्रावधान बजट में किया हैं। साथ ही सीवरेज रखरखाव के लिए 1 सीवर जेटिंग मशीन खरीदने का प्रस्ताव रखा गया।
- गंदे नाले पर बनेगा फ्लड चैनल
- नगर परिषद में शहर के सौन्दर्यकरण को लेकर नया बस स्टैंड के पास गंदे नाले पर फ्लड चैनल बनाने का प्रावधान किया गया हैं। नया बस स्टैंड क्षेत्र में गंदे नाले पर फ्लड चैनल बनने से शहर के सौंदर्य में चार चांद लग जायेंगे, आस-पास के लोगो को गंदगी से राहत मिलेगी साथ ही फ्लड चैनल एक वॉकिंग ट्रेक के रूप में विकसित होने से शहरवासियों को इसका दोहरा लाभ मिलेगा।
- मेगा हाइ-वे से हरिदास सर्किल तक बनेगा गौरव पथ
- नगर परिषद के वर्ष 2022-23 के बजट में मेगा हा-इवे से संत हरिदास सर्किल तक गौरव पथ बनाने के साथ, छत्रियों को मोर्चा स्थित वृंदावन पार्क के पीछे लिंग सड़क बनाने, पुरानी सब्जी मंडी का विकास, ज्योति बा फूले स्टेडियम का विकास करवाने का प्रावधान बजट में किया गया हैं।
- शहर में सेल्फी प्वाईंट
- नगर परिषद के बजट में शहर के युवाओं को आकर्षित करने के लिए पार्कों का विकास और उनका सौंन्दर्यकरण के साथ बच्चों के लिए झूले और फव्वारे लगाने के साथ शहर में दो जगहों पर सेल्फी प्वाईंट बनाये जायेंगे जिससे लोग बालोतरा शहर के प्रति आकर्षित हो सकेंगे, इसके अलावा सड़को के पास डिवाईडर, फुटपाथ बनाने के कार्य प्रमुखता से होंगे।
- शहर में कैमरे लगाने का बजट में प्रावधान
- बढ़ते बालोतरा शहर को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने का प्रावधान भी बजट में रखा गया। सीसीटीवी कैमरे लगने से शहर के प्रमुख स्थानों और बाजार की सुरक्षा बढ़ जायेगी।
- केन्द्रीय विद्यालय के लिए जमीन आवंटन का प्रस्ताव रखा
- बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष मेहबूब खां सिंधी ने बालोतरा शहर के लिए स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव रखा जिस पर प्रस्ताव को कार्यवाही मे लिया गया। नेता प्रतिपक्ष ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में हुए काम को लेकर नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिंह सहित सभी कार्मिकों का आभार जताया।
- अवैध पाईपलाईनों से पहुंच रहा नगर परिषद को नुकसान
- बजट पर चर्चा के दौरान लूणी नदी से बालोतरा शहर में आ रही अवैध पाईप लाईनों का मुद्दा छाया रहा। पार्षद ममता ने अवैध पाईप लाईनों का मुद्दा उठाते हुए सदन को बताया कि अवैध पानी की पाईपलाईनों से बायपास सड़क को आये दिन तोड़ा जा रहा हैं, पाईपे लिकेज होने से नगर परिषद की सड़कों को नुकसान पहुंच रहा हैं साथ शहर वासियों को परेशान होना पड़ रहा हैं। पार्षद ममता द्वारा उठाये गये मुद्दे को सभी पार्षदों ने समर्थन देते हुए अवैध पाईप लाईनों को हटाने की बात सदन में रखी।
- बेसहारा पशुओं का मुद्दा भी उठा
- बैठक में पार्षद हीरालाल ने शहर में बेसहारा घूम रहे मवेशियों को मुद्दा जोर-शोर से उठाते हुए बताया कि आये दिन शहर में बेसहारा मवेशी आमजन को चोटिल कर रहे हैं, कई बार जान भी ले चुके है लेकिन नगर परिषद को सुध नही ले रही हैं। जिस पर आयुक्त ने 100 पशु पकडऩे की बात कही लेकिन पार्षद स्थाई समाधान पर अड़े रहे, जिस पर सभापति सुमित्रा जैन ने नये सिरे से टैंडर लगवा कर बेसहारा मवेशियों को पकडऩे की बात कही।
- नगर परिषद की भूमि पर अवैध कब्जे और पट्टे भी बन गये: पार्षद
- बजट बैठक में पार्षद नरसिंग प्रजापत ने कहा कि नगर परिषद की बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जे हो गये और जिसका नगर परिषद पट्टे भी जारी कर रही हैं, पूर्व में नगर परिषद जिन भूखंडो से कब्जे हटा कर अपने बोर्ड लगाये उन पर लोगो ने कब्जे कर दिये, नगर परिषद से रिकॉर्ड तक गायब हो रहे हैं, उन्होने आरोप लगाया कि नगर परिषद के अधिकारी पार्षदों की सुनते तक नही हैं, पार्षद अपने वार्ड में खराब बल्ब तक नही बदलवा पा रहे हैं।
- काम नही करने वाले ठेकेदारों को करे ब्लैक लिस्टेड
- बजट बैठक में पार्षद लालाराम ने लापरवाह ठेकेदारों पर कार्रवाई कर ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की। लालाराम ने आरोप लगाया कि वार्डों में विकास कार्यों का टेंडर लगाकर ठेकेदार काम नही कर रहे हैं, जिससे शहर की जनता को परेशान होना पड़ रहा हैं, पार्षद ने ठेकदार हनुमानदास बोहरा को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग रखी।
- काम नही करने वाले सफाई कार्मिको को बर्खास्त करे
- पार्षद सम्पत्त धरी ने बोर्ड बैठक में मुद्दा उठाया कि सफाई कर्मी के नाम पर भर्ती कार्मिक सफाई का काम नही कर दूसरी जगहों पर जाकर प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे हैं, ऐसे कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। ऐेसे लोग वेतन को सफाई कर्मी के नाम का उठाते हैं लेकिन काम नही करते हैं, जिसका खामियाजा वास्तिविक सफाईकार्मिकों को दोनो ओर से उठाना पड़ता हैं। छोटी सी खामी के लिए सफाई करने वाले कार्मिको को नोटिस मिल जाता हैं लेकिन हाथ में कभी झाडू नही पकडऩे वाले लोग असली सफाई कार्मिकों का हक मार रहे हैं, ऐसे कार्मिकों को बर्खास्त करना चाहिए। पार्षद सम्पत धरी के उठाये मुद्दे का पार्षद पुष्पराज चौपड़ा, प्रमीला खत्री, नरसिंग प्रजापत, चन्द्रा बालड़ ने समर्थन किया।
- पार्षदों के नाम का बोर्ड नही लगने का दर्द भी छलका
- बजट बैठक के दौरान मनोनित पार्षदों ने अपने निवास के पास नाम का बोर्ड नही लगने का दर्द भी बताया। पार्षदों ने मुद्दा उठाया कि कई पार्षदों के नाम के दो से तीन साईन बोर्ड लग गये लेकिन हमारे नाम का एक भी बोर्ड क्यों नही लगाया जा रहा हैं, उन्होने बोर्ड लगाने में भेदभाव का आरोप लगाया, पार्षदों के इस मुद्दे पर सदन हंसी फूट पड़ी। इस पर आयुक्त ने जल्द बोर्ड लगाने की बात कही।
- नगर परिषद में नई जेसीबी खरीदने की मांग
- पार्षद दाखू देवी ने नगर परिषद में नई जेसीबी खरीदने की मांग रखी गई, पार्षद ने बैठक में बताया कि शहर के बढ़ते विस्तार और विकास सहित अन्य कार्यो में जेसीबी अति आवश्यक हैं ऐसे में नई जेसीबी मशीन खरीदी जाये।
- शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग
पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
पंचायती राज
▼
No comments:
Post a Comment