पंचायती राज

Friday, 13 May 2022

हरीश चौधरी ने उदयपुर में काटा केक, मनाया 52 वां बर्थडे

कांग्रेस के पंजाब प्रभारी एवं बायतु के विधायक हरिश चौधरी आज अपना 52 वा जन्म दिवस मना रहे हैं जन्म दिवस के अवसर पर उन्होंने उदयपुर में ही केक काटकर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया ।
हरीश चौधरी उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में भाग ले रहे हैं जिसके चलते अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं आ पाए आज सवेरे नव संकल्प शिविर में ही शुभचिंतक और कार्यकर्ता केक लेकर पहुंच गए और अपने नेता हरीश चौधरी से केक काटने का आग्रह किया।
 जिस पर हरीश चौधरी ने नव संकल्प शिविर में केक काट कर अपना 52 वा जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चेतन मेघवाल ने हरीश चौधरी को जन्मदिन की बधाई दी इस अवसर पर कई  यूथ लीडर्स मौजूद मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment