Tuesday, 10 May 2022

झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक,अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक फतेहगढ़ उपखंड के कई गांव झोलाछाप डॉक्टरों की चपेट में,स्वास्थ्य विभाग मौन में

 झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक,अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक


फतेहगढ़ उपखंड के कई गांव झोलाछाप डॉक्टरों की चपेट में,स्वास्थ्य विभाग मौन में

भादरसिंह राजपुरोहित

फतेहगढ़.फतेहगढ़ उपखण्ड में स्वास्थ विभाग के अधिकारी इतने मस्त है जिसका अंदाज भी आप नहीं लगा सकते ये लापरवाह अधिकारी ऐयर कंडिशनर में बैठकर सिर्फ खाना पूर्ति करते है। इनसे संक्षण प्राप्त झोलाछाप डॉक्टर अवैध रूप से मौत का क्लीनिक दंबगई से चला रहे है। झोला छाप डॉक्टरो  का आतंक इतना बढ़ गया है कि जिस तरफ नजर डाले झोला छाप डॉक्टर ही नजर आते है। झोला छाप डॉक्टरों के इंजेक्शन लगाने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

आलम यह है कि एक एक गांव मै चार-चार झोलाछाप डॉक्टर की दुकानें चल रही हैं। बिना किसी डिग्री के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े हर मर्ज का इलाज इनके यहां होता है। अगर मरीज थोड़ा ठीक भी है और इनके इलाज अगर वो बीमार पड़ जाए तो इससे इनको कोई परवाह नहीं है।
इन झोलाछाप डॉक्टरों का लक्ष्य सिर्फ चंद पैसे कमाना ही होता है। यही वजह है कि आए दिन गरीब तबके के लोग इन डॉक्टरों के शिकार हो जाते हैं। जिससे वे अपनी जान तक गंवा बैठते हैं। इसके बावजूद भी ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते।

झोलाछाप डॉक्टरों मै स्वास्थ्य विभाग का भी नहीं रहा कोई खौफ

फतेहगढ़ उपखण्ड के आसपास के गांवों में  सैकड़ों की संख्या में झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक चला रहे हैं। उन्हें पता है कि विभाग कभी छापेमारी करने नहीं आएगा चूंकि विभागीय अधिकारियों के साथ उनकी सांठ-गांठ रहती है। किसी शिकायत पर अगर छापेमारी हो भी जाती है तो इसकी जानकारी इन्हें पहले ही मिल जाती है। अवैध क्लीनिकों के अलावा अवैध मेडिकल स्टोर भी सैकड़ों की संख्या में चल रहे हैं। यही नहीं इन मेडिकल स्टोर पर उन दवाइयों को भी आसानी से लिया जा सकता है जिन पर बैन है।

भाडली गांव में 20 साल से झोलाछाप डॉक्टर

फतेहगढ़ उपखण्ड के भाडली गांव में पिछले 20 सालों से टीकमसिंह नाम का शख्स जो झोलाछाप डॉक्टर के रुप में कार्य रहा है ग्रामीणों ने दिव्य पंचायत की टीम को कहा कि लगातार इस झोलाछाप डॉक्टर का आंतक है लोगो से चांदी कूटने एवं उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने में कोई कसर नही छोड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily