पंचायती राज

Tuesday, 10 May 2022

प्रेम प्रसंग के चलते ससुराल व पीहर से जेवरात चोरी कर भागी बेटी के खिलाफ पिता ने करवाया मामला दर्ज

प्रेम प्रसंग  के चलते ससुराल व पीहर से जेवरात चोरी कर भागी बेटी के खिलाफ पिता ने करवाया मामला दर्ज

 बालोतरा

ससुराल व पीहर से सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हुई विवाहिता के खिलाफ पिता ने चोरी का मामला दर्ज करवाया है। वहीं विवाहिता के पति ने कल्याणपुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा रखा है। वहीं डीएसपी के निर्देश पर पचपदरा पुलिस    ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।


पुलिस के अनुसार राजपुरा थोब निवासी भूरसिंह पुत्र तेजसिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री रसाल कंवर का विवाह सुरेंद्रसिंह पुत्र हनुमानसिंह निवासी घन्टियाला के साथ 8 मई 2014 को हुआ था। इसके बाद वह अपने ससुराल व बाद में गुजरात चली गई। 1 अप्रेल 2022 को रसाल कंवर अपने ननिहाल उमरलाई चली गई। जहाँ से 5 अप्रेल को वह जसोल माजीसा मंदिर का कहकर घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी, कुछ दिन तक उसका पता नहीं चला तो उसके पति सुरेंद्रसिंह ने कल्याणपुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया। इसके बाद उसकी पुत्री के ससुर हनुमानसिंह का फोन आया कि उसके घर से सोने-चांदी के जेवर गायब है। इस पर उसने खुद के घर में पता किया तो यहाँ से भी सोने-चांदी के जेवरात गायब मिले। हाल ही में उसके आडियो-वीडियो सोश्यल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे पता चला कि उनकी बेटी मोतीसिंह पुत्र केसरसिंह निवासी डेडवा सांचौर के साथ प्रेम प्रसंग/ अवैध सम्बन्धों के चलते उसके साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से सोने-चांदी के जेवरात चुराकर भाग गई। अब सोश्यल मीडिया पर उसके व ससुराल पक्ष पर अनर्गल आरोप लगाकर शान्ति भंग करने व बदनाम करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

No comments:

Post a Comment