महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार से सम्मानित रितिका सिसोदिया का सम्मान किया गया। महावीर इंटरनेशनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रितिका सिसोदिया ने बताया कि मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी विद्यालय बालोतरा में सीनियर सेकेंडरी वाणिज्य वर्ग में उच्च अंक प्राप्त करने पर उस को राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं बालिका को स्कूटी एवं ₹100000 प्रदान किए गए। माता पिता गुरु जनों का विशेष मार्गदर्शन रहा।
महावीर इंटरनेशनल के अंतर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने प्रतिभावान बालिका को बधाई देते हुए, भविष्य में उच्च शिक्षण के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने का मंगल भावना व्यक्त की। नगर परिषद के पूर्व सभापति पारसमल भंडारी ने उक्त सम्मान के लिए बालोतरा के लिए गौरवशाली कार्य बताया। बालोतरा केंद्र अध्यक्ष जवेरी लाल मेहता ने कहा कि ऐसी बालिकाएं जो अपनी उच्च शिक्षा से अपने परिवार के साथ ही क्षेत्र का नाम आगे बढ़ा रही है उस पर हमें गर्व है ।
शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर ,बालिका रितिका सिसोदिया एवं साथ ही उनके पिता श्री महेंद्र कुमार सिसोदिया बांसवाला एवं उनकी मातुश्री श्रीमती जसोदा देवी का सम्मान किया गया । इस अवसर पर केंद्र उपाध्यक्ष गौतम दांती, महावीर बोकड़िया, रमेश एच गोलेछा, प्रताप भाई सहित सिसोदिया परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment