बाड़मेर के बालोतरा में देर रात डीएसपी ने कार्रवाई करते हुए मेगा हाईवे पर अवैध रूप से चोरी किए जा रहे कोयले की गोदाम पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से चोरी किया जा रहा कोयला जप्त करते हुए मौके से 2 ट्रेलर, एक हिटाची व एक लोडर मशीन को भी जप्त किया है अवैध धंधे में संलिप्त दो युवकों को हिरासत में लिया........डीएसपी धनफुल मीणा ने बताया कि गुजरात से पंजाब की ओर जाने वाले कोयले के ट्रकों से मेगा हाईवे पर बड़ी मात्रा में कोयला चोरी की सूचनाएं मिलती है हाईवे के ढाबो व अन्य लोग ऐसे धंधे में सलिप्त होकर कोयले की खरीद फरोख्त करते हैं जिस पर कार्रवाई की गई।
No comments:
Post a Comment