पंचायती राज

Monday, 1 August 2022

श्री देव जसनाथ ट्रस्ट पांचला सिद्धा को पांच बीघा जमीन भेंट की

पाटौदी। ग्राम पंचायत साम्भरा के राजस्व ग्राम चंपाबेरी में संताणी गोदारा परिवार के द्वारा  श्री देव जसनाथ ट्रस्ट पांचला सिद्धा को पांच बीघा जमीन भेंट की गई, जिस पर योगेश्वर सुरजनाथ सिद्ध, श्री जसनाथ आसन पांचला सिद्धा, नागौर आज इस पावन धरा पर पधारें महंत सूरज नाथ के द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं विश्वशांति के लिए हवन का आयोजन किया गया, महंत सूरज नाथ महाराज ने सभी उपस्थिति भक्तजनों को जसनाथ महाराज के द्वारा पर्यावरण के बारे दी गई शिक्षा के बारे में बताया व इस अवसर पर पधारें हुए मेहमानों को नशा मुक्ति और शिक्षा के बारे में बतायाऔर महंत श्री सूरज नाथ जी का उद्देश्य इस मरुस्थल भूमि पर पेड़ पौधे लगाकर हरा भरा करने ताकि जीव जंतु, पशु पक्षी विहार कर सके,इस शुभ अवसर पर महंत सूरज नाथ जी महाराज के दिशानिर्देशों में जोधपुर आफरी से लाए गए 70 पौधे लगाए जिस में मुख्य रूप से आम,खजूर, नींबू,अमरूद, अनार, इमली, जाल,खेजड़ी, पित पापड़ी के पौधे शामिल है,इसी अवसर पर जिला परिषद सदस्य व सरपंच प्रतिनिधि खेराजराम हुड्डा ग्राम पंचायत सांभरा ने भी अच्छे छायादार एवं फलदार पौधे भेंट किए ,इस पौधा रोपण कार्यक्रम में खेराज राम हुड्डा के साथ-साथ महिलाओं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संताणी गोदारा परिवार व सोनाराम, भैरा राम, गेना राम, दौला राम कड़वासरा, अधिवक्ता दौलत पूनिया व ग्रामीण जनों ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment