पंचायती राज

Saturday, 21 October 2023

नकली घी के संदेह पर 420 किलो घी जब्त, नमूने जांच के लिए भेजे

दिव्य पंचायत
बालोतरा। दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने बालोतरा में नकली घी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बालोतरा कृषि उपज मंडी में घी विक्रेता के यहां नकली घी होने का संदेह होने पर से स्वर्ण धारा नामक ब्रांड के घी का सैम्पल लेते हुए 420 लीटर घी को जब्त किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारीलाल चौधरी ने की कार्रवाई। गौरतलब रहे कि दीपावली पर्व से पहले बाजार में नकली घी, मावा सहित कई तरह की खाद्य सामग्री आ रही है जिसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है।

No comments:

Post a Comment