पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Sunday, 10 December 2023
कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में पैसे का ढेर लगा':भाजपा बालोतरा
कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में पैसे का ढेर लगा: भाजपा बालोतरा
बालोतरा।स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने करोड़ों रुपए काले धन के रूप में जमा कर बैठे कांग्रेस सांसद धीरज साहू का पुतला फूंका।भाजपा महामंत्री अमराराम सुंदेशा ने कहा कि कांग्रेस ने 5 साल जमकर भ्रष्टाचार किया है। उन्हें सिर्फ पैसे से मोहब्बत है। झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के आवास पर मिले करोड़ों रुपए इस बात का प्रमाण है कि किस तरह कांग्रेस जनता के पैसे की केवल लूट खसोट की दुकान है।वरिष्ठ नेता पारसमल भंडारी ने कहा कि इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के अन्य नेताओं ने किस तरह से देश की जनता को लूटा होगा। यही वजह है कि जब देश की एजेंसी करवाई करती है तो कांग्रेस इसका विरोध करती है।
भाजपा नगर अध्यक्ष कांतिलाल हुंडिया ने कहा अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने भी कहा था यह सांसद हमेशा राहुल गांधी के इर्द गिर्द देखे जाते हैं। यही हालत पिछले 5 सालों में कांग्रेस के नेताओं की राजस्थान में रही है। अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा भी है कि अशोक गहलोत ने अपने कृत्य को आलाकमान से छिपाया है। इनकी हार का बड़ा कारण भी यही है।
गोविंद सिंह राजपुरोहित ने कहा कि सीएम गहलोत भाजपा पर मुख्यमंत्री चयन पर देरी का आरोप लगाते है लेकिन क्या वे लीडर ऑफ अपोजिशन का फैसला अभी तक कर पाए है।कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और उनके भरष्ट सांसद के खिलाफ नारेबाजी की तथा पुतला फूंका ।भाजपा जिला मिडिया प्रमुख कमलेश ढेलडिया ने बताया कि इस दौरान हनुमान पालीवाल,वासुदेव अग्रवाल,हितेश पटेल,खेताराम प्रजापत,राजेश पुरी,रमेश वैष्णव,धीरज चंदेल,गौतम जीनगर,जनक माली,दिनेश सुन्देशा,किशोर जीनगर,लूणाराम माली,प्रवीण खत्री,केवलचंद मेघवाल,बजरंग गौड़ आदि कार्यकर्ता मौजुद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
खेतलाजी प्रतिष्ठा कार्यक्रम जसोलधाम गूंज उठा मन्त्रो से दिव्य पंचायत न्यूज़ बालोतरा- जसोल धाम में नवनिर्मित श्री खेतलाजी की प्राण-प्रतिष्ठा ...

No comments:
Post a Comment