पंचायती राज

Friday, 21 January 2022

बाबूलाल सुसाईड प्रकरण: 6 वे दिन भी नही उठाया शव,


एफआईआर की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
गिड़ा। क्षेत्र के कंकोलगढ़ गांव में सोमवार को टांके में कूद कर बाबूलाल के आत्म हत्या करने के मामले में परिजनों ने  6 वे दिन भी शव नही उठाया। शुक्रवार को भी पुलिस व प्रशासन ने कई बार वार्ता कर शव उठाने का आग्रह किया लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। दूसरी ओर एफआईआर में लगाये गये आरोपों के विरोध में बड़ी संख्या में लोग गिड़ा पुलिस थाने पहुंचे और निर्दोष लोगों को झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेज कर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की हैं। मख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन मे बताया कि मृतक बाबूलाल के परिजनों की ओर से दर्ज करवाई गई एफआईआर में समाज के वरिष्ठजनों को झूठा फंसाने का आरोप लगाया हैं। ज्ञापन में बाबूलाल के पास मिले सुसाईड नोट की एफएसएल जांच की मांग की हैं। 

No comments:

Post a Comment