पंचायती राज

Friday, 21 January 2022

कोरोना से मुक्ति में टीकाकरण अभियान बेहद कारगर :- डॉ. तातेड़


बाड़मेर । 21.01.2022 । जिला प्रशासन, बाड़मेर की ओर से जिले में कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर सतत् टीकाकारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । टीकाकरण अभियान में दिनों-दिन आमजन की भागीदारी बढ़ती जा रही है ।


शुक्रवार को सेवानिवृत शिक्षाविद् डॉ बी.डी तातेड़ ने बूस्टर डोज लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी से मुक्ति व बचाव में टीकाकरण अभियान बेहद ही कारगर साबित हो रहा है । तातेड़ ने कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता व मुस्तैदी के चलते बाड़मेर जिले में बहुत अच्छे तरीके से टीकाकरण कार्य किया जा रहा है । बाड़मेर में चलाएं जा रहे टीकाकारण अभियान से जिलेवासियों को काफी राहत मिली है ।

बूथ लेवल अधिकारी मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि वार्ड संख्या 09 स्थित सिटी डिस्पेंसरी जूना केराडू मार्ग में लगातार टीकाकरण शिविर के माध्यम से कोविशिल्ड व को-वैक्सीन के टीके लगाएं जा रहे है । टीकाकरण के दौरान मेडिकल स्टाफ सीएचए मोहम्मद बिलाल, सीएचए अशोक कुमार पूनड, सीएचए गीता, सीएचए मदनलाल व सीएचए राजेन्द्र प्रसाद जैलिया सहित सेवानिवृत व्याख्याता भंवरलाल बोहरा, बीएलओ मुकेश बोहरा अमन, व स्वास्थ्य कर्मी गौरव उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment