Wednesday, 19 January 2022

नेत्रहीन विधवा सुकि देवी को पहुंचाई सहायता



कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा स्थानीय शिव चौराहा स्थित 70 वर्षीय बुजुर्ग विधवा सुकि देवी को दो माह की राशन सामग्री पहुंचाकर सहायता की गई, संस्था अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री ने सूचित करके बताया था कि सुकि देवी के एक पुत्री थी जिसका केंसर का इलाज चल रहा था इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी थी,और उसके बच्चे भी सुकि देवी के साथ ही रहते है ,घर मे कोई कमाने वाला नहीं होने के कारण सुकि की आर्थिक और शारीरिक स्थिति बहुत ही खराब है,तो इस परिवार ने संस्था से मदद की गुहार लगाई तो हमने इनको दो माह की  राशन सामग्री उपलब्ध करवाई है और आगे भी सहायता प्रदान की जाएगी।।सुकि ने बताया कि पुत्री के इलाज में काफी रुपये भी खर्च हो गए थे और भामाशाहों ने भी आगे आकर मदद की थी,पूर्व में भी संस्था द्वारा सुकि देवी के परिवार को सहायता दी गयी थी ।इस अवसर पर लेखाधिकारी आनंद दवे,ग्रामीण प्रभारी राजू बिठुजा,पारस भाटी,नगर प्रभारी विमल मालवीय,सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे,गौ सेवा समिति अध्यक्ष लेखराज प्रजापत,सुन्दरकाण्ड समिति अध्यक्ष ईश्वर दास,गणपत अवस्थी,ज्योतिष पंवार,नरेंद्र चौधरी सहित सदस्य मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily