कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा स्थानीय शिव चौराहा स्थित 70 वर्षीय बुजुर्ग विधवा सुकि देवी को दो माह की राशन सामग्री पहुंचाकर सहायता की गई, संस्था अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री ने सूचित करके बताया था कि सुकि देवी के एक पुत्री थी जिसका केंसर का इलाज चल रहा था इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी थी,और उसके बच्चे भी सुकि देवी के साथ ही रहते है ,घर मे कोई कमाने वाला नहीं होने के कारण सुकि की आर्थिक और शारीरिक स्थिति बहुत ही खराब है,तो इस परिवार ने संस्था से मदद की गुहार लगाई तो हमने इनको दो माह की राशन सामग्री उपलब्ध करवाई है और आगे भी सहायता प्रदान की जाएगी।।सुकि ने बताया कि पुत्री के इलाज में काफी रुपये भी खर्च हो गए थे और भामाशाहों ने भी आगे आकर मदद की थी,पूर्व में भी संस्था द्वारा सुकि देवी के परिवार को सहायता दी गयी थी ।इस अवसर पर लेखाधिकारी आनंद दवे,ग्रामीण प्रभारी राजू बिठुजा,पारस भाटी,नगर प्रभारी विमल मालवीय,सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे,गौ सेवा समिति अध्यक्ष लेखराज प्रजापत,सुन्दरकाण्ड समिति अध्यक्ष ईश्वर दास,गणपत अवस्थी,ज्योतिष पंवार,नरेंद्र चौधरी सहित सदस्य मौजूद रहे
पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
खेतलाजी प्रतिष्ठा कार्यक्रम जसोलधाम गूंज उठा मन्त्रो से दिव्य पंचायत न्यूज़ बालोतरा- जसोल धाम में नवनिर्मित श्री खेतलाजी की प्राण-प्रतिष्ठा ...
No comments:
Post a Comment