उन्नत तकनीकी से दुधारू पशुओं का वैज्ञानिक विधि से करें सफल प्रबंधन
-डॉ. डी कुमार
ग्राम स्तरीय एक दिवसीय डेयरी एवं पशु प्रबंधन प्रशिक्षण डूंगरवा में संपन्
बाड़मेर 19 जनवरी 2022 किसान एवं दुग्ध उत्पादक उन्नत तकनीकी से दुधारू पशुओं का वैज्ञानिक विधि से सफल प्रबंधन कर आय वृद्धि हेतु सक्रिय भागीदारी निभायें|हरा चारा एवं संतुलित पशु आहार ही डेयरी की सफलता का मुख्य आधार है |उक्त बात सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल इकोनामी बाड़मेर द्वारा केयर्न वेदांता फाउंडेशन के सौजन्य से संचालित डेयरी विकास एवं पशुपालन परियोजना के तहत रामदेव मंदिर परिसर डूंगरवा ग्राम पंचायत डूंगरवा मैं आयोजित ग्राम स्तरीय डेयरी एवं पशु प्रबंधन प्रशिक्षण के दौरान बोलते हुए संदर्भ व्यक्ति एवं काजरी के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. डी कुमार ने कही |उन्होंने चारा बिट चुकंदर एवं हरा चारागांह की महता उपयोगिता बोने की विधि पशुओं को खिलाने इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि चारा बीट चुकंदर में खनिज लवण एवं प्रोटीन अधिक मात्रा में होता है| तथा पशुओं को खिलाने से दूध गुणवत्ता युक्त होने के साथ पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है| उन्होंने उपस्थित दुग्ध उत्पादकों को हरा चारागाह विकास को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया| प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोलते हुए कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान राम चौधरी ने उपस्थित अतिथियों एवं दुग्ध उत्पादकों का स्वागत करते हुए एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य की स्पष्टता करते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादक आदर्श पशुपालक बनकर ही डेयरी व्यवसाय से कम खर्च में अधिक आयसर्जन कर सकता है |उन्होंने पशुओं को हरा चारा की वर्ष पर्यंत उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए चारा बीट चुकंदर के बीट पशुओं को कुतरकर के नियमित खिलाने हेतु प्रोत्साहित किया | चौधरी ने पशुपालकों को चारा बिट चुकंदर के लिए भूमि तैयार करने खाद डालने बुवाई करने सिंचाई कर अधिक मात्रा में उत्पाद लेने पर समझ बनाते हुए चारा बीट चुकंदर पशु आहारअपनाने पर जोर दिया | चौधरी ने डेयरी एवं पशु प्रबंधन पशु पोषण पशु स्वास्थ्य टीकाकरण डीवर्मिंग पशु एवं पशुपालकों का बिमा महिला स्वयं सहायता समूह की महता अवधारणा एवं गठन नशा एवं नशा के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी कर उपस्थित संभागीयों को परियोजना से जुड़कर लाभ लेने का आह्वान किया | चौधरी ने कोविड-19 नियमों की पालना के साथ नियमित रूप से मास्क लगाने एवं दो गज की दूरी मास्क है जरूरी की पालना सुनिश्चित करने हेतु समझाइश की गई|
प्रशिक्षण कार्यक्रम में समिति सचिव दोलाराम चौधरी ने उपस्थित दुग्ध उत्पादकों को डेयरी विकास परियोजना से जुड़कर लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया| सहायक परियोजना समन्वयक माला राम गोदारा ने डेयरी विकास एवं पशुपालन परियोजना के तहत किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी प्रदान कर परियोजना से जुड़कर लाभ लेने हेतु आह्वान किया |
प्रशिक्षण कार्यक्रम में समिति सचिव दोला राम चौधरी बाबूलाल मेघवाल दिनेश बिश्नोई दानगर स्वामी मीठा राम हरिजन भूरा राम प्रजापत सांवलाराम सुथार प्रेमा राम देवासी अखाराम माली उस्मान खान मुसलमान भोमाराम देवासी एवं सोनाराम चौधरी सुपरवाइजर ने भी अपने विचार व्यक्त किए| प्रशिक्षण में उपस्थित समिति के सदस्यों एवं संभागीयो को उपस्थित आमंत्रित अतिथियों डॉ .डी कुमार पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक काजरी जोधपुर कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान राम चौधरी के कर कमलों द्वारा उच्च क्वालिटी के एन-95 मास्क का प्रोत्साहन स्वरूप वितरण किया गया |
प्रशिक्षण कार्यक्रम मैं कुल 48 संभागीयो ने भाग लिया | प्रशिक्षण की समाप्ति पर कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान राम चौधरी एवं समिति सचिव दोला राम चौधरी ने उपस्थित अतिथियों एवं दुग्ध उत्पादकों का धन्यवाद ज्ञापित किया|
प्रशिक्षण में उपस्थित ग्रामीणों एवं दुग्ध उत्पादकों ने ग्राम स्तर पर डेयरी एवं पशु प्रबंधन प्रशिक्षण के आयोजन एवं हरा चारागाह का विकास एवं नवीन तकनीकी को बढ़ावा देने हेतु संस्था एव केयर्न फाउंडेशन का आभार जताया|
-डॉ. डी कुमार
ग्राम स्तरीय एक दिवसीय डेयरी एवं पशु प्रबंधन प्रशिक्षण डूंगरवा में संपन्
बाड़मेर 19 जनवरी 2022 किसान एवं दुग्ध उत्पादक उन्नत तकनीकी से दुधारू पशुओं का वैज्ञानिक विधि से सफल प्रबंधन कर आय वृद्धि हेतु सक्रिय भागीदारी निभायें|हरा चारा एवं संतुलित पशु आहार ही डेयरी की सफलता का मुख्य आधार है |उक्त बात सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल इकोनामी बाड़मेर द्वारा केयर्न वेदांता फाउंडेशन के सौजन्य से संचालित डेयरी विकास एवं पशुपालन परियोजना के तहत रामदेव मंदिर परिसर डूंगरवा ग्राम पंचायत डूंगरवा मैं आयोजित ग्राम स्तरीय डेयरी एवं पशु प्रबंधन प्रशिक्षण के दौरान बोलते हुए संदर्भ व्यक्ति एवं काजरी के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. डी कुमार ने कही |उन्होंने चारा बिट चुकंदर एवं हरा चारागांह की महता उपयोगिता बोने की विधि पशुओं को खिलाने इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि चारा बीट चुकंदर में खनिज लवण एवं प्रोटीन अधिक मात्रा में होता है| तथा पशुओं को खिलाने से दूध गुणवत्ता युक्त होने के साथ पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है| उन्होंने उपस्थित दुग्ध उत्पादकों को हरा चारागाह विकास को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया| प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोलते हुए कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान राम चौधरी ने उपस्थित अतिथियों एवं दुग्ध उत्पादकों का स्वागत करते हुए एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य की स्पष्टता करते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादक आदर्श पशुपालक बनकर ही डेयरी व्यवसाय से कम खर्च में अधिक आयसर्जन कर सकता है |उन्होंने पशुओं को हरा चारा की वर्ष पर्यंत उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए चारा बीट चुकंदर के बीट पशुओं को कुतरकर के नियमित खिलाने हेतु प्रोत्साहित किया | चौधरी ने पशुपालकों को चारा बिट चुकंदर के लिए भूमि तैयार करने खाद डालने बुवाई करने सिंचाई कर अधिक मात्रा में उत्पाद लेने पर समझ बनाते हुए चारा बीट चुकंदर पशु आहारअपनाने पर जोर दिया | चौधरी ने डेयरी एवं पशु प्रबंधन पशु पोषण पशु स्वास्थ्य टीकाकरण डीवर्मिंग पशु एवं पशुपालकों का बिमा महिला स्वयं सहायता समूह की महता अवधारणा एवं गठन नशा एवं नशा के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी कर उपस्थित संभागीयों को परियोजना से जुड़कर लाभ लेने का आह्वान किया | चौधरी ने कोविड-19 नियमों की पालना के साथ नियमित रूप से मास्क लगाने एवं दो गज की दूरी मास्क है जरूरी की पालना सुनिश्चित करने हेतु समझाइश की गई|
प्रशिक्षण कार्यक्रम में समिति सचिव दोलाराम चौधरी ने उपस्थित दुग्ध उत्पादकों को डेयरी विकास परियोजना से जुड़कर लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया| सहायक परियोजना समन्वयक माला राम गोदारा ने डेयरी विकास एवं पशुपालन परियोजना के तहत किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी प्रदान कर परियोजना से जुड़कर लाभ लेने हेतु आह्वान किया |
प्रशिक्षण कार्यक्रम में समिति सचिव दोला राम चौधरी बाबूलाल मेघवाल दिनेश बिश्नोई दानगर स्वामी मीठा राम हरिजन भूरा राम प्रजापत सांवलाराम सुथार प्रेमा राम देवासी अखाराम माली उस्मान खान मुसलमान भोमाराम देवासी एवं सोनाराम चौधरी सुपरवाइजर ने भी अपने विचार व्यक्त किए| प्रशिक्षण में उपस्थित समिति के सदस्यों एवं संभागीयो को उपस्थित आमंत्रित अतिथियों डॉ .डी कुमार पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक काजरी जोधपुर कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान राम चौधरी के कर कमलों द्वारा उच्च क्वालिटी के एन-95 मास्क का प्रोत्साहन स्वरूप वितरण किया गया |
प्रशिक्षण कार्यक्रम मैं कुल 48 संभागीयो ने भाग लिया | प्रशिक्षण की समाप्ति पर कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान राम चौधरी एवं समिति सचिव दोला राम चौधरी ने उपस्थित अतिथियों एवं दुग्ध उत्पादकों का धन्यवाद ज्ञापित किया|
प्रशिक्षण में उपस्थित ग्रामीणों एवं दुग्ध उत्पादकों ने ग्राम स्तर पर डेयरी एवं पशु प्रबंधन प्रशिक्षण के आयोजन एवं हरा चारागाह का विकास एवं नवीन तकनीकी को बढ़ावा देने हेतु संस्था एव केयर्न फाउंडेशन का आभार जताया|
No comments:
Post a Comment