धोरीमन्ना - मानव सेवा को समर्पित लाल बूंद जीवनदाता सेवा समिति के नगरीय संयोजक रामनारायण खीचड़ वाधा ने इमरजेंसी में राजकीय अस्पताल बाड़मेर के ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया। समिति के जिला प्रवक्ता रावताराम गोदारा ने बताया कि किडनी मरीज भेराराम सेवदा को 1 यूनिट रक्त की जरूरत पड़ने पर समिति के नगरीय संयोजक रामनारायण खीचड़ ने आपातकालीन स्थिति में ब्लड बैंक पहुंचकर मानवता का परिचय देते हुए रक्तदान किया। नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमरसिंह सेवदा ने बताया कि रक्तदान से बढ़कर कोई बड़ा दान नहीं हैं समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए "यूं भरने को तो पशु भी पेट भरते हैं लिए इंसान का दिल जो नर परमार्थ करते हैं उन्हें इंसान कहते हैं" समिति के उपाध्यक्ष जगदीशप्रसाद विश्नोई ने बताया कि अपने रक्त से किसी जरूरतमंद की जान बचती हैं तो वह रक्तदाता भगवान का स्वरूप होता हैं।
No comments:
Post a Comment