पंचायती राज

Friday, 21 January 2022

गणतंत्र दिवस व अबुबकर सिद्धिक के यौमे विसाल पर होगा मेगा रक्तदान शिविर विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर व बैनर का हुआ विमोचन



बाड़मेर। गणतंत्र दिवस व हजरत अबुबकर सिद्दीक के यौमे विसाल पर तहरीक उल्मा ए हिंद शाख बाड़मेर व लायन्स क्लब बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर व बैनर का विमोचन स्थानीय जामा मस्जिद के सम्मुख गांधी चौक में पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी के सानिध्य व लायन्स क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश जैन के सानिध्य में अल्प संख्यक विभाग के अधिकारी आमीन खान, जिला परिषद सदस्य इलमदीन समेजा, समाजसेवी किशन लाल वडेरा, डा गुरुदिप चारण, पार्षद हाजी दीन मोहम्मद, ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी के संयोजक भूटा खान जुनेजा, साथी रक्तदाता समूह के संयोजक अबरार मोहम्मद द्वारा किया गया। 

तहरीक उल्मा ए हिंद के अध्यक्ष हाजी मौलाना लाल मोहम्मद सिद्दीकी ने  बताया कि तहरीक उल्मा ए हिंद व लायन्स क्लब बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस व हजरत अबुबकर सिद्धिक के यौमे विसाल पर 26 जनवरी बरोज बुधवार को प्रातः साढ़े नौ बजे स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। मौलाना सिद्दीकी ने बताया कि हजरत अबूबकर सिद्दीक ने सारी जिंदगी इंसानियत की खिदमत की और इत्तिहाफ ओर इतिफाक का पूरी दुनियां में पैगाम दिया।उनके यौमे विसाल एवं गणतंत्र दिवस के मौके पर एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में साथी रक्तदाता समूह आम मुस्लिम समाज व ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी का सहयोग रहेगा। 

लायंस क्लब के मुकेश जैन ने बताया कि शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले युवा साथी को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 

ये रहे मौजूद : इस अवसर पर  लायंस क्लब मनोज आचार्य, अशोक डागा, हाले पोतरा नक्शबंदी ग्रुप के अवेश रजा, यूनिक ब्रांड के इस्माइल खान मंगलिया, समूह के हाजी अयूब तेली, इलियास तेली, मौलाना निजामुदीन, इकबाल मोहम्मद सहित कई मोमीन भाइयों ने शिरकत की।

No comments:

Post a Comment