धनाऊ
आलमसर निवासी सैयदा दादी साहिबी का गुरुवार तड़के इंतकाल हो गया। उनके इंतकाल से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। मुस्लिम समाज के धार्मिक गुरू अलीबक्श शाह सैयद की शरीके हयात दादी साहिबी मटारी खानदान की मुखिया मानी जाती थी। वे आलमसर ग्राम पंचायत की निर्विरोध सरपंच भी रह चुकी थी। चौहटन, धनाऊ, सेड़वा सहित अनेक गांवों में उनके अनुयायी है। दादी साहिबी के निधन से उनके अनुयायियों में शोक की लहर है।
No comments:
Post a Comment