बालोतरा। बाड़मेर के गिडा थाना क्षेत्र के कंकोलगढ़ खोखसर गांव में व्यक्ति ने टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड के चौथे दिन भी परिजनों ने शव नहीं उठाया और सुसाइड नोट में लिखे नाम को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए हैं। सुसाइड नोट में गुणेशाराम सहित पंचों के प्रताडि़त करने की बात लिखी है। परिजनों ने समाज के 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों ने बताया कि समाज के लोगों ने मृतक के परिवार को हुक्का पानी बंद कर दिया था। पुलिस के आग्रह पर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया लेकिन परिजनों ने शव उठाने से साफ इंकार कर दिया।
| बाबूलाल |
बायतु डीएसपी जग्गुराम, गिड़ा थानाधिकारी बगडूराम और तहसीलदार ने बुधवार को परिजनों व समाज के लोगों से तीन दौर की वार्ता की। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव उठाने से इनकार कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment