पंचायती राज

Thursday, 20 January 2022

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन



दिव्य पँचायत न्यूज़ नेटवर्क 
बायतू 
गिड़ा तहसील क्षेत्र के खोखसर निवासी बाबुलाल आत्महत्या के मामले को लेकर एससी व एसटी बहुजन समाज द्वारा गिड़ा तहसीलदार शिवजीराम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि बाबूलाल को समाज के पंच गुणेशाराम बोखा खारड़ा भारतसिंह व खोखसर के सामाजिक पंचों द्वारा जातीय बहिष्कार करने के कारण पिछले 10 वर्षों से हुक्का पानी बन्द कर जाति बिरादरी में सामाजिक कार्यक्रम में आने जाने पर बहिष्कार कर दिया गया था।तथा तँग परेशान करते थे जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी गई।जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना गिड़ा में दी गई जबकि मुलजिमानो की गिरफ्तारी नहीं हो रही हैं।मुलजिमानों की गिरफ्तारी नहीं होने से इनके परिवार और समाज और सामाजिक संगठन में रोष है।समाज मे जातीय पंचों ने भारत के कानून के बराबर कानून चलाकर समाज के बाबूलाल मेघवाल की हत्या करवा दी।बाबूलाल मेघवाल ने मुख्य आरोपी गुणेशाराम बोखा खारड़ा भारतसिंह व खोखसर के सामाजिक पंचों का सुसाइड नोट में नाम लिखकर आत्महत्या कर दी थी।नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।

No comments:

Post a Comment