पंचायती राज

Thursday, 20 January 2022

पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर द्वारा राज्य स्तर पर वर्ष 2021 के सम्मानित शिक्षकों का किया सम्मान


बालोतरा:- पेंशनर समाज भवन बालोतरा के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर के भीखाराम प्रजापत ने कहा कि सम्मानित शिक्षकों का दायित्व सम्मान प्राप्त करने के बाद समाज के प्रति और बढ़ जाता है।

सम्मानित शिक्षकों के कार्य और व्यवहार से समाज में नई जागृति पैदा करने में सम्मानित शिक्षक अग्रणी भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम में सहायक निदेशक नरसिंह प्रसाद जांगिड़ ने कहा कि शिक्षक अपनी गरिमा के साथ विद्यालय के प्रति समर्पित रह कर छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने में कामयाबी हासिल करें।


कार्यक्रम में संरक्षक जेठनाथ गोस्वामी, पेंशनर समाज अध्यक्ष शंकरलाल सलुदिंया , जोधपुर के उपाध्यक्ष रूपाराम पटेल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मानित शिक्षक हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहते हैं। फोरम के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2021 के राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षक मोहनसिंह सांखला, अशोक कुमार पारीक एवं ठाकराराम प्रजापत का मुख्य अतिथि के हाथों साफा एवं स्मृति चिन्ह तथा स्मारिका प्रदान कर सम्मान किया गया। इसी तरह जिला स्तर पर भूताराम,  व्याख्याता टीकाराम मकवाना का भी सम्मान किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में ठाकराराम प्रजापत के जन्म दिवस के उपलक्ष में पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर फोरम के उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद बिश्नोई, महासचिव गीता माली, भाखराराम बिश्नोई, छगनलाल व्यास, हनुमान सिंह भाटी, डॉक्टर रामेश्वरी चौधरी सहित सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जीताराम मकवाना ने किया।


No comments:

Post a Comment