बालोतरा नगर परिषद का 100 करोड़ से अधिक का होगा बजट, 10 फरवरी को पेश होगा बजट
दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
बालोतरा नगर परिषद का वर्ष 2022-23 का वार्षिक बजट 10 फरवरीको पेश होगा। बजट को लेकर नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिह सहित तमाम अधिकारियों व कर्मचारियो ने कड़ी मेहनत की हैं। बजट में शहर के विकास का भावी खाका तय होगा। सभापति सुमित्रा जैन के सपनों के शहर को पंख लगाने को लेकर भी यह बजट महत्वपूर्ण होगा। जानकार सूत्रों ने बताया कि नगर परिषद का यह बजट 100 करोड से अधिक का होगा।
No comments:
Post a Comment