पंचायती राज

Tuesday, 8 February 2022

रीट कैंसिल होने का साईड इफेक्ट, एलडीसी ने किया सुसाईड, बाड़मेर के दलाल को दी थी राशि



दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क

टोंक। रीट-2 कैंसिल हुई तो पीडब्यूडी के एलडीसी ने सुसाइड कर लिया। उसने रिश्तेदारों को पास कराने के लिए 40 लाख रुपए दलालों को दिए थे। एसओजी की जांच शुरू हुई तो वह परेशान हो गया। कर्ज वसूली को लेकर साहूकारों ने दबाव बनाया था। मारपीट तक की थी। सोमवार को मुख्यमंत्री ने परीक्षा कैंसिल करने की घोषणा कर दी। इसके बाद से उसकी परेशानी और बढ़ गई। इतना तनाव में आया कि सोमवार की रात फांसी लगा ली। एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कुछ लोगों के नाम हैं। यह मामला टोंक जिले के नगर फोर्ट थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि एलडीसी ने रकम कर्ज लेकर जुटाए थे। परिजनों ने 8-10 युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कराया है।

पत्नी ने पंखे से लटकी देखी लाश

्रस्ढ्ढ रतन लाल ने बताया कि नगर फोर्ट थाना क्षेत्र के रानीपुरा निवासी लोकेश मीणा (27) पुत्र लड्डू लाल मीणा बूंदी जिले के हिंडोली कस्बे में पीडब्ल्यूडी में लिपीक था। सोमवार को वह गांव आया था। रात को अपने कमरे में सो गया। सुबह करीब 4 बजे उसकी पत्नी उठी तो लोकेश को पंखे के फंदे से लटका देख चिल्लाई। 

रोने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए। इसके बाद लोकेश को नीचे उतारकर अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने मृत घाोषित कर दिया। लोकेश के पिता लड्डू लाल ने कुछ लोगों पर रुपए के लिए धमकाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि तनाव में आकर लोकेश ने आत्मघाती कदम उठाए हैं।

बाड़मेर और जयपुर के दलाल

लोकेश ने रिश्तेदारों को रीट में पास कराने के लिए पैसे लेकर दलाल चौहटन बाड़मेर निवासी कैलाश विश्नोई को 24 लाख और जयपुर निवासी देवराज गुर्जर को 16 लाख रुपए दिए थे। जानकारों का कहना है कि रीट मामले की जांच एसओजी को सौंपने के बाद से ही लोकेश परेशान था। अब परीक्षा रद्द करने के बाद यह कदम उठाया है।

इन पर लगाया आरोप

अलीगढ़ के आसल निवासी धनराज पुत्र हरिराम मीणा, उसका भाई मनराज मीणा, रानीपुरा निवासी चिमन लाल मीणा पुत्र बद्रीलाल मीणा, उसका भाई रामस्वरूप मीणा, नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के राजाराम जाट, नरेन्द्र जाट, विजय नगर निवासी राजू धाकड़, अलीगढ़ क्षेत्र के कोहल्या निवासी मुकेश मीणा, पचाला निवासी राहुल मीणा पर एफआईआर कराई गई है। इन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। लोकेश के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि गत दिनों लोकेश से परेशान रहने पर पूछा तो उसने इन आरोपियों के नाम बताते हुए बाड़मेर जिले के कैलाश विश्नोई, जयपुर के देवराज गुर्जर को रुपए देने की बात कही। आरोपियों ने गत दिनों लोकेश के साथ मारपीट भी की थी।

बड़ा भाई आरएसीमें कॉन्स्टेबल

जानकारी के अनुसार, लोकेश दो भाई था। बड़ा भाई आरएएसी में कॉन्स्टेबल है। लोकेश के दो छोटे बच्चे हैं। वह कुछ साल से बूंदी के हिंडोली में ही नौकरी कर रहा था।

No comments:

Post a Comment