Friday, 11 February 2022

" सर्वटे को उपाध्यक्ष राज्य अनुसूचित जाति आयोग व जैदिया के उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग बनाए जाने पर वाल्मिकी समाज ने जताया आभार "


 " सर्वटे को उपाध्यक्ष राज्य अनुसूचित जाति आयोग  व जैदिया के उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग बनाए जाने पर वाल्मिकी समाज ने जताया आभार "

वाल्मिकी समाज बालोतरा ने हाल ही राजनीतिक नियुक्तियों में समाज के लोगों उचित प्रतिनिधित्व देने पर खुशी जाहिर की ।

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राधाकृष्ण रति ने बताया कि सचिन सर्वटे को उपाध्यक्ष राज्य अनुसूचित जाति आयोग तथा किशनलाल जैदिया को उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग बनाने पर वाल्मिकी समाज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया तथा  पूर्व उपाध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग के सचिन सर्वटे जो अनुसूचित जाति वर्ग के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को न्याय दिलाने हेतु सदैव पत्राचार के माध्यम से सरकार को अवगत कराते रहते है ऐसे व्यक्ति को अब अनुसूचित जाति आयोग का उपाध्यक्ष बनाने पर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं के समाधान हेतु तत्परता के साथ कार्य करेंगे था

 अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष  किशनलाल जैदिया जो सदैव सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए सरकार से हमेशा दो -दो  हाथ करते रहते है ऐसे जुझारू व्यक्तित्व को अब आयोग का उपाध्यक्ष बनाने पर निश्चित ही सम्पूर्ण राजस्थान में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का कार्य करेंगे ।

इस अवसर पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जसराज घारू , प्रह्लादराम घारू , सुरेश घारू, अनिल बारासा , हिरेंद्र रति , रायचंद कंडारा , मोहनलाल रति , रमेश घारू , मोहनलाल घारू , सुभाष घारू, धीरेंद्र घारू , हरीश घारू , विनोद घारू , सेवाराम घारू , मगराज घारू, राहुल जोड़, भीमाराम घारू  , विरेंद्र रति ,विकास आदिवाल, राहुल बारासा, भीमाराम कंडारा , मुकेश घारू,विकास घारू, विक्रम घारू आदि वाल्मिकी समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की 

तथा जल्द ही वाल्मिकी समाज के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर जाकर इनसे मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराएंगे ।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily