Friday, 11 February 2022

पटवार संघ ने पटवारी संघ संवर्ग कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण के बाबत में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन,

पटवार संघ ने पटवारी संघ संवर्ग कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण के बाबत में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन



गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के पटवारियों ने पटवारी संघ संवर्ग कर्मचारियों की समस्याओं को निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम गुडामालानी तहसीलदार बन्नाराम चौधरी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि अनुसूची 5 में कोई वेतन कटौती बंद कर के 26 जून 2013 के कार्यकाल में हुए आदेश अनुसार सातवें वेतन के लेवल बनाकर सातवें वेतन में पुनः फिक्सेशन किया जाए, लेवल बेसिक एवं लेवल 8 समाप्त करके 9 में रखा जाए,पटवारी संवर्ग को तकनीकी अधिसूचित किया जाए, पटवारी के वेतनमान में सुधार करते हुए वेतन level-10 निर्धारित किया जाए वर्तमान में राज्य एवं अभिलेख सहित समस्त प्रकार के ऑनलाइन होने एवं वर्तमान में सरकार को अन्य महत्वपूर्ण योजना डी.आई.एल.एम.पी. के तहत 369 में से 333 तहसीलों ऑनलाइन हो चुकी है लेकिन अब तक इस योजना का वास्तविक लाभ आमजन तक नहीं पहुंच रहा है सहित पांच मांगों को लेकर पटवारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार के चौथे कार्यकाल के बजट में पटवारी संवर्ग सहित समस्त कर्मचारियों के कल्याण एवं हित में उपयुक्त एवं सकारात्मक निर्णय लिया जाए ,ज्ञापन के दौरान पटवारी चुतराराम कलबी,हिरकनराम चौधरी,मनोज बिश्नोई,खुमाराम जाट, मोहनलाल मेगवाल,गिरधारीराम बटेर,सुभाष किशन, नरसीराम कलबी सहित पटवारियों ने दिया ज्ञापन

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily