पंचायती राज

Wednesday, 9 February 2022

आरोप लगाने से पहले जैन सस्कृति व खानपान को तो जाने बड़बोली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा :- बाठिया

 आरोप लगाने से पहले जैन सस्कृति व खानपान को तो जाने बड़बोली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा :- बाठिया


भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री व लोकसभा अध्यक्ष से कुछ दिन पूर्व लोकसभा में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा ससद में जैन समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी पर माफी मांगने व सांसद पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बांठिया ने बताया कि कि“तृणमूल कांग्रेस की  सांसद महुआ मोइत्रा के द्वारा लोकसभा में जैन समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी संसदीय आचरण को खंडित करने वाली है।उन्होंने ने बताया कि लोकसभा सांसद कार्यवाही के दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा जैन समाज पर की गई टिप्पणी कर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है जिस पर उनको माफी जैन समाज से माफी मांगनी चाहिए।उनको आरोप लगाने से पहले जैन सस्कृति व खानपान को तो जान लेना चाहिए था।
बाठिया ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह जैन समाज को बदनाम करने की कोशिश की गई
है जिसे जैन समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। जैन समाज शुरू से ही शाकाहारी भोजन करता है समाज में शाम को सूर्य अस्त से पहले भोजन करने का बहुत बड़ा कारण है, जिसे यह लोग नहीं समझ सकते।उन्होंने कहा कि जैन समाज में जमीकंद खाना पूर्ण तरीके से निषेध है। जैन समाज अहिंसा के पथ पर चलकर शांति पूर्वक अपना जीवन व्यतीत करने वाला समाज है। जैन समाज का व्यक्ति कभी मांसाहारी हो ही नहीं सकता. वह कभी भी नॉनवेज का उपयोग नहीं करता है. जैन समाज शुरू से ही जल जंगल जमीन को बचाने की मुहिम के साथ जुड़ा हुआ है. वहीं, जैन समाज को कई लोग बदनाम करना चाहते हैं।सांसद द्वारा लोकसभा में की गई आपत्ति जनक टिप्पणी संसदीय आचरण को खंडित करने वाली है।पहले उन्हें भारतीयसंस्कृति
खासतौर पर जैन समाज के भोजन, संसकारों पर कुछ अध्ययन कर लेना चाहिए था। यह सीधे तौर पर समाज की भावना, विचारों और मूल्यों को खंडित करने वाली टिप्पणी है। बांठिया ने सांसद को चेतावनी देते हैं हुए कहा कि वे अपने वक्तव्य को वापस लें और समस्त जैन समाज से माफी मांगे। अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ आंदोलन किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment