Wednesday, 29 August 2018

पूर्व विधायक मदन प्रजापत की प्रेस वार्ता राजस्व मंत्री पर उठाये सवाल, पांच साल तक नही होने दिया क्षेत्र का विकास

पूर्व विधायक मदन प्रजापत की प्रेस वार्ता
राजस्व मंत्री पर उठाये सवाल, पांच साल तक नही होने दिया क्षेत्र का विकास


दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ 9166522591
बालोतरा। आगामी संकल्प रैली को लेकर पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने स्थानीय डाक बंगले में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जोधपुर संभाग की 33 विधानसभा क्षेत्र की विषाल संकल्प रैली आगामी 5 सितम्बर को पचपदरा में होने जा रही हैं। संकल्प रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गये हैं। उन्होने बताया कि रैली में पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत, कांग्रेस प्रेदषाध्यक्ष सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष रामेष्वर डूडी, सीपी जोषी, सहित राजस्थान प्रभारी अविनाष पांडेय, विवेक बंसल सहित संभाग भर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता षिरकत करेंगे। 
प्रेस वार्ता में राजस्व मंत्री पर लगाये गंभीर आरोप
पूर्व विधायक ने राजस्थान गौरव यात्रा पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 5 साल में एक भी काम ऐसा नही किया जिससे यहां की जनता गौरवान्वित महसूस कर सके। उन्होने कहा कि चुनावों मंे समय सबसे बडा मुद्दा मीठे पानी, बालोतरा को जिला बनाना हो या फिर रिफाईनरी का काम करना हो सभी में यहां के विधायक एवं राजस्व मंत्री कोई पैरवी नही की जिसके चलते जनता को परेषानियों का सामना करना पड रहा हैं। उन्होने कहा कि बालोतरा की जनता को मीठा पीलाने का वादा कहां गया, जो योजनाएं कांग्रेस राज में जिस जगह थी उस पर चार साल तक कोई काम नही किया अब जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो दिन-रात एक करके काम करवाया जा रहा हैं, इसे जनता बखूबी जानती हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा नेताओं ने बालोतरा को जिला बनाने के नाम पर कई बार मिठाईयां तक बांटी सिर्फ और सिर्फ बालोतरा की जनता को गुमराह करने का काम किया। षहर में यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर कांग्रेस ने आरओबी स्वीकृत करवाया पर राजस्व मंत्री ने लिखकर दे दिया कि बालोतरा शहर में इसकी आवष्यकता नही हैं, इस तरह से बालोतरा क्षेत्र को पीछे धकेलने का काम पिछले 5 सालों मंे किया गया। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने डीटीओ ऑफिस का निर्माण करवा दिया लेकिन पिछले 5 सालों मंें मंत्री जी उसका उद्घाटन नही करवा पाये हैं। उन्होने आरोप लगाया कि राजस्व मंत्री सिर्फ और सिर्फ जातिगत राजनीति में विष्वास करते हैं, पचपदरा क्षेत्र में 45 फर्जी टीसी के मामले आने के बावजूद मंत्री ने द्वेष भावना से एसी/एसटी वर्ग के जनप्रतिनिधियों को निषाना बनाया। ंउन्हाने कहा कि ष्षहर की दोनो कॉलेजों में षिक्षकों के पद रिक्त हैं पांच साल से आये दिन विद्यार्थी प्रदर्षन कर रहे हैं लेकिन आष्वासन के अलावा उनको कुछ नही मिला हैं।
संकल्प रैली पोस्टर का विमोचन
इस दौरान पूर्व विधायक के नेतृत्व मंे कांग्रेसियों ने संकल्प रैली के पोस्टर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भगवतसिंह, नगर परिषद सभापति रतन खत्री, कांग्रेस कोषाध्यक्ष नरेष ढेलडिया, पूर्व प्रधान ओमाराम भील, राधेष्याम माली, मेहबूब खां, कुंपाराम पंवार, नरसिंग प्रजापत, रामेष्वर प्रजापत, शंकरलाल सलुंदिया, चम्पालाल सुंदेषा, भंवरलाल भाटी, ओम भाटिया, मंगलाराम टांक, धनराज घांची, श्रवण सुंदेषा, भरत गहलोत सहि

divya panchayat daily