Sunday 17 September 2023

एक शाम जवाहरसिंह भोमियाजी के नाम जागरण में पहुंचे हजारों श्रद्घालुओं का सैलाब उमड़ा

धार्मिक आस्था से इंसान को सकारात्मक सोच व प्रगति के प्रयत्न के लिए ऊर्जा मिलती है :- बेनीवाल
एक शाम जवाहरसिंह भोमियाजी के नाम जागरण में पहुंचे हजारों श्रद्घालुओं का सैलाब उमड़ा 
दिव्य पँचायत
गिड़ा : गिड़ा-जाजवा में शनिवार रात्रि को परेऊ मठ के मठाधीश महंत श्रीश्री 1008 ओंकार भारती महाराज के पावन सानिध्य में दाता जवाहरसिंह भोमियाजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन रालोपा नेता उम्मेदाराम बेनीवाल द्वारा किया गया, जागरण कार्यक्रम शुरू होते ही दो बार बारिश शुरू हो गई लेकिन हजारों की संख्या में श्रद्घालु भक्तजनों ने देर रात अल सुबह तक जन गायक कालु भारती गोस्वामी एण्ड पार्टी और संतोषपुरी परेऊ, तुलछसिंह परमार बागावास, बाल गायक कलाकार प्रकाश मेघवाल खट्टू, बंकीम सुथार, हरेंद्र डोगियाल, रामाराम सहित स्थानीय देशी गायक कलाकारों की भजनों की शानदार प्रस्तुतियों का लुफ्त उठाया। इस दौरान महंत ओंकार भारती महाराज ने प्रवचनों का उद्गार कर भक्तजनों को सत्य और सकारात्मक सोच के राह पर चलने को कहा कि यदि जीवन में सफल होना हैं तो नशा प्रवृत्ति व सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर संस्कृति एवं धार्मिक आस्था से लग्न की दिशा की तरफ ध्यान केंद्रित करने पर सफलता अवश्य मिलती हैं। इस दौरान परेऊ सबरी मठ के मठाधीश महंत निर्मलानंद महाराज, मोहन भारती महाराज ने सानिध्य प्रदान किया।
इस दौरान जागरण के लाभार्थी आरएलपी नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा धार्मिक आस्था से इंसान को सकारात्मक सोच व प्रगति के प्रयत्न के लिए ऊर्जा मिलती है, दाता जवाहरसिंह भोमियाजी का क्षेत्र में विशेष आस्था का केंद्र हैं। क्षेत्र में भोमियाजी के परसे से सुख समृद्धि, शांत, अमन-चैन और सौहार्द पूर्ण वातावरण बना रहें यह कामना करता हूँ। जो भोमियाजी के प्रति आस्था रखता हैं उसका कार्य पूर्ण एवं सफल होता हैं, भोमियाजी को हर धर्म व 36 कौम के लोग मानते हैं यह बड़ा आस्था का केंद्र बनें यह ही कामना करता हूँ। और स्थानीय गायक कलाकारों को बढ़ावा देने की बात कही।

जेएनवीयू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्रसिंह भाटी ने जागरण कार्यक्रम में भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा क्षेत्र में भाईचारे व सौहार्द पूर्ण वातावरण बना रहें, जागरण कार्यक्रम में 36 कौम की उपस्थिति और हुजूम की मिसाल सदा बनी रहें, जिससे क्षेत्र में जागरूकता से विकास को गति मिलें और जाति धर्म से ऊपर उठकर अपने जनप्रतिनिधि को चुनाव में चुनें जिससे जनता को अपने बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षा के साथ मूलभूत सुविधाओं के प्रति विकास के कार्य करवाने की उम्मीदों को पूर्ण कर सकें। जोधपुर के भोपालगढ़ से आए समाजसेवी भोमसिंह राठौड़ ने कहा उम्मेदाराम बेनीवाल ने भव्य विशाल जागरण कार्यक्रम करवाकर समाज में राजनैतिक पार्टियों द्वारा उत्पन्न व्याप्त जातिवाद को खत्म कर आपसी भाईचारे और सौहार्द की मिसाल जागरण के भव्य कार्यक्रम में हजारों की संख्या में धार्मिक और जातिवाद से ऊपर उठकर 36 कौम के लोगों की उपस्थिति ने मिसाल की है।




 क्षेत्र को भाईचारे और विकास के लिए उम्मेदाराम बेनीवाल जैसे समाजसेवी, भामाशाहों और राजनेताओं को मजबूत बनाने व आगे बढ़ाने की जरूरत हैं जो भोमियाजी के प्रति आस्था की कृपा से आगामी चुनाव में लोगों की भावना व हुजूम पूर्ण करेगा यह कामना करता हूं मुझे पूर्ण विश्वास है बेनीवाल विधानसभा सदन में पहुँचकर क्षेत्र के विकास में नए आयाम स्थापित करेंगे।
इस दौरान राजमथाई पूर्व सरपंच मदनसिंह राठौड़ ने संस्कृति और धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक सौहार्द की कामना की, पूर्व सरपंच खंगारसिंह राजमथाई, पूर्व सरपंच रतनाराम जाखङ, स्वरूपसिंह राठौड़, दीपाराम डोगियाल, छात्रनेता अजीतसिंह कड़वासरा ने भी संबोधित कर समय के परिवर्तन के साथ आपसी भाईचारे, सामाजिक संस्कृति और राजनैतिक महत्व देने की अपील की। इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य हाजी मूसे खान पाटोदी, पूर्व सरपंच पर्बतसिंह महेचा, सरपंच जेठाराम लोल, सरपंच प्रतिनिधि रमेश सारण, पूर्व सरपंच लाभूराम मेघवाल, पूर्व सरपंच गोरधनराम मेघवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य समंदरसिंह राठौड़, पूर्व सरपंच गजेसिंह सोहड़ा, पंचायत समिति सदस्य चुनाराम गोदारा, जीएसएसएस अध्यक्ष चौखाराम सारण, युवानेता जालाराम पलिवाल, कानाराम लेगा, ओमप्रकाश काकङ, जब्बरसिंह भाटी, ओमप्रकाश बैरड़, बांकाराम डेलू सहित कई जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा।

Wednesday 13 September 2023

मदन कौर के 90 वे जन्मदिनः पर हुआ 554 यूनिट रक्तदान


दिव्य पँचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। निस्वार्थ भाव से किया गया कार्य व्यक्ति को महान बनाता है साफ सिद्धांतिक राजनीतिक जीवन स्वच्छ विचार कर्म पूर्ण आचरण ही मेरे जीवन का हिस्सा रहा है ये उदगार पूर्व कैबिनेट मंत्री व जिला प्रमुख मदन कौर ने वीर तेजाजी जाट समाज छात्रावास में सर्व समाज की ओर से आयोजित मदनकौर के 90 वे जन्मदिन पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर व जन्मोत्सव कार्यक्रम में व्यक्त किये।  
इस अवसर पर सर्व समाज की और से 554 यूनिट रक्तदान कर सामूहिक रक्तदान का रिकॉर्ड दर्ज किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीकानेर विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति गंगाराम जाखड़ ने कहा कि मदनकौर ने बाड़मेर में पहली महिला विधायक के साथ शिक्षा व राजनीति में नैतिकता का पाठ पढ़ाया आदर्श जीवन का स्वरूप समाज को दिया।
 समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि मेरे व मदनकौर जी राजनीतिक मतभेद रहे होंगे लेकिन मनभेद कभी नहीं रहा उसी का परिणाम है कि आज मैं उनके समारोह में अतिथि की भूमिका में उनके आदर्श जीवन का अनुसरण करता हूं समारोह में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, स्वयंसेवक संघ जिला संघ सचालक डॉक्टर जी आर भील, कल्याणपुर प्रधान उम्मेदसिंह  अराबा,  बालोतरा प्रधान भगवत सिंह जसोल, प्रदेश सरपंच संघ कार्यवाहक अध्यक्ष रोशन अली शिपा, बालोतरा नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सगन लाल मेघवाल, शिक्षा विभाग सेवानिवृत्त उपनिदेशक की पृथ्वीराज दवे, शिशुपाल भादू, ओम बांठिया समारोह को संबोधित किया। 
साथ ही समरोह को दूरभाष से, राजस्थान विधानसभा प्रतिपक्ष नेता राजेंद्रसिंह राठौड़, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व  विधायक हरीश चौधरी ने भी संबोधित कर शुभकामनाएं देते हुए उनके आदर्श जीवन को वर्तमान की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर बायतु प्रधान सिमरथारामचौधरी, बजरंग पालीवाल पाटौदी प्रधान प्रतिनिधि, नखतसिंह कालेवा, आरएलपी प्रदेश महामंत्री उमेदाराम बेनिवाल, भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ़, दौलतराम गोदारा, शंकरलाल सलुंदिया, आदुराम भांभू, प्रहलादराम धतरवाल, खेराजराम हुड्डा, बाड़मेर किसान बोर्डिंग के अध्यक्ष बलवंत सिंह चौधरी, जितेंद्र गोदारा, सालग राम परिहार,पूर्व अध्यक्ष पारस मल भंडारी, सहित पचपदरा एवं बालोतरा बाड़मेर जिले भर से हजारों की संख्या में सर्व समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से मदनकौर का स्वच्छ जीवन सादगी सरलता सैद्धांतिक राजनीतिक जीवन का आभार बताया।
बालोतरा का एक स्थान पर एक ही समय का रिकॉर्ड तोड़ रक्तदान शिविर 
 कार्यक्रम प्रवक्ता खीयाराम चौधरी ने बताया कि मदनकौर  के जन्मदिन पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 554 यूनिट रक्तदान का रिकॉर्ड दर्ज किया ।इस अवसर पर जिले भर से सैकड़ो की तादाद में युवक यूतियों ने एक साथ एक ही स्थान पर एक ही समय पर रक्तदान कर अनूठा रिकॉर्ड बनाया ।साथ ही इस अवसर पर सर्व समाज की ओर से रक्तदाता वीर तेजाजी जाट समाज छात्रावास में मदन कौर जी के जीवन से प्रभावित होकर रक्तदान कर उनके जीवन के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।

चम्पाबेरी में 67 वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन

चम्पाबेरी में 67 वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन
बायतू षिक्षा और खेल के क्षे़त्र में आगे बढ रहा हैंः हरीष चौधरी
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बलोतरा। निकटवर्ती सांभरा ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चम्पाबेरी में चल रही 67 वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार देर शाम को हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि बायतू विधायक हरीष चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में षिक्षा के साथ खेल भी महत्वपूर्ण है। सॉफ्टबॉल जैसे खेल अब ग्रामीण स्तर पर बालक और बालिकाएं खेल रहे हैं, जिला स्तर से विजयी होकर राज्य स्तर पर खेलने जा रही टीमों को बधाई दी तथा हारने वाले खिलाडियों को निराष नही होने की बात कही। चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में षिक्षा में भी राजनीति देखी जा रही हैं लेकिन मेरा ध्येय रहा हैं कि षिक्षा और खेल के क्षेत्र में बायतू आगे बढे। चम्पाबेरी के इस विद्यालय को यहां की बालिकाओं की मांग पर क्रमोन्न करवाया हैं, सांभरा ही नही पूरे बायतू में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर बिना भेदभाव के साथ विकास कार्य करवाए गये हैं।

समारोह को संबोधित करते हुए सरपंच लीला हुड्डा ने कहा कि बालोतरा जिले भर की टीमों ने ग्राम पंचायत के इस विद्यालय में अपने खेल का प्रदर्षन किया। हमे खिलाडियों की सेवा करने का मौका मिला, ऐसे आयोजन होने से स्थानीय खेल प्रेमियों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी उत्साह के साथ भाग लेकर भामाषाहों के रूप में भूमिका अदा की। प्रधानाचार्य पूनमचंद चौधरी ने खेल कूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिला परिषद सदस्य खेराजराम हुडडा ने सभी खिलाडियों और मेहमानों का आभार जताया। प्रतियोगिता के समापन समारोह को पाटोदी प्रधान प्रतिनिधि नख्तसिंह कालेवा, दौलतराम गोदारा, चैनाराम भांभू, प्रहलादराम, रामदेरीया सरपंच महेन्द्र सारण, बाबूराम डाउकिया, हेमन्त भाटिया, भंवरलाल बेनीवाल, खींयाराम, प्रहलादराम गोदारा, हिमताराम खोथ, किषोर डूडी, फूसाराम डेलू सहित बडी संख्या मंे ग्रामीण मौजूद रहे।

जिला स्तर पर यह टीमे रही विजेता
प्रतियोगिता में 19 वर्ष में बालिका वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोथो की ढाणी बायतू विजेता रही, 17 वर्ष में बालिका वर्ग राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूलजी की ढाणी वहीं पुरूष वर्ग में 19 वर्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूलजी ढाणी प्रथम स्थान पर रही तथा 17 वर्ष आयु वर्ग मंे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चम्पाबेरी सांभरा प्रथम स्थान रही।

Sunday 10 September 2023

पूर्व मंत्री मदन कौर का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया जाएगा

दिव्य पँचायत 
बालोतरा। पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व जिला प्रमुख वयोवृद्ध श्रीमति मदनकौर के 90 वें जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर व जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 13 सितंबर बुधवार को वीर तेजाजी छात्रावास बालोतरा में सर्व समाज की ओर से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
         
 कार्यक्रम प्रवक्ता खीयाराम चौधरी ने बताया कि बाड़मेर जिले में साफ छवि, सादगी पूर्वक जीवन शैली, स्वच्छ राजनीति की प्रतीक श्रीमती मदनकौर के 90 वें जन्मदिन के अवसर पर सैकड़ो की तादाद में छत्तीस कोम के युवक युवतियां रक्तदान करेंगे । रक्तदान शिविर के दौरान जन्मोत्सव समारोह में बालोतरा सहित बाड़मेर जिले भर से बड़ी तादाद में लोग शरिक होगे। श्रीमति मदनकौर जन्मोत्सव समारोह को लेकर वीर तेजाजी जाट समाज छात्रावास में आयोजित हुई बैठक में समारोह की तैयारी को लेकर चर्चा हुई बैठक में विशाल रक्तदान शिविर व जन्मोत्सव समारोह को लेकर क्षेत्रवार जिम्मेदारियां दी गई । बैठक में पुरखाराम बांगडवा, आदुराम भांभू, एडवोकेट रतनलाल चौधरी, दौलतराम गोदारा, प्रहलादराम धतरवाल, लक्ष्मणराम डेलू, खेराजराम हुड्डा, लाधाराम गोदारा, रावत हुड्डा, बाबूलाल साहू, डॉक्टर प्रभु आर चौधरी, महेंद्र डूडी,  केहराराम गोदारा, वगताराम जांगू, मगाराम पूनिया, खेराजराम लेगा, लिखमाराम साई, गिरधारीराम मुंढन, दिलीप मासरा, किशोर डूडी, गंगाराम जानी सहित कई कार्यकर्ता शरिक होकर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर चर्चा कर सफल आयोजन हेतु जिम्मेदारियां दी गई।

dp