Saturday 25 February 2017

बरस-बरस म्हारा इंदर राजा, थे बरस्यां म्होरो काज सरे...............

मलवेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित हुई भजन संध्या

गिड़ा। निकटवर्ती मलवेश्वर महादेव धाम मलवा में महाशिव रात्रि के अवसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंहत शिवनाथ के सानिध्य में आयोजित भजन संध्या में भजन गायक श्याम पालीवाल का रातभर मधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या में मुख्य अतिथि बायतू विधायक एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चौधरी, गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, नायब तहसीलदार नृसिंहाराम गौड़, बायतू के पूर्व प्रधान सिमरथाराम बेनिवाल उपस्थित रहे।

भजनों पर थिरके भक्त

भजन संध्या में जाने माने भजन गायक श्याम पालीवाल ने शिव पार्वती महिमा के साथ, अमलीड़ो-अमलीड़ी रे भोलो अमलीड़ो....... जाटो में जाट एक धोल्यो जाट.........कंवर तेजा.........बरस-बरस म्हारा इंदर राजा......जैसे भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात का चली भजन संध्या में भक्तों ने भजनों का आनंद लिया। भजनों पर मंत्रमुग्ध होते हुए बायतू विधायक कैलाश चौधरी भी अपने आप को झूमने से नही रोक पाये, विधायक ने भजन बरस-बरस म्हारा इंदर राजा पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित हजारों लोगों में जोश भर दिया। 

बोलियो में लिया बढ़-चढ़ कर भाग

भजन संध्या में मंदिर में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक आयोजनों की बोलियों में भक्तों ने बढ़-चढ़ कर भाग लेकर धार्मिक कार्याे में अपने आप को समर्पित करते हुए बोलियां अपने नाम की। निज मंदिर में लगा रहा भक्तों का तांता
शिव भोले के दर्शन करने के लिए भक्तों को आना देर रात तक जारी रहा। आस-पास के गांवो सहित दूर-दराज क्षेत्र से भक्त भगवान शिव के दर्शनार्थ आ रहे थे, भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा। 

ये रहे उपस्थित

भजन संध्या में वगताराम जांगू, खैराजराम हुड्डा, चनणाराम बैरड़, लक्ष्मणराम बलियारा, बाबूराम वेरड़, करनाराम मांजू, जितेन्द्र माली, रामाराम सारण, केहराराम जाट, जोगाराम सारण, मानाराम सारण,  आम्बसिंह, मांगीलाल सुथार, ओमाराम सियाग, भंवरलाल सैन, आईदानराम सांई, पीराराम हुड्डा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Wednesday 22 February 2017



5

प्रदेश की जनता के लिए जान भी देनी पड़ेगी तो देंगे: राजे



मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रदेश की जनता ने हमें जो स्नेह और जो साथ दिया है उसे हम कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि जनता के लिए हमें जान भी देनी पड़ेगी तो हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के स्नेह से हमें ऊर्जा मिलती है और दोगुने उत्साह के साथ काम करने की प्रेरणा मिलती है।
श्रीमती राजे बुधवार को 8, सिविल लाइन्स में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और किसानों को सम्बोधित कर रही थीं। ये सभी प्रदेश में कृषि बिजली की दरों में कटौती सहित किसान हितैषी अन्य फैसले लेने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने आए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की तकलीफ को समझते हुए हमने कृषि बिजली की दरों में कमी करते हुए इसका अतिरिक्त भार अपने ऊपर लिया है। किसान भाई भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बिजली की छीजत को न्यूनतम स्तर तक लाने में पूरा सहयोग करें।
श्रीमती राजे ने कहा कि जन सहभागिता से लागू की गई योजनाओं के कारण ही प्रदेश में हुए विकास कार्य अन्य राज्यों के लिए मिसाल बने हैं। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना देश की सबसे अच्छी योजना है। वहीं राजस्थान राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए पोस मशीन का उपयोग शुरू करने वाला पहला राज्य बना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों को उन लोगों से बचकर रहने की जरूरत है जो विकास से ध्यान हटाने के लिए हमें लड़ाने और भ्रमित करने की कोशिश करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रदेशवासी अच्छा काम करने वालों का साथ देंगे तभी 36 की 36 कौम अपने पैरों पर खड़ी होंगी और देश भर में राज्य का नाम रोशन होगा।

जनता और सरकार के बीच नहीं हो खाई

श्रीमती राजे ने कहा कि हमेशा हमारी यही कोशिश रही है कि जनता और सरकार के बीच कोई खाई नहीं रहे। उन्होंने कहा कि आप अपनी परेशानी बताएंगे तो वह बात मुझ तक जरूर पहुंचेगी। हमारी सरकार सिर्फ आपकी तकलीफें दूर करने के लिए है। आपके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं।

मुख्यमंत्री को भेंट किया तीर-कमान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को किसान मोर्चा प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष श्री केशुलाल तथा प्रदेश महामंत्री श्री कैलाश मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने तीर-कमान भेंट कर किसानों को दी गई राहतों के लिए उनका अभिनन्दन किया।
इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष  अशोक परनामी एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक  कैलाश चौधरी ने कृषि बिजली की दरें कम करने सहित किसानों को विभिन्न राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता की तरफ से धन्यवाद दिया। इस अवसर नगरीय विकास मंत्री  श्रीचंद कृपलानी, विधायक

 भवानीसिंह राजावत, श्हमीर सिंह भायल,  फूल सिंह मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

जनता के लिए जान भी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे

 


मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की तकलीफ को समझते हुए हमने कृषि बिजली की दरों में कमी करते हुए इसका अतिरिक्त भार अपने ऊपर लिया है। किसान भाई भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बिजली की छीजत को न्यूनतम स्तर तक लाने में पूरा सहयोग करें।

श्रीमती राजे ने कहा कि जन सहभागिता से लागू की गई योजनाओं के कारण ही प्रदेश में हुए विकास कार्य अन्य राज्यों के लिए मिसाल बने हैं। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना देश की सबसे अच्छी योजना है। वहीं राजस्थान राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए पोस मशीन का उपयोग शुरू करने वाला पहला राज्य बना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों को उन लोगों से बचकर रहने की जरूरत है जो विकास से ध्यान हटाने के लिए हमें लड़ाने और भ्रमित करने की कोशिश करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रदेशवासी अच्छा काम करने वालों का साथ देंगे तभी 36 की 36 कौम अपने पैरों पर खड़ी होंगी और देश भर में राज्य का नाम रोशन होगा।

जनता और सरकार के बीच नहीं हो खाई

श्रीमती राजे ने कहा कि हमेशा हमारी यही कोशिश रही है कि जनता और सरकार के बीच कोई खाई नहीं रहे। उन्होंने कहा कि आप अपनी परेशानी बताएंगे तो वह बात मुझ तक जरूर पहुंचेगी। हमारी सरकार सिर्फ आपकी तकलीफें दूर करने के लिए है। आपके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं।

मुख्यमंत्री को भेंट किया तीर-कमान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को किसान मोर्चा प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष केशुलाल तथा प्रदेश महामंत्री श्कैलाश मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने तीर-कमान भेंट कर किसानों को दी गई राहतों के लिए उनका अभिनन्दन किया।
इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक कैलाश चौधरी ने कृषि बिजली की दरें कम करने सहित किसानों को विभिन्न राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता की तरफ से धन्यवाद दिया। इस अवसर नगरीय विकास मंत्री श्श्रचंद कृपलानी, विधायक श्भवानीसिंह राजावत,  हमीर सिंह भायल, श्फूल सिंह मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

बाड़मेर पुलिस पर जालोर में फायरिंग खाकी का सिर फूटा

  • हार्डकोर अपराधी को पकडऩे गई पुलिस पर हमला

थानाधिकारी सहित आठ पुलिसकर्मी घायल

बाड़मेर के धोरीमन्ना पुलिस आई थी अपराधी को पकडऩे

सांचौर। हार्डकोर अपराधी को पकडऩे आई बाड़मेर पुलिस को अपराधी एवं उसके सहयोगियों ने हमला कर दिया जिससे 8 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। फिल्मी अंदाज में हुए घटनाक्रम ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया, इससे यह साबित हो गया प्रदेश में पुलिस का इकबाल नही रहा हैं और अपराधी बैखोफ होकर पुलिस के हाथो से निकल रहे हैं। मंगलवार रात की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये। 
हुआ यूं कि निकटवर्ती बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना पुलिस थाने का वांछित कुख्यात अपराधी मांगीलाल विश्नोई के जालोर जिले के सरवाणा थाना क्षेत्र के डूंगरी गांव में होने की पुख्ता जानकारी पुलिस को मिली तो, धोरीमन्ना पुलिस थानाधिकारी मय जाब्ते के मांगीलाल को गिरफ्तार करने सरवाणा थाने पहुंची तथा अपराधी मांगीलाल को गिरफ्तार करने की कोशिश की इस दौरान फिल्मी अंदाज में कुख्यात अपराधी मय उसके साथियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया, जिससे कई पुलिस कर्मी लहूलुहान हो गये। तथा निहत्था खाकी अपराधी एवं सहयोगियों से पिट गई तथा अपराधी मांगीलाल विश्रोई को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया गया इस दौरान हमलावरों ने 5 हवाई फायर भी किये, गनीमत रही की गोली किसी को नही लगी जिसके चलते कोई जनहानि नही हुई। पूरे प्रकरण में सरवाड़ थाने में पुलिस पर जानलेवा हमले और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया हैं।

आठ पुलिसकर्मी घायल

पुलिस की फौरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचना और अपराधी एवं उसके साथियों की एकजुटता के चलते पुलिस पर हमला हुआ, हमले में आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये जिसमें एक पुलिसकर्मी के गंभीर चोटे आने के भी समाचार मिले हैं। जानकारी के अनुसार जानलेवा घातक हमले में धोरीमन्ना थानाधिकारी सुरेश सारण, एएसआई रावताराम पोटलिया, आईदानराम चौधरी, जयवीर सिंह, खानु खान, धमेन्द्र कुमार, राहुल गुर्जर व लाभुराम घायल हुए। जिसमें आईदानराम चौधरी के सिर में गंभीर चौट आई। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया।

मांगीलाल हैं कुख्यात अपराधी


पुलिस पर हमला कर छ़ुड़ाय गया मांगीलाल कई संगीन जुर्मो का कुख्यात अपराधी हैं, इससे पूर्व में बाड़मेर जिले के बाखासर थाने में डोडा पोस्त एनडीपीएस एक्ट, जेल तोड़ कर फरार होने के साथ-साथ वर्ष 2015 में धोरीमन्ना पुलिस पर फायरंग भी कर चुका हैं। इसके अलवा मांगीलाल विश्रोई पर पड़ौसी राज्य गुजरात में भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस पर किये फायर


कुख्यात अपराधी मांगीलाल को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाने के लिए सहयोगियों ने पुलिस पर 5 से अधिक फायर किये, गनीमत रही की गोली पुलिस को नही लगी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। 
जानलेवा हमले और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज
सरवाणा थाने के एएसआई मोहनलाल ने बताया कि धोरीमन्ना पुलिस थानाधिकारी सुरेश सारण ने पुलिस पर जानलेवा हमला करने तथा फायर करने के अलावा राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया हैं। 
पुलिस कर्मी को गंभीर चोटे आई
खबर हैं कि पुलिस पर हुए जानलेवा हमले में धोरीमन्ना पुलिस थाने के कानिस्टेबल आईदानराम के सिर पर गंभीर चोटे आई हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया हैं।

बड़ा सवाल, खाकी निहत्थे क्यों?

सबसे बड़ा सवाल उठ रहा हैं संगीन जुर्म के अपराधी को पकडऩे गई पुलिस आखिर निहत्थे क्यों गई, अपराधी को छुड़ाने के लिए उसके सहयोग हवाई फायर करते रहे लेकिन उनको रोकने के लिए पुलिस के पास कुछ भी नही रहा, यही अपराधी पूर्व में भी इसी थाने की पुलिस पर फायर कर चुका था, फिर भी पुलिस का इस तरह से ऐसे कुख्यात अपराधी को पकडऩे जाना और अपराधी के सहयोगियों के हाथों पिट कर आना और पुलिस गिरफ्तर से अपराधी को छुड़ा कर भगाना पुलिस पर कई सवाल खड़े करता हैं।
 


Sunday 19 February 2017

दिव्य पंचायत: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाडिय़ो ने दर्शको का मनमो...

दिव्य पंचायत: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाडिय़ो ने दर्शको का मनमो...: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाडिय़ो ने दर्शको का मनमोहा  दिव्यांग खिलाडिय़ो के सम्मान में सजी सुरमयी सांझ  जाट छात्रावास में सम्पन्न हुई...

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाडिय़ो ने दर्शको का मनमोहा 

  • दिव्यांग खिलाडिय़ो के सम्मान में सजी सुरमयी सांझ 
  • जाट छात्रावास में सम्पन्न हुई दिव्यांग ऑपन बॉलीबाल प्रतियोगिता
  •  राजस्व राज्य मंत्री ने विधायक कोष से 10 लाख की घोषणा



 बालोतरा। वीर तेजाजी छात्रावास बालोतरा में आयोजित एक दिवसीय दिव्यांग ऑपन बॉलीबाल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ। दिव्यांग खिलाडिय़ों के सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शहर के निजी विद्यालयों के नन्ने मुन्ने बालक-बालिकाओं ने देश भक्ति तरानों के साथ सामाजिक कुरुतियों को मिटाने के संदेश देने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ लोक गीतो पर नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। देर शाम को शुरु हुई सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व मंत्री एवं वीर तेजाजी छात्रावास की सरंक्षक श्रीमती मदन कौर, उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट, तहसीलदार भागीरथ चौधरी, नगर परिषद सभापति रतन खत्री, नेता प्रतिपक्ष मदनराज चौपड़ा, पंचायत समिति बालोतरा प्रधान ओमाराम भील, गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, प्रहलादराम धतरवाल, ओम बांठिया, सुभाष मेहता, सुरेश मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग खिलाडिय़ों अपने अनूठे खेल का प्रदर्शन कर सबके दिलों को जीत लिया, इनके हौसले व जज्बे को सलाम करना चाहिए, हमे गर्व महसूस हो रहा हैं कि बालोतरा में ऐसा आयोजन यहां किया जा रहा हैं, उन्होने कहा कि खेल मानव विकास अमूल्य धरोहर हैं, इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता हैं। राजस्व मंत्री ने इस अवसर छात्रावास विकास के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा की। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्रीमती मदन कौर ने कहा कि भगवान ने इनके साथ अन्याय किया फिर भी इन्होने ने अपनी मेहनत और लग्र के बलबूते अपना नाम रोशन किया हैं, इनसे सीख कर अपने आप को तैयार करे तथा बालिका शिक्षा पर जोर दिया। उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट ने प्रतियोगिता कि सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह को नगर परिषद सभापति रतन खत्री व प्रहलादराम धतरवाल ने भी संबोधित किया।

  • बेटी बचाओ पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति

सांस्कृतिक संध्या में वद्र्धमान स्कूल की बालिकाओं ने बेटी बचाओं पर शानदार नृत्य की व नाटिका की प्रस्तुति देकर दर्शकों से तालिया बटोरी, इसके अलावा गैर नृत्य, रंगीलो-रंगीलो म्हारो देश रंगीलो पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पिंटिया हास्य नाटिका प्रस्तुत की दर्शकों को हंसी से लोट पोट कर दिया, अंतर्राष्ट्रीय पैरा ऑलम्पियन पप्पूसिंह शक्तावत ने म्हारा श्याम धणी पर एक पांव पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को दांतो तले अंगुलिया चबाने को मजबूर कर दिया। इस दौरान उपस्थित भामाशाहों ने उत्साह वद्र्धन के लिए नकद पुरस्कार प्रदान किये।






  • सीटिंग बॉलीबॉल मैचे ने दिल जीता

संध्याकालीन मैच के दौरान दिव्यांगो द्वारा खेला गया सीटिंग बॉलीबाल मैच में दर्शकों से खूब दाद बटौरी, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों के खेल से प्रभावित होकर नगर परिषद सभापति रतन खत्री व नेता प्रतिपक्ष मदन चौपड़ा ने 11-11 हजार की नकद पुरस्कार दिया, इनके अलावा कई भामाशाहों ने नकद पुरस्कार प्रदान किये साथ खिलाडिय़ों को प्रशस्ती पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।

  • ये रहे उपस्थित

नवयुवक मंडल के मीडिया प्रभारी बंशीलाल चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में गिड़ा सरपंच पूनमाराम चौधरी, रतनलाल चौधरी, निम्बाराम सियाग, जाट नवयुवक मंडल के अध्यक्ष वगताराम जांगू, संयोजक खेराजराम हुड्डा, पार्षद मांगीलाल सांखला, खींयाराम चौधरी, लक्ष्मण बलियारा, जोगाराम सारण, खेमाराम सारण, लाधाराम गोदारा, प्रहलादराम तरड़, दिनेश माली, चौखाराम, दिनेश माचरा, सुरेश सियाग, बाबूराम गोदारा, गोरधनराम लामोरिया, , जीयाराम जाखड़, गजेन्द्र गोदारा, करनाराम मांजू, चेतनसिंह चौधरी, राजेन्द्र बेनिवाल सहित कई जने उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. रामेश्वरी चौधरी व खींयाराम चौधरी ने किया।

  • राजस्व मंत्री का आभार जताया











छात्रावास विकास के लिए विधायक कोष से 10 लाख रूपये की घोषणा करने पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी का जाट नवयुवक मंडल और वीर तेजारी छात्रावास विकास समिति तथा जाट समाज बंधुओ ने आभार प्रकट किया हैं।

Saturday 18 February 2017

दिव्य पंचायत: बालोतरा के इतिहास में पहला और अनूठा आयोजनवीर तेजाज...

दिव्य पंचायत: बालोतरा के इतिहास में पहला और अनूठा आयोजनवीर तेजाज...: बालोतरा के इतिहास में पहला और अनूठा आयोजन वीर तेजाजी छात्रावास में हो चल रही दिव्यांग बॉलीबाल प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग खि...
बालोतरा के इतिहास में पहला और अनूठा आयोजन वीर तेजाजी छात्रावास में हो चल रही दिव्यांग बॉलीबाल प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग खिलाड़ी दिखा रहे हैं खेल का कौशल दिव्यं पंचायत बालोतरा। बालोतरा उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट के मार्गदर्शन और विमल स्कोप बालोतरा के तत्वावधान में शहर के वीर तेजाजी छात्रावास में बालोतरा के इतिहास में पहली बार दिव्यांग बॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पूर्व वन मंत्री श्रीमती मदन कौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रत्नू, नगर परिषद सभापति रतन खत्री, पंचायत समिति प्रधान ओमाराम भील, पचपदरा तहसीलदार भागीरथ चौधरी, नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित, पूर्व जिला परिषद सदस्य बजरंग पालीवाल, भाजपा महामंत्री भरत मोदी, पार्षद मांगीलाल सांखला, धनराज घांची, नाहटा अस्पताल में पीएमओ डॉ. बलराजसिंह पंवार, प्रहलादराम धतरवाल, विमल स्कोप के सुभाष मेहता सहित कई मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। दिव्यांगो ने दिखाया अनूठा खेल अंतराष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग खिलाडिय़ों ने अपने अनूठे खेल कौशल से दर्शकों का मन मोह लिया। पूरे मैच के दौरान मैदान में उपस्थित दर्शक सोचने पर मजबूर हो गये कि ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो उच्च स्तर का खेल कौशल प्रदर्शित कर रहे हैं। दिव्यांग खिलाडिय़ों का नेतृत्व पप्पूसिंह कर रहे थे। जाट नवयुवक मंडल की टीम का कार्य सराहनीय वीर तेजाजी छात्रावास में आयोजित दिव्यांग प्रतियोगिता में जाट नवयुवक मंडल की टीम ने अध्यक्ष वगताराम जांगू व संयोजक खैराजराम हुड्डा के नेतृत्व में मैदान और बाहर की पूरी व्यवस्थाओं को संभाल रखा हैं। उपाध्यक्ष खींयाराम चौधरी, जोगाराम सारण, बाबूलाल गौदारा, खेमाराम सारण, सुरेश सियाग, डॉ. प्रभुआर चौधरी, करनाराम मांजू, चेतनसिंह चौधरी, जीयाराम जा$खड़, सुखदेव भादू, शिवलाल खोथ सहित युवा व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। उपखंड अधिकारी जाट की पहल की सराहना बालोतरा के इतिहास में पहली बार हो रहे इस अनूठे आयोजन के लिए बालोतरा उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट की सराहना हो रही हैं। जाट की बदौलत ही शहर में प्रदेश भर से राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बालोतरा पहुंचे तथा अपने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन दिखा रहे हैं। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. रामेश्वरी चौधरी द्वारा किया गया।

dp