Sunday 27 March 2022

बेटी बचेगी तो देश बचेगा साध्वी: प्रेम बाईसा।

 बेटी बचेगी तो देश बचेगा साध्वी: प्रेम बाईसा


      

जन जीव कल्याण सेवा संस्थान द्वारा, विरमनाथ जी महाराज के सानिध्य में राम रसोड़े के पास डंडाली में चल रही भव्य: श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन कथा का वाचन करते हुए प्रेम बाईसा ने कहा कि बेटी बेचेगी तो ही देश बच पाएगा। कन्या भ्रूण हत्या को समाज का कलंक बताया। बेटी जिनके घर मे जन्म लेती है वो बड़े ही शौभाग्यशाली होते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं को बेटी बचाने का सकंल्प दिलाया। साध्वी: ने दुखों और कष्टों से मुक्ति के लिए प्रभु की भक्ति पर जोर देते हुए कहा कि जाने-अनजाने में कोई पाप हो जाता है तो पाप से मुक्ति के लिए भगवान का स्मरण ही एक मात्र उपाय है। उन्होंने गलत आचरण और पापकर्मों से दूर रहने की बात करते हुए आदर्श जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने चारो युगों की व्याख्या कि सबसे छोटा युग कलयुग हैं। 4 लाख 32 हजार वर्ष तक इसका काल हैं। उन्होंने कहा जीवन में पापकर्मो से दूर रहें, तथा अपनी वर्तनी को धार्मिक व सात्विक बनाए। भारत की भूमि धर्मधरा हैं। जिनके कई जन्मों के भाग्य उदय होते है वो जीव ही भारत की भूमि पर जन्म ले पाता हैं। कथा के दौरान भगवान विष्णु के नाभि में से कमल की उत्पती हुई व ब्रह्माजी भगवान प्रकट हुए। उस झांकी को देखकर श्रोतागण भाव विभोर हो गए। कथा के दौरन भगवान श्री कृष्ण ने दुर्योधन के घर छप्पन भोग छोड़कर विधुर जी के घर गए व केले के छिलके खाएं। भगवान तो भाव के भूखें होते हैं, भगवान खुद भागवत जी मे कहते है, भाव का भूखा हु में भाव ही सार है जो कोई मुझे भाव से भजे उसका बेड़ा पार हैं। सदा भगवान के प्रति भाव रखों। और मन मे दया का भाव रखों। कथा के दौरान आस-पास के इलाकों से हजारों की तादाद में भारी भीड़ रही। इस दौरान डंडाली सरपंच गुलाब सिंह, पूर्व सरपंच मोटाराम जी कड़वासरा, कंवराराम जी कलीराणा पंचायत समिति सदस्य, प्रहलाद राम सैन,  हुकमाराम जी नवाद, भारमल जी पावड़, नींबसिंह जी राजपुरोहित, गौतम सिंह जी राजपुरोहित, जितेंद्र सिंह जी राजपुरोहित, सहित सैकड़ों भक्तो ने कथा आरती का लाभ प्राप्त किया ।

भाजपा एससी मोर्चा गिड़ा मण्डल कार्यकरणी की घोषणा

 भाजपा एससी मोर्चा गिड़ा मण्डल कार्यकरणी की घोषणा 

दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क 
बायतु 
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा गिड़ा मण्डल अध्यक्ष पदमाराम साहेलिया ने भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, जिला महामंत्री बालाराम मूढ़, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरमाराम मेघवाल व गिड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष चुतराराम सुथार के निर्देशानुसार भाजपा एससी मोर्चा मण्डल कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए मण्डल उपाध्यक्ष देवाराम आगरिया चिड़िया, वीराराम आगरिया जाजवा, उतमाराम पनु गिड़ा मण्डल महामंत्री केहराराम परिहार लापुन्दड़ा व अणदाराम डांगी कुम्पलिया मण्डल मंत्री मूलाराम लोहिया खोखसर, बाबूराम गर्ग जगराम की ढाणी, दुर्गाराम धुम्बड़ा झुंड सणतरा, उदाराम साहेलिया अम्बेडकर नगर चीबी, महिला संयोजक कमला देवी सिसोदिया पाना गिड़ा,युवा संयोजक गीगाराम पनु लापुन्दड़ा, लआईटी संयोजक हुकमाराम बोरवा लापुंदड़ा, मण्डल कोषाध्यक्ष जयराम धुम्बड़ा सणतरा, मण्डल कार्यकारिणी सदस्य ठाकराराम पंवार चीबी,जालाराम वेगड़ परेऊ, अचलाराम गर्ग गिड़ा, प्रहलादराम बोखा लापुंदड़ा, दीपाराम वेगड़ जगराम की ढाणी, गोरधनराम बरवड़ चेनपुरा, मोटाराम कालवा निम्बा की ढाणी, जुगताराम पंवार पाउंड्री, हीराराम पंवार सिमरखिया, पीराराम पनु लपुन्दड़ा और जसराज मकवाना जगराम की ढाणी को मनोनीत किया गया।

अखिल भारतीय बाना (जाट) परिवार का आगामी 28 एवं 29 मई को राष्ट्रीय सम्मेलन बाड़मेर में

 नशा मुक्त समाज का सपना मिलकर पूरा करना होगा- बाना

आगामी 28 एवं 29 मई को बाड़मेर में होगा राश्ट्रीय सम्मेलन
तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित,देषभर के बाना परिवार जुटेंगे



बाड़मेर। अखिल भारतीय बाना (जाट) परिवार का आगामी 28 एवं 29 मई को राष्ट्रीय सम्मेलन बाड़मेर के इंद्रप्रस्थ गार्डन में आयोजित होगा। अखिल भारतीय बाना (जाट) परिवार संस्थान के राश्ट्रीय अध्यक्ष डूंगरसिंह बाना ने बताया कि सम्मेलन में वर्तमान परिवेश में समाज मे बदलाव को देखते हुए शिक्षा को बढ़ावा देना,समाज मे व्याप्त कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने जैसे मुद्दों पर विचार कर नशा मुक्त  समाज के निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर निर्णय लिए जाएंगे। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर स्थानीय महावीर पार्क में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए बाना ने बताया कि अब हमें हमारे समाज को नषा मुक्त करना होगा इसकी पहल बाना परिवार आगामी सम्मेलन मंे निणर्य  कर करेगा। उन्होने कहा कि होनहारों को आगे लाने के लिए उन्हे सम्मानित किया जाएगा। षिक्षा ही से विकास का सफर तय किया जा सकता है। इसके लिए हम सब को आगे आना होगा। उन्होने बताया कि सम्मेलन में देषभर के बाना परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा एवं सम्मेलन में गोत्र उत्थान के निर्णय विचार विर्मष के साथ किए जाएगे। मोटाराम बाना, गोमाराम, गिरधारीराम, बगताराम,मोटाराम दुधु , श्रवण बाना खोखसर, अमरसिंह,राजकुमार, परमानराम भीयाड़, चिमनाराम दुधवा, भूराराम जालीपा, विरमाराम भादरेश, लुंभाराम रेखराम, तेजाराम, डुंगरबाना।

राप्रावि जाटा बस्ती मन्दिरवाला में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

 राप्रावि जाटा बस्ती मन्दिरवाला में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

जीवन मे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें- मेगवाल






धनाऊ: राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाटा बस्ती मन्दिरवाला का वार्षिकोत्सव, पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन, दानदाता सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि चौहटन विधायक पदमाराम मेगवाल ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन मे लक्ष्य बनाकर आगे बढे एवं मोबाईल का सकारात्मक उपयोग करते हुए कठोर मेहनत, अनुशासन एवं संस्कारो के बल पर सफलता को प्राप्त करें। उन्होंने विद्यालय क्रमोन्नति का आश्वासन भी दिया।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धनाऊ सीबीईओ चतराराम पंवार ने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए संस्कारवान बनाने की बात कही।
 अति विशिष्ट अतिथि श्रीरामवाला सरपंच बनाराम पोटलिया ने कहा कि अनुशासन में रहकर व्यक्ति अपने जीवन व समाज का निर्माण करता है।
समारोह को विशिष्ट अतिथि  पंचायत समिति सदस्य भोमाराम सारण, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चौहटन एडवोकेट महेंद्र पोटलिया, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मघाराम सारण, श्रीरामवाला पीईईओ पवन कुमार, धनाऊ पीईईओ निहालचंद गढ़वीर ने भी सम्बोधित किया।
स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों और ग्रामीणों के लिए भोजन की व्यवस्था जसनाथ ए-वन वस्त्र भण्डार धनाऊ के पूनमाराम सारण, टेंट व्यवस्था महादेव टेंट हाउस धनाऊ, स्मृति चिह्न मयूर स्पोर्ट्स बाड़मेर के ठाकुर गौरा, दानदाता सम्मान पूर्व छात्र पांचाराम भाखर, साफा व माला की व्यवस्था जसनाथ वस्त्र भण्डार व किराणा स्टोर धनाऊ के करनाराम सारण, साउंड व्यवस्था जुझार इलेक्ट्रॉनिक के डूंगर गौरा द्वारा की गई। समारोह में संस्था प्रधान पूनमचंद जाखड़ ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सभी का आभार जताया। मंच संचालन पूर्व छात्र रमेश सियाग ने किया।
कार्यक्रम के दौरान सरपंच बन्नाराम पोटलिया ने विद्यालय के लिए 5 लाख की लागत से अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण एवं अपूर्ण चारदीवारी को पूर्ण करवाने की घोषणा की।
वहीं जेती देवी स्व. श्री मेहाराम सियाग द्वारा डिजिटल शिक्षा हेतु विद्यालय के स्मार्ट टीवी, पुरखाराम गौरा द्वारा वाटर कूलर,  घेवरचंद सियाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक घण्टी, लक्ष्मण ईशराम द्वारा पानी की मोटर, गोगाराम ईशराम द्वारा वक्ता मंच, लुम्भाराम सियोल पांच कुर्सियां, हुकमाराम पालीवाल पांच कुर्सियां, अणदाराम पावड़ पांच कुर्सियां, दमाराम सियाग चार कुर्सियां, लिखमाराम गौरा, चन्दाराम गौरा, बनाराम सियोल, गेनाराम ईशराम द्वारा दो-दो कुर्सियां की घोषणा की गई।
वहीं पूर्व छात्रों, अतिथियों व ग्रामीणों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए 11000 नकद राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी गई।

सीकर जिले के दौरे पर रहे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने यहां विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में की शिरकत

 रुक्टा के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल हुए कैलाश चौधरी, एनईपी सहित उच्च शिक्षा से जुड़े अन्य पहलुओं पर की चर्चा

सीकर जिले के दौरे पर रहे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने यहां विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में की शिरकत






सीकर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी रविवार को शिक्षा नगरी के रूप में प्रसिद्ध सीकर जिले के दौरे पर रहे। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने यहां विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान कैलाश चौधरी राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की ओर से आयोजित 60वें प्रांतीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में भी शामिल हुए। अधिवेशन को संबोधित करते हुए कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाई गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत सभी चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक बहुत ही व्यवस्थित और संगठित प्रयास किया गया है ताकि उच्च शिक्षा के क्षेत्र के समग्र पुनर्गठन को नए भारत की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाया जा सके।

अधिवेशन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति में शिक्षकों के प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया गया है। व्यापक सुधार के लिए शिक्षक प्रशिक्षण और सभी शिक्षा कार्यक्रमों को विश्वविद्यालयों या कॉलेजों के स्तर पर शामिल करने की सिफारिश की गई है। इसके साथ ही प्राइवेट स्कूलों में मनमाने ढंग से फीस रखने और बढ़ाने को भी रोकने का प्रयास किया जाएगा। निश्चित रूप से इन सब प्रयासों से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष प्रोफेसर जेपी सिंहल, संगठन के अध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा, महामंत्री डॉ. सुशील कुमार बिस्सू एवं डॉ. अशोक महला उपस्थित रहे। साथ ही अन्य गणमान्य महानुभावों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम, महेंद्र कपूर, शिक्षक संघ के पदाधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, नारायण गुप्ता, घनश्याम, चांद किरण एवं कन्हैया लाल सहित सैकड़ों की संख्या में प्रदेशभर से आए हुए शिक्षकगण एवं समाज के बुद्धिजीवी मौजूद रहे।

भाजपा कार्यकर्ता एवं विचारधारा आधारित पार्टी : इससे पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने दांतारामगढ़ (सीकर) के पलसाना मंडल के रानोली में बूथ संख्या 18 पर भारतीय जनता पार्टी के पन्ना प्रमुख नियुक्ति अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि देश में आज जहां वर्षों पुरानी पार्टियां लुप्त होने के कगार पर है, वहीं भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक मतदाता तक सीधी पहुंच बना रही है। यह भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नाम से ही सिद्ध होता है कि उसकी विचारधारा में सबसे पहले देश, उसके बाद जनता और सबसे अंत में पार्टी का ध्यान रखा जाता है। कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रिणवां, जिलाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा चौधरी, पूर्व मंत्री बंशीधर खंडेला, किसान मोर्चे के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गजानंद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती नीलम सहित नवनियुक्त पन्ना प्रमुख सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

जब जांबाजों के जयकारों से गूंजा आसमां, इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गई यह शाम

 जब जांबाजों के जयकारों से गूंजा आसमां, इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गई यह शाम

बाड़मेर/
शनिवार की शाम सरहदी बाड़मेर को इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कर गया।बाड़मेर देश की राजधानी दिल्ली के बाद वह इकलौती जगह बन गई जहा देश के सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से नवाजी गई तीनो शख्सियत मरुभूमि में जोश को परवाज़ देती नजर आई। अपने आप में अदभुत, अतुलिनीय और अचंभित करने वाले इस कार्यक्रम में दस हजार से ज्यादा लोग घंटो तक मौजूद रहे।देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद परिवारों के सम्मान में बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित आदर्श स्टेडियम में थार के वीर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें परमवीर चक्र कैप्टन बाना सिंह, कीर्ति चक्र चेतन चीता,कीर्ति चक्र राहुल माथुर,राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार सन्दीप मिश्रा ने इस कार्यक्रम में शिरकत कर की।इस दौरान एयर फोर्स, बीएसएफ, आर्मी के अधिकारियों सहित बाड़मेर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों मवजूद रहे। इसके साथ ही बाड़मेर जिले के शहीद परिजनों का शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। वहीं, इस दौरान कार्यक्रम में उमड़ी हजारों की संख्या में भीड़ को परमवीर चक्र कैप्टन बाना सिंह, कीर्ति चक्र चेतन चीता, कीर्ति चक्र राहुल माथुर,संदीप मिश्रा सहित एयरफोर्स एयर कमांडर एपी सिंह , आर्मी जालीपा के ब्रिगेडियर प्रशांत सिंह कुंवर, और बीएसएफ के डीआईजी विनीत कुमार, कमांडेत एम पी सिंह, जिला कलेक्टर लोक बंधु यादव, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, रावत त्रिभुवन सिंह, रघुवीर सिंह तामलोर ने संबोधित कर बाड़मेर जिले के युवाओं को सेना में भर्ती होने के प्रति प्रेरित किया साथ हीं, शहीद परिवारों के सम्मान में साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड कंपनी की ओर से शहीद के परिजनों को 5100- 5100 रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया। जिस समय शहीद परिवारों का सम्मान किया गया उस वक्त भारत माता के जयकारे देर तलक गूंजते नजर आए। शहीदों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बाड़मेर जिले की विभिन्न संस्थाओं ने शहीद परिवारों के बच्चों को निशुल्क पढ़ाई, कोचिंग, हॉस्टल सुविधा प्रदान करने की भी घोषणा की।शहीद परिवारों का मनोबल बढ़ाने के साथ युवा तरुणाई में राष्ट्र भक्ति का जागरण करने के उद्देश्य से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम थार के वीर का आयोजन बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में आयोजित किया गया।गौरतलब है कि बाड़मेर के युवाओं को भारतीय सेना और सुरक्षा बलों का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करने , शहीद परिवारों , सैनिकों , अर्द्ध सैनिकों के प्रति आम जन में सम्मान का भाव पैदा करने , बाड़मेर के युवाओं को सेना में अधिकारी पद तक पहुंचने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से तीसरी बार थार के वीर का आयोजन किया गया है। पहले और दूसरे आयोजन को तरह तीसरे आयोजन में भी परमवीर चक्र की उपस्तिथि ना के केवल आयोजन को बल्कि बाड़मेर की धरा को शनिवार का दिन हमेशा हमेशा के लिए इतिहास के पन्नो में दर्ज कर गया।







 
सुनीता स्वामी की प्रस्तुति ने किया कायल...
थार के वीर आयोजन में नागोर से आई ख्यातनाम गायिका सुनीता स्वामी ने देशभक्ति कविता "आजादी रा रखवाला सूट मत राहिजो" पर अपनी प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुति पर हजारों लोगो ने कई मर्तबा तालिया बजाकर अपना समर्थन स्वामी को दिया। सुनीता के भजन और देश भक्ति गीतों की वजह से वह सोशल नेटवर्किंग साइट पर बहुत ज्यादा चर्चित होने के साथ लोकप्रिय है।सुनीता की प्रस्तुति के बाद देर तलक तालिया बजती रही।

स्वरूप से मिले देश के जांबाज..

थार के वीर के आयोजन के बाद मंच से नीचे उतरते समय परमवीर चक्र कैप्टन बाना सिंह, कीर्ति चक्र चेतन चीता, कीर्ति चक्र राहुल माथुर,संदीप मिश्रा ने स्वरूप माहेश्वरी से मुलाकात की। मासूम स्वरूप अपने शारीरिक चुनौतियों के बावजूद जिंदादिल जिंदगी और बेबाक आवाज की वजह से पहचान बना चुका है। स्वरूप ने इन जांबाजों की तरह अपनी मिट्टी का नाम रोशन करने की बात कही।

देश का सबसे छोटा शहीद स्मारक भेट किया...
मंगला ग्राम पंचायत के युवा राधेश्याम जांगिड़ ने आयोजन के दौरान टीम थार के वीर के सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह को देश का सबसे छोटा शहीद स्मारक भेट किया। जांगिड़ ने लकड़ी के अपने पुस्तैनी काम का आगे बढ़ाने के साथ अपने हुनुर से कई क्लाकृतियो का निर्माण किया है जिसमे से एक क्लाकृति जोकि शहीद स्मारक थी उसे राठौड़ को भेट किया। 

दस हजार पौधो का हुआ वितरण...
शनिवार को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक थार के वीर में सीमा सुरक्षा बल सरहद के साथ साथ पर्यावरण सरंक्षण का अनूठा संदेश देती नजर आई। सीमा सुरक्षा बल की 142 बटालियन के कमांडेट राजपाल सिंह ने बताया कि थार के वीर आयोजन के दौरान 10 हजार पौधे वितरित किए। यह पौधे बीएसएफ इनमे से अधिकाश पौधे शिक्षण संस्थाओ को वितरित किए गए। बीएसएफ आयोजन में इस खास मुहिम की शुरुआत हुई।

वीर दुर्गादास पब्लिक स्कूल परेऊ में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह

 वीर दुर्गादास पब्लिक स्कूल परेऊ में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह 



दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क 
वीर दुर्गादास पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य उमेदाराम बेनीवाल तथा विशिष्ट अतिथि गिड़ा सरपंच प्रतिनिधि देवी सिंह सिसोदिया, जगराम की  ढाणी सरपंच प्रतिनिधि गुमनाराम,परेऊ पूर्व सरपंच पर्वतसिंह महेचा की उपस्थिति में हुआ।विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रोग्राम में विभिन्न प्रकार के देश भक्ति गानो सहित सांस्कृतिक प्रोग्राम की झलकियां दिखाई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परेऊ उम्मेदाराम बेनीवाल ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद की भी आवश्यकता पर जोर दिया।संस्था प्रधान कानसिंह भाटी ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए अपने अमूल्य समय के लिए आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ एवं बच्चे, राणाराम सोनी, देसू ग्राम विकास अधिकारी रूप सिंह भाटी,राजेंद्रसिंह महेचा सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

भाजपा की सबसे मजबूत इकाई है पन्ना प्रमुख - मूंढ

 भाजपा की सबसे मजबूत इकाई है पन्ना प्रमुख - मूंढ 




दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क 
बायतु 
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में पन्ना प्रमुख नियुक्ति महाभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर जिला महामंत्री बालाराम मूंढ ने बायतु विधानसभा क्षेत्र के बाटाडू मण्डल की कोलू ग्राम पंचायत के बुथ नम्बर 134 से शुभारंभ किया गया।इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान का सबसे बड़ा व सबसे छोटी इकाई को मजबूत बनाने के लिए पन्ना प्रमुख नियुक्ति महाभियान पार्टी को ओर मजबूत करेगी और प्रत्येक बुथ जीतो अभियान का सफल बनाने के लिए पन्ना प्रमुख की नियुक्ति अनिवार्य है।इस मौके पर बाटाडू मंडल अध्यक्ष तगाराम गोदारा,भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य कुम्भाराम सिंयोल,कोलू बुथ अध्यक्ष मुकनसिंह सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन प्रतिभावान छात्रों को 21-21 हजार के चैक वितरित कर किया सम्मानित।

विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन प्रतिभावान छात्रों को 21-21 हजार के चैक वितरित कर किया सम्मानित।

स्थानीय मदर इंडिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं का विदाई  एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन रखा गया। समारोह के मुख्य अतिथि नगराज प्रजापत, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रामेश्वरी चौधरी ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । शुभारंभ के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत बच्चों ने गणेश स्तुति व सरस्वती वंदना के साथ की। अतिथियों का स्वागत संस्थाप्रधान शेखर चौधरी ने साफा व माल्यार्पण कर किया। इसके बाद बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर आगंतुकों का स्वागत किया। अतिथियों ने कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर तथा उपहार भेंट करते हुए बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की मंगल कामना की। विद्यालय की ओर से वर्ष 2020 बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रति विद्यार्थी को 21000 रुपये के चैक प्रदान किए। इस दौरान व्याख्याता रामेश्वरी चौधरी ने विद्यार्थियों को मेहनत कर लक्ष्य अर्जित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कोई भी मुकाम हासिल करना मुश्किल नहीं है। बस मन में उसे पाने की ललक व दृढ़ संकल्प होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विदाई ले रहे छात्र छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिह्न के रूप में स्कूल बैग भेंट किए। अंत में व्यवस्थापक नेनाराम पटेल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन तनसुख वैष्णव व छात्रा पायल अवस्थी ने किया।
इस दौरान पार्षद नरसिंगाराम प्रजापत, भामाशाह अमराराम, राधाकृष्ण, बालाराम, खेताराम प्रजापत, भरत जाटोल,विनय कुमार, कुलदीप पालीवाल, दिनेश प्रजापत, नेनाराम पटेल, राजेन्द्र सोनी, विदामी विश्नोई, विजयलक्ष्मी,पूजा, सहित समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात

 भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात 



भाजपा जिला बालोतरा द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को टेलीविजन के माध्यम से सुना गया,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एंव मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान के नेतृत्व में मन की बात कार्यक्रम के 87 वें संस्करण को  कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय में सुना गया,दवे ने बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार अप्रैल माह में आने वाले विशिष्ट दिनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में स्वास्थ्य दिवस,बाबा साहेब अंबेडकर और महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के साथ नवरात्र गुड़ी पड़वा और रमजान का पवित्र माह भी शुरू होगा जिनको सौहार्द और भाईचारे से मनाने का आग्रह किया ।और योग की उपयोगिता बताते हुए उन्होंने 126 साल के बाबा शिवानन्द की सराहना करते हुए कहा कि इतनी उम्र में भी उनमें दैवीय शक्ति है जो कि केवल योग से ही सम्भव है,इस अवसर पर उप जिला प्रमुख खेताराम कालमा, वरिष्ठ नेता झूमरलाल सार्जेंट,महामंत्री सुखदेव जीनगर,जिला मंत्री खेताराम प्रजापत,मदनसिंह राजपुरोहित,नगर मण्डल अध्यक्ष अमराराम सूंदेशा,महेंद्र लखारा,महिला मोर्चा जिला महामंत्री अनिता गुप्ता,आशा सोनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता पंचारिया, ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विमल मालवीय,गोविंद प्रजापत,जगदीश चंदेल, राजेश पुरी सुरेश पालीवाल,केवलचन्द मेघवाल, राम गोपाल राजपुरोहित नेमीचंद बारूपाल,सहित कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

बालोतरा में आजादी का अमृत महोत्सव पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ महापुरुषों के त्याग और बलिदान से युवा पीढ़ी प्रेरणा ले : नगर परिषद सभापति सुमित्रा देवी जैन

बालोतरा में आजादी का अमृत महोत्सव पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ

महापुरुषों के त्याग और बलिदान से युवा पीढ़ी प्रेरणा ले : नगर  परिषद सभापति सुमित्रा देवी जैन






बालोतरा 27 मार्च, 2021  भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरों, जोधपुर  द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन, पंचायत समिति, नगर परिषद, ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग,  प्रधान डाकघर, राजकीय नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर, वर्धमान आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बालोतरा के सहयोग से शाह जेशमल भीमराज गोलेछा राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंबर 2 मैदान में आयोजित तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का  नगर परिषद बालोतरा की सभापति सुमित्रा देवी जैन, पंचायत समिति बालोतरा के प्रधान भगवत सिंह राठौर, उपखंड अधिकारी बालोतरा नरेश कुमार सोनी  ने फीता काटकर   प्रदर्शनी का उद्घाटन किया  l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद बालोतरा की सभापति सुमित्रा देवी जैन ने बोलते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में हमारे महापुरूषों ने जो त्याग और बलिदान किया है हमें याद करते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने की आवश्यकता है |

कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति बालोतरा के प्रधान भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि युवा पीढ़ी से कहां की स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और समर्पण को अपने जीवन में आत्मसात करें l इसी अवसर पर विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी बालोतरा नरेश कुमार सोनी ने आजादी व स्वच्छ भारत मिशन एवं एकल प्लास्टिक की रोकथाम पर प्रकाश डाला l

कार्यक्रम में वक्ता अतिरिक्त विकास अधिकारी कान सिंह भाटी ने स्वतंत्रता के सेनानियो के इतिहास एवं देश की आजादी के लिए उनके द्वारा किए  गए प्रयासो के बारे जानकारी हासिल कर उन्हे आत्मसात करे । उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी से नई पीढी को हमारे स्वतंत्रता सेनानियो के बारे मे जानने का अवसर मिलेगा।  इसी अवसर पर व्याख्याता रामेश्वरी देवी ने विद्यार्थियों के मध्य 18 57 से लेकर 1947 तक की घटनाओं पर विस्तार से जानकारी दी ।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के आर सोनी ने 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव चित्र प्रदर्शनी की गतिविधियों एवं उद्देश्य के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।
इसी अवसर पर क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर के आर सोनी  ने तीन दिवसीय प्रदर्शनी  पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी में आजादी से जुडे 50 पैनलो के माध्यम से 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता आंदोलनों एवं घटनाओं को दर्शाया गया है। इसके अलावा राजस्थान से जुडे ऐतिहासिक स्थलों जिसमें नसीराबाद, मानगढ धाम, बिजोलिया  तथा डाबडा की घटनाओं के बारे में बताया हैl
इसी अवसर पर विभाग द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत  असमी नित्य, पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी कि सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो जयपुर के पंजीकृत दल स्वरूपखान एंड पार्टी बाड़मेर ने आकर्षण ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी

Saturday 26 March 2022

ज़न भागीदारी से हर घर जल कनेक्शन की स्कीम को सफल बनाए- चौधरी।

 ज़न भागीदारी से हर घर जल कनेक्शन की स्कीम को सफल बनाए- चौधरी। 

- विधायक चौधरी ने राउमावि अकदड़ा में विद्यालय विकास के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की एंव विज्ञान संकाय आने वाले समय मे खोलने का विश्वास दिलाया। 






















बाड़मेर/बायतु। योग्य इंसान बढ़ने के लिए विद्यार्थी अपने जीवन में किताबों से दोस्ती करें। जीवन मे सबसे बड़ा मित्र कोई है वो किताब है। जीवन मे किताब से आप लोग जो हासिल करोगे वो किसी से हासिल नही कर सकते है। यह बात पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी बायतु के अकदड़ा व बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव व 12 वीं के विदाई समारोह में आमजन व विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी की जिस विषय मे अपनी रुचि है उसी विषय के अंदर किताब के माध्यम से अध्ययन करें और गुणवत्तापूर्वक शिक्षा अर्जित करने तथा निरंतर अपने लक्ष्य के लिए कठिन मेहनत करने की सलाह दी साथ ही उन्होंने अभिभावकों एवं ग्रामीणों को अपने बच्चों को दैनिक दिनचर्या का ध्यान रखते हुए अपने संस्कारों को बनाए रखने की सलाह दी।

पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अकदड़ा में स्थानीय गांव के भामाशाहों व पूर्व विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए कक्षा कक्ष, मुख्य द्वार व स्थानीय विद्यालय में पूर्व में कार्यरत अध्यापक स्वर्गीय लीला देवी की स्मृति में निर्मित प्याऊ का लोकार्पण किया और वार्षिक उत्सव, भामाशाह सम्मान समारोह व कक्षा 12वीं के आशीर्वाद सम्मान समारोह में भाग लिया। इस दौरान पूर्व राजस्व मंत्री व विधायक चौधरी ने घोषणा करते हुए विद्यालय विकास के लिए 5 लाख रुपए एंव विज्ञान संकाय आने वाले समय मे खोलने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए हमेशा संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कार्यक्रम में विधायक चौधरी ने हर घर जल कनेक्शन की जल जीवन मिशन योजना में बनाई गई कमेटी का सहयोग कर ज़न भागीदारी से इस स्कीम को सफल बनाने का उन्होंने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अकदड़ा में पांच विटीसी बनाई गई जिसके माध्यम से हर घर तक पानी पहुंचेगा। कार्यक्रम में स्थानीय पीईईओ जालम सिंह सारण ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किस्तूरचन्द सारण, जिला परिषद सदस्य हुकमा राम सारण, खेराज राम हुड्डा, पूर्व बीसीसीबी चेयरमैन डूंगराराम काकड़, पंचायत समिति सदस्य डूंगराराम बैनीवाल, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि हेमन्त कुमार सियाग, पूर्व सरपंच राणाराम मेघवाल, हिमथा राम हुड्डा, चेतनराम भादू, डॉक्टर जोगेश कुमार, दुर्गा राम सियाग, हीराराम हुड्डा, गणपत सिंह राठौड़ व कुम्भा राम थाकन समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन व विद्यार्थी मौजूद थे।  

बायतु की बेटियों के लिए उच्च और बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना हमारा सपना- चौधरी
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बायतु में आयोजित वार्षिकोत्सव में पूर्व राजस्व मंत्री व बायतू विधायक हरीश चौधरी ने शिरकत कर विद्यालय के शिक्षको, अभिभावको को विश्वास दिलाया की बायतु की बेटियों के लिए उच्च और बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना हमारा सपना हैं और इसी सपने को पूरा करने के लिए बायतु में कन्या महाविद्यालय खुलवाया हैं। उन्होंने बायतु के तमाम जागरूक अभिभावको से आह्वान किया कि परिवार में बेटियों की शिक्षा पर ज़ोर देकर उनके सपनो को सम्बल प्रदान करे। कार्यक्रम में विधायक कोष द्वारा बनाए गए टीनशेड का विधायक चौधरी विधालय की बालिका के हाथों फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान सिमरथाराम चौधरी, डिफ्टी जग्गुराम पुनिया, बीसीसीबी चेयरमैन डूंगराराम काकड़, प्रिंसीपल रायसिंह, स्थानीय सरपंच महेंद्र चोपड़ा, चेनाराम कड़वासरा, बायतु मठ के मठाधीश भेर भारती, भरत सारण समेत विद्यार्थी व अभिभावकगण मौजूद रहे। इसे पूर्व पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने शुक्रवार सुबह बायतु पनजी स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई कर समस्याएं सुनी और उन्होंने समस्याओं के निराकरण के लिए हर सम्भव सहयोग का विश्वास दिलाया।

विधायक कोटे से बनायें गये हॉल का विधायक चौधरी ने लोकार्पण कर विद्यालय को सुपुर्द किया।

इसी तरह पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी शुक्रवार को पंचायत समिति गिडा की ग्राम पंचायत खोखसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल होकर बढ़ते बायतु की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें जीवन पथ पर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान विधायक कोटे से बनायें गये हॉल का विधायक चौधरी ने लोकार्पण कर विद्यालय को सुपुर्द किया। 

बाड़मेर दिल्ली एक्सप्रेस के बालोतरा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भाजपा बालोतरा द्वारा स्वागत

 बाड़मेर दिल्ली एक्सप्रेस के बालोतरा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भाजपा बालोतरा द्वारा स्वागत


भाजपा द्वारा दिल्ली से रवाना होकर बाड़मेर जाने वाली नवीनतम ट्रेन का स्वागत किया गया,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान के निर्देशानुसार नई ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड का साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।भाजपा जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप बालोतरा को ये सौगात पुनः प्राप्त हुई है जिसके लिए हम सभी जिला बालोतरा के कार्यकर्ता उनका और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते है। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से बालोतरा और बाड़मेर की जनता को दिल्ली और जयपुर जाने के लिए आवागमन की सुविधा मिलेगी।नगर मण्डल अध्यक्ष अमराराम सूंदेशा ने कहा कि इस ट्रेन का कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह था,जिसको लेकर  प्रातः 4 बजे इसके आगमन पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंच गए और सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के पिताजी तगाराम चौधरी,जिला मंत्री खेताराम प्रजापत, मदन सिंह राजपुरोहित, पार्षद महावीर माली महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष उषा चौहान, कृष्ण बोराणा, सुरेश पालीवाल,भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण पवार, रामगोपाल सिंह ,भंवरलाल पंवार,सवाईराम, रोहित परिहार,सहित भाजपा कार्यकर्ता  मौजूद रहे।

350 प्रबोधकांे एवं 9 सहायक कर्मचारियांे को पदोन्नति का तोहफा -शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के 136 अभ्यर्थियांे को मिलेगी नियुक्ति।

 350 प्रबोधकांे एवं 9 सहायक कर्मचारियांे को पदोन्नति का तोहफा

-शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के 136 अभ्यर्थियांे को मिलेगी नियुक्ति।




बाड़मेर,26 मार्च। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई जिला स्थापना समिति की बैठक मंे 350 प्रबोधकांे एवं 9 सहायक कर्मचारियांे को पदोन्नति के प्रकरणांे का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 की प्रतीक्षा सूची के 136 अभ्यर्थियांे के पदस्थापन का अनुमोदन किया गया।
बैठक के दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने जिला स्थापना समिति की बैठक मंे लिए गए निर्णयांे एवं अनुमोदित प्रकरणांे मंे त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अभ्यर्थियांे का पदस्थापित करने के निर्देश दिए। जिला स्थापना समिति की बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, कोषाधिकारी जसराज चैहान, लेखाधिकारी जीयाराम, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक केसरदान रतनू समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला स्थापना समिति की बैठक मंे शिक्षक भर्ती परीक्षा के 17 प्रकरणांे मंे स्थाईकरण, 102 अधिशेष अध्यापकांे का समायोजन, 22 भर्ती प्रकरणांे मंे स्थाईकरण का अनुमोदन किया गया। रतनू ने बताया कि 350 प्रबोधकांे की डीपीसी करते हुए वरिष्ठ प्रबोधक के पद पर पदोन्नति, शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 की प्रतीक्षा सूची मंे शामिल 370 अभ्यर्थियांे के पदस्थापन एवं शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 की प्रतीक्षा सूची मंे शामिल लेवल प्रथम के 99, अंग्रेजी लेवल द्वितीय के 15, हिन्दी लेवल द्वितीय के 3, संस्कृत लेवल द्वितीय के 9, सामाजिक अध्ययन के 9, गणित,विज्ञान लेवल द्वितीय के 1 प्रकरणांे मंे पदस्थापन का अनुमोदन किया गया। इनके शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेज बाहरी राज्यांे के होेने के कारण पदस्थापन नहीं हो पाया था।

Tuesday 15 March 2022

दामाद को किडनी दान करके ससुर लौटा घर ग्रामीणों ने किया स्वागत

 दामाद को किडनी दान करके ससुर लौटा घर ग्रामीणों ने किया स्वागत



धोरीमन्ना निकटवर्ती रोहिल्ला पश्चिम निवासी रामलाल गोदारा ने अपने दामाद ओमप्रकाश खिलेरी को किडनी दान देकर अपने पैतृक गांव रोहिल्ला पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जीवन दाता रामलाल गोदारा का तिलक लगाकर गुड़ से मुंह मीठा करवाकर साफा बंधवा कर स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस कलयुग में भी ऐसे लोग हैं जो दूसरों की प्राणों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की भी बलिदान देने को तत्पर है। वरिष्ठ अध्यापक श्रीराम सियाग ने बताया कि रामलाल गोदारा रोहिल्ला का दामाद ओमप्रकाश खिलेरी सावा की दोनों किडनी छोटी आयु में ही खराब हो गई जिससे जीवन जीने की सारी आशाएं समाप्त हो गई डॉक्टरों ने परिवार जनों से मिल बैठकर बताया कि अगर कोई किडनी दान करने वाला हो तो इन के प्राण बचाए जा सकते हैं अन्यथा नहीं तो रामलाल ने अपने दामाद के लिए सहर्ष किडनी दान करने एवं आर्थिक रूप से मदद करने का कदम उठाते हुए अपनी एक किडनी दान की साथ ही पांच लाख नकद सहायता देकर अपने दामाद के प्राण बचाए रामलाल गोदारा की आयु 55 वर्ष व उनके दामाद की आयु केवल 27 वर्ष है आज के इस युग में इस प्रकार का दान देना सबसे बड़ा दान है व्यक्तियों के पास में पैसों की कोई कमी ने पैसे से कुछ भी खरीदा जा सकता है लेकिन जीवन को नहीं खरीदा जा सकता परिवार के रिश्ते की मर्यादा को ध्यान रखते हुए ससुर में अपने दामाद के लिए किडनी दान किया जिस पर ग्रामीणों ने आज उनके घर पहुंचकर रामलाल का भव्य स्वागत कर उनका स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए उनको बधाई देते हुए उनसे जीवन में प्रेरणा लेने का संकल्प लेते हुए कहा कि जरूरतमंद और आवश्यकता अनुसार व्यक्ति को अपने जीवन में उच्च से उच्च स्तर काम करने में कभी पीछे नहीं हटना चाहिए इस अवसर पर रोहिल्ला सरपंच देदाराम मेघवाल, सोनड़ी सरपंच भारमलराम खिलेरी, मोहनलाल खिलेरी, पूर्व सरपंच पेमाराम मांजू, ठाकराराम खीचड़, वीरमाराम मांजू, प्रकाश खिलेरी, वीरमाराम खीचड़, कृष्णकुमार धेतरवाल, रामजीवन खिलेरी, रतनलाल ढाका, रुगनाथ खिलेरी सहित सैकड़ों शुभचिंतक उपस्थित रहें।
Attachments area

ओर्गनिक एफपीओ का हुआ गठन, किसानों को मिलेगा सस्ता, गुणवत्तापूर्ण आदान व फसलों का उचित भाव गुड़ामालानी के किसान खुद तय करेंगे फसलों के भाव, किसानों की कम्पनी का हुआ गठन

 ओर्गनिक एफपीओ का हुआ गठन, किसानों को मिलेगा सस्ता, गुणवत्तापूर्ण आदान व फसलों का उचित भाव


 गुड़ामालानी के किसान खुद तय करेंगे फसलों के भाव, किसानों की कम्पनी का हुआ गठन

थार के किसानों की तकदीर बदलेगी थारमणि ओर्गनिक प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड



अर्जुन दर्जी गुडामालानी
    गुड़ामालानी के किसानों की बहुप्रतीक्षित किसान कम्पनी एफपीओ थारमणि ऑर्गेनिक प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र गुड़ामालानी पर आयोजित किसानों की बैठक मे किसानों द्वारा, किसानों के लिए, किसान कम्पनी का गठन किया गया जिसमे किसान स्वयं अपनी फसलो को प्रोसेस, पैकिंग कर और स्वयं अधिकतम लाभकारी भाव तय कर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे बेच सकेंगे वही किसानों की आवश्यकता का सामान कृषि आदान, उपकरण सहित तमाम जरूरत की वस्तुओं को किसान मिलकर अधिकतम की बजाय न्युनतम भाव मे होलसेल दर पर मोलभाव कर खरीद पायेंगे जिससे किसानो को अपनी उपज को बेचते समय ज्यादा भाव का और खुद की जरूरत पर खरीदते समय कम दर खरीदने का मौका मिलेगा जिसका सीधा फायदा गुड़ामालानी के किसानो को मिल सकेगा

    ऐसे करेगी किसान कम्पनी काम
   भारतीय किसान संघ के संभाग प्रचार प्रमुख प्रहलाद सियोल ने बताया कि क्षेत्र के किसान थारमणि प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के माध्यम से शुरूआत मे अनार उत्पादक किसानो को भारत सरकार की मान्यता प्राप्त नर्सरी से उतम गुणवत्ता की पौध, ड्रीप और इफको के जैविक गुणवत्तापूर्ण आदानो को थोकदर पर और कृषि विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मे उपलब्ध करवाया जायेगा जिसे किसानो की मांग व कम्पनी के बढते आकार के साथ उत्पादों की संख्या को बढाया जायेगा साथ ही अनार, जीरा, इसबगोल, सरसों की प्रोसेसिंग ईकाइयों की स्थापना कर किसानो को उपज का अधिकतम लाभ दिलवाया जायेगा
    एफपीओ को मार्गदर्शन और तकनीकी सहायता के लिए नियुक्त सीबीबीओ ट्रेटा ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड की प्रतिनिधि श्रीमती हंसा नोरा संगमा और जीडी शर्मा ने बताया कि
एफपीओ किसानों का ऐसा समूह होगा जो कि कृषि उत्पादन कार्य और कृषि संबंधित व्यवसायिक गतिविधियों में शामिल होगा एफपीओ को कंपनी एक्ट में रजिस्टर्ड कराया गया है जिसमे एफपीओ से जुड़े किसानों को उनकी उपज का सही भाव तो मिलेगा ही साथ ही बीज, खाद और कृषि उपकरण भी आसानी से सस्ते भाव मे खरीद सकेंगे इसके अलावा किसानों को बिचौलियों के जंजाल से मुक्ति मिलेगी
भारत सरकार ने कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए अगले 5 साल में हजारों करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है सरकार ने किसानों की उत्पादन लागत कम करने और उनकी आय बढ़ाने के लिए एक अहम फैसला किया है वर्ष 2024 तक 10 हजार नए एफपीओ का गठन करेगी जिसके तहत एक एफपिओ थारमणि ऑर्गेनिक प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड गुड़ामालानी का गठन किया गया
जिसके मालिक गुडामालानी क्षेत्र के सभी शेयर होल्डर किसान होंगे जिनका चयन प्रत्येक गांव तक जाकर किसानों को जागरूक कर सम्मिलित किया जाएगा एवं कंपनी के लाभांश का वितरण कंपनी में शामिल होने वाले सभी किसानों में शेयर पूंजी के आधार पर समान रूप से किया जाएगा
इस दौरान भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष दलाराम बटेसर, नगाराम बैनिवाल,दुर्गादास वैष्णव, अमराराम बेनीवाल, भभूता राम विश्नोई, नारणाराम प्रजापत, रिडमल राम देवासी, मोहनलाल विश्नोई, पप्पू राम बिश्नोई, खेताराम सियाग, कृष्ण कुमार कल्बी, गोविंद राम बिश्नोई, ताजा राम गोदारा, खिमा राम सांची, बाबूलाल जाटोल, हरीराम चौधरी, हेमाराम विश्नोई, जैसा राम जानी, छगन लाल मेघवाल, अर्जुन सिंह, शंकर सिंह चौहान ,पूनमाराम मंडा, अगराराम मेघवाल ,दुदा राम मेघवाल ,नथाराम सियोल सहित कई किसान उपस्थित रहे

जिले में सेवण घास के उत्पादन के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे तथा चारागाह विकास को बढ़ावा दिया जाएगा - मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंजर भूमि व चारागाह विकास के लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षको का प्रशिक्षण सम्पन्न

 जिले में सेवण घास के उत्पादन के लिए हर संभव

प्रयास किए जाएंगे तथा चारागाह विकास को बढ़ावा दिया जाएगा - मुख्य कार्यकारी अधिकारी

बंजर भूमि व चारागाह विकास के लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षको का प्रशिक्षण सम्पन्न




 

जैसलमेर, 15 मार्च/ जिला परिषद सभागार जैसलमेर में शामलात की पुनर्स्थापना के लिए जिला परिषद् जैसलमेरआईटीसी मिशन सुनहरा कलराजस्थान सरकार और फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्यूरिटी (एफईएस) के संयुक्त तत्वाधान में संयुक्त क्षमतावर्धन के लिए पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. टी.शुभमंगला ने कहा कि जैसलमेर में बंजर भूमि पर चारा विकास की विपुल सम्भावनाएं है एवं इस क्षेत्र में हमें कार्य करने की महŸाी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह जिला पशु बाहुल्य जिला है एवं पशुपालको के पशुधन को चारा उपलब्ध कराने के लिए चारागाह विकास बहुत ही जरूरी है। उन्होंने सम्भागियों को कहा कि वे इस क्षेत्र में विषय विशेषज्ञो द्वारा जो प्रशिक्षण दिया जा रहा हैउसको गहनता से समझकर हमें धरातल पर इसकी सार्थकता को साबित करना है।

पंचायत समिति सम प्रधान तनसिंह सोढ़ा ने कहा कि इस मरूस्थली जिले के लिए चारागाह विकास की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने वन विभाग के माध्यम से अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराने के साथ ही उनके माध्यम से भी चारागाह विकास के कार्य कराने की आवश्यकता जताई। उन्होंने जिला परिषद द्वारा किए गए इस नए पहल की तारीफ की एवं कहा कि यह कदम पशुपालकों के लिए आने वाले समय में वरदान साबित होगा।

प्रशिक्षण के दौरान एफ ई एस से दिनेश कुमार ने बताया कि राजस्व ग्राम में चारागाह विकास समिति का गठन राजस्थान पंचायती राज एक्ट 1996 के धारा 170 (1) के तहत किया जाना है। राज्य सरकार के आदेश 2017 के पालना मे बंजर भूमि एवं चारागाह विकास समिति का गठन जिलापंचायत समितिग्राम पंचायत स्तर पर किया गया है। उन्होंने कमेटियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में संविधान में शामलात संसाधनों के लिए विभिन्न प्रावधानों व सुप्रीम कोर्ट फैसले पर चर्चा व राजस्थान पंचायती राज कानून द्वारा शामलात संरक्षण सम्बंधित पंचायतो को दी गई शक्तियों के बारे मे बताया गया।

प्रशिक्षण में त्रि-स्तरीय बंजर भूमि एवं चारागाह विकास समितियों की भूमिकाउत्तरदायित्वों पर समझ ग्राम स्तर पर चारागाह विकास समिति के गठन की प्रक्रियासमितियों के बीच पूरक सहसम्बन्ध एवं समन्वयन पर समझ विकसित पर चर्चा की गई। शामलात (चारागाह) विकास सम्बंधित राजस्व रिकॉर्ड पर चर्चा की गई ताकि सभी की समझ बन सके व आगे के स्तर को सरल तरीके से प्रशिक्षण दे सके। उन्होंने बताया कि इसके बाद ब्लॉक स्तर पर बंजर भूमि एवं चरागाह विकास समिति का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण के लिए कैलेंडर जारी किया जायेगा। इस प्रकार से अंतिम रूप राजस्व गाँव में चारागाह समिति का गठन किया जाना हैं। जिसके माध्यम से स्थानीय लोगो द्वारा चारागाह विकास समिति विस्तार किया जाना हैं।

कार्यक्रम में चरागाह विकास के लिए मनरेगा योजना में विकास किया जाना हैं। शामलात संसाधनों के संरक्षण के लिए चारागाह एवं गोचर जमीन के प्रति स्थानीय लोगो का लगाव होना जरुरी हैं यदि वे लोग जागरूक हो गए तो चारागाह का अच्छा विकास किया जा सकता हैं। ग्रामीण समुदाय का जीवन प्राकृतिक संसाधनों पर जुड़ा हुआ हैं।

इस अवसर डा.सतीश शर्मा ने पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में विस्तार से बताया गया। चारागाह विकास में पौधारोपण सही जातिसही स्थानसही समय के बारे में बताया गया। स्थानीय पनपने  वाली घासो के बारे में बताया गया। मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी। जिसके द्वारा चारागाह नापने एवं नरेगा कार्य योजना बनाने में सहयोग मिल सकता हैं। सभी ने इस एप्प की सराहना की ओर कहा कि इस से काम की कार्य-गति में सुधार आयेगा।

इस प्रशिक्षण में वाटरशेड के अधीक्षण अभियंता उदाराम रावविकास अधिकारी मोहनगढ़ सी एस कामठेसांकड़ा गौतम चौधरीसम रामनिवास बाबलफतेहगढ़ हिमांशु चौधरीसहायक विकास अधिकारीकनिष्ठ तकनीकी सहायकसहायक अभियंता के खण्ड स्तर के स्टॉफ एवं प्रतिनिष्ठ स्वयंसेवी संस्थानएफ ई एस से दिनेश कुमारहाकम सिंह राठौड़मघाराम उपस्थित रहे।

DIVYA PANCHAYAT DAILY