Wednesday 20 June 2018

वसुन्धरा सरकार ने जोधपुर के विकास की उपेक्षा की, चुनावों में जनता जवाब मांगेगी-गहलोत

वसुन्धरा सरकार ने जोधपुर के विकास की उपेक्षा की, चुनावों में जनता जवाब मांगेगी-गहलोत

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय जोधपुर के विकास के लिये प्रारम्भ की गयी और प्रक्रियाधीन रही विकास परियोजनाओं और कार्यों में जानबूझ कर देरी की और अब जब चुनावों में पांच माह रह गये हैं, तब जोधपुर आकर विकास कार्यों का ढ़िंडोरा पीटकर राजनीतिक लाभ लेने का असफल प्रयास कर रही हैं। इस सरकार द्वारा अपने शासनकाल के दौरान जोधपुर की लगातार घोर उपेक्षा की गयी। आने वाले चुनाव में जोधपुर की जनता मुख्यमंत्री से इस सवाल का जवाब चाहेगी। 
 गहलोत ने कहा कि अच्छा होता मुख्यमंत्री समय-समय पर जोधपुर आती और यहां ढ़ांचागत विकास के कार्य करवाकर जनसुविधाओं का विस्तार करती। उनके शासनकाल में जोधपुर के विकास के लिये ना तो कोई नई परियोजना स्वीकृत की गयी और ना ही कोई परियोजना बनाई गयी, जिन पर काम हो सके। यहां तक कि प्रदेश की राजधानी जयपुर के बाद राजस्थान का सबसे बड़ा और दूसरे नम्बर का शहर होने के बावजूद भी जोधपुर को स्मार्ट सिटी के चयन से बाहर रखा गया। 
उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री जोधपुर में जिन योजनाओं का लोकार्पण करने जा रही है यथा माणकलाव-दांतीवाडा-पीपाड-बिलाडा पेयजल योजना, खारिया-जालौर पेयजल योजना, सारण नगर स्थित ओवरब्रिज सहित कई योजनाएं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय प्रारंभ की जा चुकी थी। 
श्री गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष, दोनों का अपना महत्व होता है। राजनीतिक दृष्टिकोण से किसी भी क्षेत्र विशेष की उपेक्षा करना राजधर्म नहीं है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास किया गया। समाज के सभी वर्गों के लिये कल्याणकारी योजनाएं लागू की गयी। तब कांग्रेस सरकार का लक्ष्य राजस्थान का समग्र विकास करना था। 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने ने इस शहर को गैंगस्टर्स के हवाले छोड़ दिया। अनेकों बार फायरिंग की घटनाएं तक हो चुकी हैं, चोरी, गुण्डागर्दी तो आम बात हो गई। यहां तक कि राजस्थान उच्च न्यायालय को भी टिप्पणी करनी पडी कि - जोधपुर राजस्थान का हिस्सा है या नहीं?, प्रदेश में पश्चिमी राजस्थान नाम की कोई जगह है या नहीं?, क्या हाल हो गया है इस शहर का?, यहां दुनिया भर की गुण्डागर्दी हो रही है, आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है, सरकार और प्रशासन बेशर्मी और निकम्मेपन की हदें पार कर चुके हैं, सरकार जवाब दे। 

Monday 11 June 2018

लूणी नदी की कोख खोखली होने के बाद जागा प्रशासन आनन-फानन में दिखावे के लिए पकडे खाली डम्पर

लूणी नदी की कोख खोखली होने के बाद जागा प्रशासन

आनन-फानन में दिखावे के लिए पकडे खाली डम्पर




Banshi lal choudhary/9166522591

दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। लूणी नदी से करोडो रूपयों की बजरी का अवैध कारोबार को शह देने वाले बालोतरा उपखंड प्रशासन व पुलिस ने रविवार रात्रि को आनन फानन में कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों की पुलिस ने गश्त कर खाली डम्पर व ट्रेक्टर जब्त किये हैं।  वहीं सोमवार को बालोतरा के उपखंड  मजिस्टे्रट ने लूणी नदी खोखली होने के बाद अचानक खनिज व पुलिस की बैठक लेकर बजरी खनन रोकने के निर्देश दिये, जबकि आये दिन समाचार पत्रों व सोश्यल मीडिया के जरिये प्रशासनिक नाकामियों को उजागर किया जा रहा हैं, उस पर उपखंड अधिकारी व पुलिस चुप्पी साध कर अपने तथाकथित आकाओं को खुश करने में लगे हुए हैं। इसके अलावा पत्रकारिता से जुड़ें लोगों पर भी सवाल उठ रहे है।

प्रशासन ने नाकामी छुपाने के लिए की कार्रवाई


लूणी नदी मेंं अवैध बजरी खनन की पुख्ता जानकारी व वीडियो के साथ प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा रात्रि में अधिकारियों व पुलिस को मौके पर बुलाने को लिये फोन किये जाते हैं लेकिन कोई काईवाई आज दिन तक प्रशासन द्वारा नही की गई थी, सूत्रों ने बताया कि रविवार रात्रि में अवैध बजरी परिवहन कर रहे एक डम्पर ने राहगिर को कुचल कर मौत की आगोश में सुलाने के बाद बालोतरा उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी व डीवाईएसपी विनोद छीपा ने रात्रि में ही अपने बचाब के लिए बालोतरा, पचपदरा व समदडी पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिये इसके बाद पुलिस ने देर रात दिखावे के लिए तीनो थाना क्षेत्र में महज गिनती के खाली डम्पर पकड़ कर पूरे अवैध बजरी खनन पर पर्दा डालने की कोशिश की हैं।

पहले भी पुलिस दबा चुकी हैं डम्परों के हादसों के मामलो को

बजरी खनन कर तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने की घटनाएं आम होती जा रही हैं, पुलिस अपनी नाकामी छुपाने के लिए बजरी माफियाओं से सांठ-गांठ कर बजरी दुर्घटनाओं के मामलों को ही दबा देती हैं, पूर्व में साजियाली परेऊ रोड पर ऐसा की एक हादसा हुआ था जिसमें बजरी से भरे दो डम्पर आपस में टकरा गये जिस पर पचपदरा पुलिस मौके पर भी पहुंची लेकिन पूरे मामले को अंदर ही अंदर दबा दिया था।

रविवार रात्रि में 13 डम्पर व दो टे्रक्टर जब्त किये

रविवार रात्रि में पचपदरा पुलिस थाना हल्के में 4 खाली डम्पर व एक ट्रेक्टर समदडी थाना हल्के में 5 खाली डम्पर जब्त किये गये हैं वही बालोतरा में 4 डम्पर पकड कर जसोल चौकी में खडे करवाये हैं। पुलिस की कार्रवाई संदेह के घेरे में हैं कि आखिर रात भर सडकों पर दर्जनो डम्पर  अवैध बजरी परिवहन करते नजर आते हैं। बड़ा सवाल उठता हैं कि रविवार की पुलिस कार्रवाई में सभी डम्पर खाली पकडे गये हैं। जबकि लूणी नदी में जगह-जगह बजरी भरवाने के लिए लगाई गई एक भी जेसीबी पुलिस की पकड में क्यों नही आई।

क्या नये डीवाईएसपी करेंगे कार्रवाई


लम्बे समय से बालोतरा लूणी नदी में अवैध बजरी खनन पर पुलिस पर सवालिया निशाना उठता रहता हैं साथ ही बालोतरा व पचपदरा पुलिस अक्सर बजरी माफियाओं के इर्दगिर्द नजर आती हैं, ऐसे में नये डीवाईएसपी विनोद छीपा से बालोतरा की जनता को उम्मीद हैं कि वे जरूर लूणी नदी में अवैध खनन पर कार्रवाई के लिए अपनी पुलिस का पुराना ढर्रा बदलेंगे और तथा कथित पुलिस कर्मियों को गश्तीदल से हटा कर नये व जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के कंधों पर जिम्मेदारी देगे ताकि अवैध बजरी खनन को लेकर चल रही परिपाटी में बदलाव होगा। सोमवार को उपखंड कार्यालय में बैठक के बाद समदडी थानाधिकारी धोलाराम माली व डीवाईएसपी विनोद छीपा ने देवलीयाली के पास अवैध बजरी परिवहन कर रहे टे्रक्टर को सीज किया हैं।

Sunday 10 June 2018

दो आलादर्जे के डोडा तस्कर व वाहन चोर गिरफ्तार

बाडमेर स्पेशल पुलिस टीम की कार्रवाई: सिणधरी थाने के खारा फांटा नाकाबंदी पर

दो आलादर्जे के डोडा तस्कर व वाहन चोर गिरफ्तार 


लोडेड देशी कटा भी मिला तस्करों के पास, लावारिस हालात में टाटा सफारी जब्त

दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क/9166522591
बालोतरा। बाडमेर जिले की सिणधरी पुलिस ने सूत्रों की जानकारी के आधार पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक पिस्टल मय दो राउंड व चोरी की दो लग्जरी कार बरामद की है। पक डे गये अभियुक्त आला दर्जे के डोडा तस्कर और वाहन चोर है।  पुलिस ने बताया कि जिले की स्पेशल पुलिस टीम को सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि दो युवक के्रटा गाडी से जालोर की ओर से आ रहे हैं, जिस पर पुलिस ने खारा फांटा पर नाकाबंदी करते हुए पुलिस उपनिरीक्षक रावताराम पोटनिया, कानिस्टेबल मेघाराम, रूगाराम, बाबूलाल व प्रेमसुख संदिग्ध व सूचना के अनुसार क्रेटा गाडी को रूकवा कर पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये। जिस पर पुलिस ने तलाशी ली तो ड्राईवर सीट पर बैठे युवक हनुमानराम ऊर्फ मनोहर ऊर्फ मनीष निवासी सोनडी पुलिस थाना सेडवा व पास में बैठे भवरलाल ऊर्फ भजनलाल वल्द गंगाराम निवासी सोनडी निवासी भैरूडी पुलिस थाना सेडवा को दस्तयाब कर पूछताश करने पर इनके पास से एक देशी कटा जिसमें मेगजिन लगी हुई थी साथ ही मेगजीन को खोलने पर दो कारतूस लोड किये हुए मिले। साथ ही के्रेटा गाडी संख्या जीजे27 बीई 8845 जो चारी की थी को जब्त कर थाने लाया गया हैं।

लावारिस हालात में बिना नम्बरी टाटा सफारी जब्त

इसके अलावा अवैध डोडा पोस्त के लिए तस्करी में प्रयुक्त टाटा सफारी की जिसके इंजन व चैसिस नम्बर घिसे होने व लावारिस हालात में जब्त की गई।


Saturday 2 June 2018

राजस्थान शहीद सम्मान यात्रा पहुंची ग्रामीण क्षेत्रों में शहीद देवताओं के देवता हैंः बाजोर

राजस्थान शहीद सम्मान यात्रा पहुंची ग्रामीण क्षेत्रों में
परेउ, होलोणी व खोखसर में शहीदों के परिजनों का सम्मान
शहीद देवताओं के देवता हैंः बाजोर




दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
गिडा। राजस्थान शहीद सम्मान यात्रा के तहत शनिवार को बायतू विधानसभा क्षेत्र के कई शहीदों के घर-घर दस्तक देकर परिजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सैनिक कल्याण राज्य मंत्री प्रेमसिंह बाजोर ने कहा कि शहीद देवताओ के देवता हैं, उन्होने कहा कि सैनिक देश की रक्षा के तत्पर रहते हैं, जब देश चैन की नींद सोता हैं उस समय भारत माता के लाडले सीमा पर देश की हिफाजद करते हैं और विकट परिस्थितियों में अपने प्राणोे को भारत माता के नाम पर न्यौशावर करते हैं। वे गांव भाग्यशाली हैं जिनके वीर सपूतों ने शहीदी प्राप्त की है। भाजपा सरकार शहीदो के सम्मान को तत्पर हैं वर्तमान में राज्य के प्रत्येक शहीद के परिजनों का सम्मान किया हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बायतू विधायक एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चौधरी ने कहा कि भाजपा के राज मे शहीदो व परिजनों का सम्मान होने लगा हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शहीदों की प्रार्थिव देह को परिजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था करते हुए देश के नाम पर शहीद होने वाले वीर सपूतों को गांव की मिट्टी नसीब हो रही हैं। बायतू विधायक ने कहा कि हमारे द्वारा शहीदों के गांवों मंे मेले लगाने का प्रयास किया जा रहा हैं। शहीद के परिजनों को कोई तकलीफ नही हो यह प्रयास रहता हैं। हमारा प्रयास रहता हैं कि शहीदों के परिजनों को मूलभूत सुविधाएं मिले।
इन शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान
शनिवार को सणतरा व होलोणी में शहीद दीपाराम व नारायणराम, परेउ में शहीद मोतीपुरी व स्वरूपसिंह, खोखसर मंे शहीद बालाराम सारण के परिजनों को सम्मान किया गया।
इस दौरान परेउ सरपंच पाबूराम भील, पूर्व सरपंच पर्वतसिंह महेचा, बांकाराम चौधरी, लूंबाराम मांजू, आसूराम बेरड, गिरधारी राम सांई, कालाथल सरपंच कल्याणसिह, हदाराम बेनिवाल  तेजाराम जाजडा, चुनाराम जाखड, वगताराम सियाग सहित ग्रामीण व शहीद परिवारो के परिजन उपस्थित रहे।

divya panchayat daily