Wednesday 28 February 2018

विद्यार्थी लक्ष्य तय कर नियमित अध्ययन करेः पंवार एडिशनल एसपी बन कर पहली बार गाव पहुंचने पर पंवार का किया स्वागत

विद्यार्थी लक्ष्य तय कर नियमित अध्ययन करेः पंवार
एडिशनल एसपी बन कर पहली बार गाव पहुंचने पर पंवार का किया स्वागत



गिडा। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खोखसर का वार्षिकोत्सव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के पंवार की अध्यक्षता में मनाया गयज्ञं विदाई समारोह को संबोधित करते हए पंवार ने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य बनाकर नियमित रूप से अध्ययन करते हुए सफलता हासिल करे। उन्होने कहा कि विद्यार्थी जीवन में मोबाईल, सोश्यल मीडिया से दूर रहते हुए सकारात्क सोच के साथ आगे बढने का प्रयत्न करे, यह समय विद्यार्थी जीवन का अहम पडाव होता हैं, जिसने सलीके पार कर लिया वो सफल हो गया। इस अवसर पर गिडा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू ने कहा हि 12 वी के छात्रों के आशीर्वाद समारोह में विद्यार्थियों को कहा कि अब आप कॉलेज के छात्र है आप अपने लक्ष्य की ओर बढ़े व अपनी पढ़ई में ध्यान रखे अपराध व मोबाइल की दुनिया से दूर रहे। इस दौरान पंवार का पहली बार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर पंवार  का स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी चुनाराम जाखड़, रतनाराम कड़वासरा, मलाराम कड़वासरा सहित बड़ी संख्या में गांव के गणमान्य लोग सहित समस्त विद्यालय स्टाप मौजूद रहे।

महाराजा स्कूल के नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाया अपने हाथ का हुनर बच्चों में सृजनात्मक एवं क्रियात्मक विकास बहुत जरूरीः श्रीराम मंडा

महाराजा स्कूल के नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाया अपने हाथ का हुनर
बच्चों में सृजनात्मक एवं क्रियात्मक विकास बहुत जरूरीः श्रीराम मंडा



बाडमेर। विज्ञान दिवस (28 फरवरी) के उपलक्ष्य में महाराजा साईंस स्कूल के कक्षा 6 व 7 के विद्यार्थियों द्वारा उच्च प्राथमिक प्रभारी बरकत खान के मार्गदर्शन में  विज्ञान महत्वपूर्ण सिद्धान्तों को मद्देनज़र रखते हुए विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल बनाकर उसके सिद्धान्तों को बताया गया,जिसमें वॉटरहार्वेस्टिंग, वेक्यूम क्लीनर, बिजली व पानी की बचत,उत्पादन एवं सदुपयोग, ज्वालामुखी का फटना, पवन ऊर्जा, प्रकाश के परावर्तन एवं अपवर्तन के सिद्धान्त, एटीएम मशीन का उपयोग आदि को पूर्ण प्रक्रिया सहित समझाया गया ।
प्रदर्शनी के मुख्य निरीक्षणकर्ता श्रीराम मंडा(एपीसी जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर) ने बताया कि बच्चों ने अधिकांश वही मॉडल प्रस्तुत किये जिनकी वास्तव में पश्चिमी राजस्थान में आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम करवाने से बच्चों में सृजनात्मक एवं क्रियात्मक विकास होता है। बच्चों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से विज्ञान के महत्व के साथ स्वच्छता का भी संदेश दिया।  किशोरवर्ग ने कड़ी मेहनत एवं लगन से दैनिक जीवन की उपयोगी एवं सस्ती सामग्री से मॉडल बनाकर एक नया संदेश दिया।  कार्यक्रम में श्री गोपालसिंह राजपुरोहित( निदेशक माधव महाविद्यालय), प्रकाश सोलंकी (बंसल क्लासेज कोटा), डॉ. आदर्श किशोर जाणी (प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर) ,निदेशक चेतनराम फड़ौदा, प्रबंध निदेशक श्री भागीरथ चौधरी, एकेडमिक डायरेक्टर बी.एल. बाजिया, तेजपाल सुथार, रमेश कुमार तथा समस्त स्टाफ ने निरीक्षण कर बाल वैज्ञानिकों का हौंसला अफजाई किया।

प्रेस क्लब बालोतरा का होली स्नेह मिलन समारोह

Monday 26 February 2018

मेहनत और प्लानिंग से बड़ी मंजिल हासिल कर सकते है: बिश्नोई

मेहनत और प्लानिंग से बड़ी मंजिल हासिल कर सकते है: बिश्नोई




-अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने किया डा.अंबेडकर छात्रावास द्वितीय का निरीक्षण



बाड़मेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी बिश्नोई ने शहर के डॉ. अम्बेड़कर छात्रावास द्वितीय चौहटन रोड़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने करीब दो घण्टे तक विद्यार्थियांे को परीक्षा की तैयारी एवं केरियर संबंधित मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि मेहनत और प्लानिंग कर के बड़ी से बड़ी मंजिल भी हासिल की जा सकती है। उन्हांेने कहा कि अपने अंदर वो जज्बा और आत्म विश्वास होना चाहिए कि मुझे सब कुछ आता है। उन्होंने कहा कि आप कभी भी यह न भूले की आपने अपने पूरे परिवार को छोड़कर किस उद्देश्य से इस छात्रावास में पढ़ रहे आप अपने माता-पिता और बड़ो का जो विश्वास लेकर आए है उसे पूरा करें, जो लक्ष्य आपने निर्धारित किया है उसे पाने के लिए कठोर परिश्रम करें, आपको सफलता अवश्य ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा से पूर्व दिमाग को परीक्षा के लिए पूर्ण रूप से तैयार कर मन को शांत कर फिर पढ़े। उन्होंने कहा कि आप सभी बोर्ड परीक्षाएं दे रहे है तो यह अवश्य ही देखें की पिछले पांच सालों में बोर्ड द्वारा आपके विषयों में किस-किस प्रकार से और किस-किस तरह के प्रश्न पूछे गए है, उसके मुताबिक अपने आपको तैयार करें। उन्होंने कहा कि आपको सबसे पहले यह ध्यान होना चाहिए की आपका पाठ्यक्रम क्या है उसको ध्यान मंे रखते हुए आप अध्ययन करें। जिस प्रकार पेपर में उत्तर मांगे जाते है उसी के मुताबिक आप उत्तर देवें। ध्यान रखे की कौनसा प्रश्न कितने अंको का है और कितने शब्दों में लिखना है। उन्होंने कहा कि आप परीक्षा से कभी मत ड़रो, विश्वास रखो की आप सबसे ज्यादा अंक लाकर उत्तीर्ण होंगें, ऐसा मत बोलो की कुछ नहीं आता है, विश्वास ही सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि किताबें आपकी नींव होती है जो बड़े से बड़े परीक्षा उत्तीर्ण करने में आपकी मदद करती है। उन्होंने कहा कि बारहवीं राजनैतिक विज्ञान की किताबें आपको प्रशासनिक अधिकारी तक भी बना सकती है। उन्हांेने कहा कि किताबों से भागो मत उनसे प्रेम करो। वहीं एनसीआरटी किताबें बहुत ही शानदार और बढि़या है वो आपको पढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि समय-समय अनुसार आपको छोटी-मोटी परीक्षाएं देनी चाहिए। लक्ष्य बडा रखो परंतु लक्ष्य से पहले अगर कोई भी नौकरी मिल जाए तो उसे छोड़ना मत वो आपके लिए सबसे बड़ा आत्म विश्वास होगा। उन्हांेने कहा कि भगवान पर भी विश्वास और आस्था रखनी चाहिए इससे हमें बल मिलता है।  इस दौरान एडीएम बिश्नोई ने विद्यार्थियांे को कई उदाहरण और महापुरूषों की जीवनी के बारे में बताकर उनके अंदर आत्म विश्वास और बोर्ड परीक्षा के बाद उन्हंे क्या करना चाहिए, इसके लिए मार्गदर्शन दिया। वहीं विद्यार्थी इन्द्राराम, हरखाराम, बाबूराम, सुरेश कुमार, लीलाराम, डंूगराराम, स्वरूप कुमार, पुखराज, मूलाराम, मनोज, परताराम, कालूराम, केैलाशचन्द्र, काछूराम, तुलसाराम, धर्मेन्द्र, दिनेश सहित कई विद्यार्थियांे ने परीक्षा और केरियर को लेकर एडीएम बिश्नोई से सवाल-जवाब किए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी बिश्नोई के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान छात्रावास में अव्यवस्थाआंे को लेकर समस्या का समाधान करने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिए।   

Friday 23 February 2018

दूदवा में पशुपालक जागरूकता शिविर पशुपालक अपने पशुओं का बीमा करवा कर फायदा उठावे

दूदवा में पशुपालक जागरूकता शिविरपशुपालक अपने पशुओं का बीमा करवा कर फायदा उठावे40 से अधिक प्रस्ताव आए





बालोतरा। निकटवर्ती दूदवा गांव में शुक्रवार को एक दिवसीय पशुपालक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भामाशाह पशु बीमा योजना की जानकारी दी गई। पशु चिकित्सक डॉ. पन्नाराम चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों के लिए अनूठी योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं, निःशुल्क दवा वितरण पशुपालकों के लिए वरदान बन रही हैं। चौधरी ने कहा कि पशुपालक उष्ट्र विकास योजना, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना सहित मौसमी बीमारियों के संबंध में जानकारी दी गई। नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी प्रतिनिधि करनाराम मांजू ने भामाशाह पशु बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार सामान्य श्रेणी के पशुपालकोें को 50 प्रतिशत तथा बीपीएल/एससी/एसटी परिवारों को 70 प्रतिशत तक प्रीमीयम राशि पर अनुदान दे रही हैं। भामाशाह पशु बीमा योजना के तहत सभी पशुपालक अपने पशुओं का बीमा करवा कर पशु मौत से होने वाली हानि से बचे सरकार द्वारा दिये जा रहे अनुदान का फायदा उठावे।

40 पशुपालकों के प्रस्ताव आए

शिविर में 40 से अधिक पशुपालकों ने बीमा करवाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किये जिनमे से 12 यूनिट पशुओं का बीमा किया गया जिसमें 20 बकरी, 1 भैंस तथा 9 गायों का बीमा किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण निम्बाराम सियाग, कुभाराम जांणी, पशुधन परिसर भंवरलाल गौड, पशुधन सहायक महेन्द्र तिवारी, गुणेशाराम कांवा, चुनाराम जांणी, लूणाराम प्रजापत, नरपतसिंह, कानाराम बाना, जसराज सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


Tuesday 20 February 2018

बाडमेर में दिन दहाडे मर्डर,

बाडमेर में दिन दहाडे मर्डर, अपराधियों मंे नही हैं कानून का खौफ, बार-बार गैंगवार की घटनाओं के बाद भी नही सुधर रहे हालात, कभी फायरिंग, मारपीट, मर्डर, बलात्कार, डकैती की घटनाएं हुई आम, यूपी, बिहार जैसे हालात बन रहे हैं जोधपुर संभाग में

राजस्थान उच्च न्यायालय ने भैंसो के ट्रक को पूनः जप्त करने के दिये आदेश

राजस्थान उच्च न्यायालय ने भैंसो के ट्रक को पूनः जप्त करने के दिये आदेश
वर्ष 2013 में भैसों के ट्रक को खमेरा व प्रतापगढ पुलिस ने जप्त किया था
पशुक्रुरता निवारण समिति ने राजस्थान उच्च न्यायालय में लगाई थी याचिका 




राजस्थान उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण आदेश में पशुकु्ररता निवारण अधिनियम के तहत जप्त किये गये ट्रक को न्यायालय जिला एवं सेशन न्यायालय प्रतापगढ द्वारा सिपूर्दगी नामें एवं जमानत नामें पर छोडे जाने के विरूद्ध उच्च न्यायालय में पशुकु्ररता निवारण समिति के कार्यकारी सचिव रमेशचन्द्र शर्मा अधिवक्ता द्वारा दायर याचिका पर निर्णय प्रदान करते हुए ट्रक को पूनः जप्त किये जाने हेतु मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रतापगढ के नाम आदेश प्रदान किया। इस आदेश की प्रति प्राप्त होने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट साहब, प्रतापगढ श्री सुन्दरलाल बंशीवाल ने उच्च न्यायालय के आदेश की पालना में थाना अधिकारी प्रतापगढ को ट्रक नम्बर जीजे 20 यू 4034 को अविलम्ब जप्त किये जाने के आदेश दिये।
              प्रकरण की जानकारी देते हुए पशुक्रुरता निवारण समिति के कार्यकारी सचिव रमेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि मार्च 2013 में पुलिस थाना खमेरा द्वारा 46 भैंसो को कत्लखाने ले जाने के मामले में जीजे 20 यू 4034 को जप्त किया था ट्रक के स्वामी अय्यूब मुसलमान निवासी झालोद जिला दाहोद गुजरात ने ट्रक को छूडाने हेतु अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट घाटोल के यहां आवेदन पेश किया था जिस पर न्यायालय द्वारा उक्त वाहन को पशुओं के साथ कु्ररता के मामलें में उपयोग नहीं करने हेतु अण्डर टेकिंग लेकर वाहन को सिपूर्दगी नामें पर छोडा था परन्तु वाहन स्वामी ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए 15 दिन के अन्दर ही पूनः ट्रक में 40 भैसों को भरकर जयपुर कत्लखाने ले जाया जा रहा था जिसकी रिपोर्ट रमेशचन्द्र शर्मा द्वारा प्रतापगढ थाना पर दर्ज करवायी गई थी। वाहन स्वामी द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ के यहां वाहन को सिपूर्दगी पर लेने हेतु आवेदन पेश किया था परन्तु न्यायालय ने वाहन को सिपूर्दगी बाबत् आवेदन को खारीज किया था जिस पर वाहन स्वामी ने न्यायालय जिला एवं सेशन न्यायालय प्रतापगढ में वाहन को प्राप्त करने हेतु निगरानी पेश की थी जिस पर न्यायालय ने वाहन को सिपूर्दगी नामें व जमानत नामें पर छोडे जाने बाबत् आदेश प्रदान किये।
                   पशुक्रुरता निवारण के कार्यकारी सचिव रमेशचन्द्र शर्मा द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय ने अधिवक्ता स्वरूपसिंह सिसोदिया व ए.पी.सिंह के जरिये पीटीशन पेश की जिस पर राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा पीटीशन स्वीकार करते हुए ट्रक को पूनः 4 सप्ताह में पूनः पेश करने के आदेश प्रदान किये परन्तु वाहन स्वामी द्वारा 4 सप्ताह की अवधि पूरी होने पर भी वाहन को सरेण्डर नहीं किया पीटीशन में आदेश की प्रति प्राप्त होने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ द्वारा वाहन का सिपूर्दगी नामा व जमानत नामा को निरस्त करते हुए वाहन को जप्त किये जाने हेतु पुलिस थाना प्रतापगढ के नाम आदेश प्रदान किये।

Sunday 18 February 2018

दिव्यांगांे को जीवन की मुख्य धारा से जोड़ने की सराहनीय पहलःशर्मा

दिव्यांगांे को जीवन की मुख्य धारा से जोड़ने की सराहनीय पहलःशर्मा

-नाकोड़ा मंे आयोजित शिविर मंे सैकड़ांे दिव्यांगांे को बांटे गए सहायक उपकरण।




बाडमेर। दिव्यांगांे को जीवन की मुख्य धारा से जोड़ने की सराहनीय पहल की गई है। सीमा सुरक्षा बल भी दिव्यांगांे को प्रोत्साहित करने की दिशा मंे महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। सीमा सुरक्षा बल के दिव्यांगांे ने विभिन्न क्षेत्रांे मंे अपनी प्रतिभा दिखाते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के.के.शर्मा ने रविवार को नाकोड़ा मंे भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से आयोजित दिव्यांग शिविर के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे संबोधित करते हुए यह बात कही।
इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के.के.शर्मा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने दिव्यांग स्कील सेंटर की शुरूआत की है। इसके जरिए सीमा सुरक्षा बल के दिव्यांग जवानांे की काउंसलिंग करने के साथ विभिन्न प्रकार के खेलकूद, साइकलिंग, स्वीमिंग, वेट लिफ्टिग, शूटिंग सरीखे प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के दिव्यांग जवानांे ने हिमालयन पर्वत से गुजरते हुए 580 किमी की यात्रा पूरी कर कीर्तिमान स्थापित किया। इसी तरह उप महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी आईटी के क्षेत्र मंे प्रशिक्षण हासिल करने के साथ सराहनीय सेवाएं दे रहे है। इसी तरह सीमा सुरक्षा बल के हरेन्द्रसिंह ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्हांेने कहा कि खेल मंत्री से अनुरोध किया गया है कि दिव्यांग जवानांे को अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाए। ताकि वे अपनी प्रतिभा को बेहतरीन ढ़ग से प्रदर्शित कर सके। उन्हांेने इस आयोजन के लिए गोलिया परिवार का आभार जताया।
लोकायुक्त एस.एस.कोठारी ने कहा कि दिव्यांगांे के कल्याण के लिए भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने सराहनीय कार्य कर रही है। उन्हांेने कहा कि देश तरक्की कर रहा है। समाज के ऐसे तबके जिसको सहायता की जरूरत है, उसकी पहल करते हुए अनूठी पहल की गई है। उन्हांेने दिव्यांगांे से इस तरह के शिविरांे का अधिकाधिक लाभ उठाने का आहवान किया। समारोह मंे डी.आर.गोयल ने कहा कि नाकोड़ा ट्रस्ट इस कार्य मंे पिछले 27 वर्षाें से जुड़ा हुआ है। जोधपुर मंे लगने वाले समस्त फुट का खर्चा नाकोड़ा ट्रस्ट उठा रहा है। उन्हांेने कहा कि नाकोड़ा मंे आयोजित दिव्यांग शिविर के दौरान अब तक 810 लोगांे को सर्वे किया गया है। इस शिविर करीब 1 हजार लोगांे को ट्राइ साइकिल, बैशाखी, कैलीपर्स एवं अन्य सहायक उपकरण वितरण किए जाएंगे। उन्हांेने सरहद पर पांव गंवाने वाले जवानांे के लिए विशेष शिविर आयोजित करने की इच्छा जताई। इस दौरान प्रेम भंडारी ने कहा कि देश को दिव्यांग को मुक्त करने की दिशा मंे वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने गोलिया परिवार के योगदान की सराहना की। समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक पी.एस.संधू, महानिरीक्षक अनिल पालीवाल, उप महानिरीक्षक रवि गांधी, उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, डा. सुभाष, कमांडेंट सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर बीएसएफ शाम कपूर, उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय, समाजसेवी कैलाश कोटडि़या समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मंे नाकोड़ा ट्रस्ट के चैयरमैन अमृत जैन ने सबका आभार जताया।

बीएसएफ के महानिदेशक से साझा किए सदभावना यात्रा के अनुभव

 सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के.के.शर्मा से रविवार को नाकोड़ा मंे आयोजित समारोह के दौरान पिछले वर्ष निकाली गई सदभावना यात्रा के अनुभव साझा करते हुए आभार जताया गया।नाकोड़ा मंे समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के.के.शर्मा को सदभावना यात्रा मंे शामिल मदन बारूपाल एवं पप्पू कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए इसके लिए आभार जताया। साथ ही भविष्य मंे भी सीमा सुरक्षा बल की ओर से इस तरह का सहयोग मिलने की अपेक्षा जताई। इस दौरान महानिदेशक शर्मा को सदभावना यात्रा दल की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक पी.एस.संधू, महानिरीक्षक अनिल पालीवाल, उप महानिरीक्षक रवि गांधी, उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, कमांडेंट सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर बीएसएफ शाम कपूर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय, समाजसेवी कैलाश कोटडि़या उपस्थित रहे।

Saturday 17 February 2018

प्रदेश का चमकता हुआ सूरज बनकर उभरेगा बाड़मेर - मुख्यमंत्री शहीद धर्माराम के परिवार का सम्मान

प्रदेश का चमकता हुआ सूरज बनकर उभरेगा बाड़मेर - मुख्यमंत्री

श्रीमती राजे ने इस दौरान शहीद धर्माराम के परिवार का सम्मान किया। उन्हांेने शहीद की बेटी से उसकी शिक्षा के बारे मंे जानकारी ली और शहीद धर्माराम की वीरांगना एवं उनकी माता का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।



श्रीमती राजे ने इस दौरान शहीद धर्माराम के परिवार का सम्मान किया। उन्हांेने शहीद की बेटी से उसकी शिक्षा के बारे मंे जानकारी ली और शहीद धर्माराम की वीरांगना एवं उनकी माता का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।




बाड़मेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि बाड़मेर जिला शीघ्र ही प्रदेश का चमकता हुआ सूरज बनकर उभरेगा और अपनी चमक पूरे राजस्थान पर बिखेरेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में होने वाले सौर ऊर्जा, गैस और तेल के उत्पादन और यहां लगने वाली रिफाइनरी से पश्चिमी राजस्थान सहित पूरे प्रदेश की तस्वीर बदलेगी।
श्रीमती राजे शनिवार को बाड़मेर जिले के तारातरा मठ धाम में श्री मोहनपुरी जी महाराज की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मोहनपुरी जी महाराज एक वचनसिद्ध योगीराज थे। उन्होंने अध्यात्म के साथ-साथ गौ सेवा और परोपकार के कार्यों को आगे बढ़ाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भी गौ सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। इस बार बजट में निराश्रित गौवंश की देखभाल के लिए हर जिले में एक नंदी गौशाला को 50 लाख रुपये के अनुदान की घोषणा की गई है। वहीं रजिस्टर्ड गौशालाओं में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये के कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को पशु आहार के लिए तीन महीने की सहायता को दोगुना कर छह महीना किया जा रहा है। साथ ही 25 बीघा और इससे अधिक भूमि पर संचालित गौशालाओं में 100 घनमीटर या इससे अधिक क्षमता के बायोगैस प्लांट पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
श्रीमती राजे ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश का हर धार्मिक स्थल एक पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा। इसके लिए 550 करोड़ रुपये की लागत से 200 मंदिरों को भव्य बनाने और वहां सुविधाएं विकसित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले चार साल में धार्मिक पर्यटन को लगातार सुविधामय बनाया है और करीब 32 हजार तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज, रेल तथा बसों के माध्यम से निशुल्क तीर्थ यात्राएं करवायी हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने जैतपुरी जी और मोहनपुरी जी महाराज की समाधि पर शीश नवाया और पूजा-अर्चना की। उन्होंने मठ धाम स्थित नारायणपुरी, विजयपुरी, श्यामपुरी, इन्द्रपुरी, अम्बेपुरी, तेजपुरी, धर्मपुरी और वागपुरी जी की समाधि के भी दर्शन किए। उन्होंने यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के साथ प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना के लिए आहुतियां दी। तारातरा मठ में महंत प्रतापपुरी जी ने उन्हें जैतपुरी जी द्वारा स्थापित धाम के बारे में जानकारी दी।
श्रीमती राजे ने इस दौरान शहीद धर्माराम के परिवार का सम्मान किया। उन्हांेने शहीद की बेटी से उसकी शिक्षा के बारे मंे जानकारी ली और शहीद धर्माराम की वीरांगना एवं उनकी माता का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।




इस अवसर पर बड़ी संख्या में संतजन, राजस्व राज्य मंत्री अमराराम, राज्य बीज निगम के अध्यक्ष  शम्भूसिंह खेतासर, जेडीए जोधपुर चेयरमैन प्रो. महेन्द्रसिंह राठौड, राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, संसदीय सचिव  लादूराम विश्नोई, विधायक  तरूणराय कागा,  हमीरसिंह,  कैलाश चौधरी, छोटूसिंह भाटी,  जोगाराम पटेल, यूआईटी चेयरमैन डॉ. प्रियंका चौधरी,पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी,  हरीसिंह सोढा, जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

Thursday 15 February 2018

अस्पताल में मीडिया को जाने से नही रोका जा सकताः राजस्थान सरकार

अस्पताल में मीडिया को जाने से नही रोका जा सकताः राजस्थान सरकार
राजस्थान के एसएमएस अस्पताल अधीक्षक ने लगाई थी अस्पताल मेें मीडिया के प्रवेश पर रोक

दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क


जयपुर। राजस्थान के सबसे बडे सवाईमानसिंह अस्पताल के अधीक्षक द्वारा अस्पताल में मीडिया के प्रवेश के रोक को लेकर जारी आदेश राजस्थान सरकार ने गंभीरता से लेते हुए अधीक्षक को निर्देश जारी कर उक्त आदेश को निरस्त करने को कहा। चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ हैं, उसे कवरेज से नही रोका तथा मीडिया का लोकतंत्र में विशिष्ठ स्थान हैं।
गौरतलब रहे के प्रदेष के अधिकांष अस्पतालों में अव्यवस्थाओं को लेकर मीडिया समय-समय पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करता रहा हैं, ऐसे में अपनी गलतियों को छिपाने के लिए एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक ने अस्पताल में प्रवेश पर रोक वाला तानाशाही फरमान जारी कर दिया था, अधीक्षक के उक्त आदेश का जमकर विरोध हुआ तथा बात सरकार तक पहुंची तो सरकार ने तत्काल अधीक्षक को निर्देश जारी करते हुए मीडिया पर रोक वाला आदेश को तुरंत प्रभाव से वापस लेने को कहा हैं।

गाडोलिया लुहारों को जमीन आवंटन के गंभीरता से प्रयास होंगे; आजाद राठौड़

गाडोलिया लुहारों को जमीन आवंटन के गंभीरता से प्रयास होंगे; आजाद राठौड़





बाड़मेर/  गाडोलिया लुहारों की जमीन आवंटन को लेकर अब तक समाज को गुमराह किया गया है। धरातल पर जमीन आवंटन को लेकर कोई काम नही हुआ। अब गंभीरता से जमीन आवंटन को लेकर जमीनी प्रयास होंगे।यह बात युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने नेहरू नगर में वार्ड 27 में उनके सम्मान में आयोजित सम्मारोह में कही।उन्होंने कहा कि कच्ची बस्ती निवासियों की मूल बहुत समस्याओं के निराकरण के प्रयास करने की बजौ हमेशा गुमराह किया गया। उन्होंने कहा कि गाडोलिया लोहार परिवार को जमीन आवंटन को लेकर राज्य सरकार से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा सार्थक प्रयास किय जाएगा उन्होंने कहा कि नेता को जनता की जरूरत का ख्याल रखना होता हैं राजनीति का यही धर्म है। उन्होंने कहा कि युवाओ की राजनीति के प्रति उदाशीनता के चलते रिक्तता आई उसे पाटने का प्रयास है। सेवा भावना सर्वोच्च हैं। यही उद्देश्य लेकर राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने कहाकि युवाओ में बड़ी ताकत हैं।बदलाव के इस दौर में सबका साथ,शाहयोग और आशीर्वाद चाहिए ताकि बाड़मेर के विकास का सपना साकार हो। इस अवसर पर समाज सेवी अर्जुन भवानी ने कहा कि गरीबो को हमेशा वोट बैंक समझ उनका इस्तेमाल किया गया।।गरीब की समस्याओं से जन प्रतिनिधियों को कोई सरोकार नही।।उन्होंने कहा कि युवाओ ने फिर उम्मीद जगाई है। बदलाव की क्रांति का आगाज़ युवाओ से ही ह्योग।।जन प्रतिनिधियों को लगता है जनता को नेता की जरूरत है।यह उनकी गलत सोच है। जरूरत नेताओ को जनता की है।


जनता को नेता की नही।कार्यक्रम कप सम्बोधित करते हुए चंदन सिंह भाटी ने कहा की बाड़मेर में बदलाव की बयार हे ,युवाओ को मौका दे,ये आपकी सेवा करेंगे ,हमे तुष्टिकरण की राजनीती को खत्म करना होगा ,, हेड खतम कर सेवाभावी युवाओ को मौका देना होगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि युवाओ का राजनीति में स्वागत होना चाहिए।एक बार युवाओ पे भरोसा करके देखिए।।आपके सुख दुख के सच्चे साथी साबित होंगे युवा। उन्होंने कहा कि गरीबो को सिवाय आश्वाशन के कुछ नही मिला।चालीस सालो से नेहरू नगर कच्ची बस्ती की समस्याए जस की तस है।।कार्यक्रम को एडवोकेट छगन लाल मंसुरिया ,पार्षद किशोर शर्मा,रतन भवानी,बिजलाराम,पूर्व पार्षद मेवाराम भील,ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व वार्ड की महिलाओं ने आज़ाद सिंह का आरती उतार कर स्वागत किया।अस्सी वर्षीय बुजुर्ग महिला ने लाड लड़ाते हुए कहा कि थे म्हरो भलो कर्जो।।युवाओ ने जोशीले नारो के बीच आज़ाद सिंह का भव्य स्वागत किया।।  इस अवसर पर जगदीश जाखड़,सोहन लाल,गंगाराम,जुगताराम,अमराराम मेघवाल,एडवोकेट छगन लाल मंसुरिया,पार्षद किशोर शर्मा मंच पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे ,साथ ही अशोक लोहार,लुम्बाराम लोहार,पुरषोत्तम लोहार,भोपाल सिंह,पन्नाराम,फोटाराम,ईश्वर लाल लोहार,जगदीश प्रसाद,मंगलाराम ,रिड़मल राम,शंकर लाल मेघवाल,विकास तेजी,देवाराम लोहार,कन्हैयालाल,मेघाराम मेघवाल,किशनलाल,मालारामअशोक भवानी,गंगाराम ,कैलाश भील,अंकित,सहित सेकड़ो पुरुष महिलाए उपस्थित थी।।

बंधक श्रमिकांे को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण दिलवाएंःनकाते

बंधक श्रमिकांे को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण दिलवाएंःनकाते



बाड़मेर। जिला बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान बंधक श्रमिकों की वर्तमान स्थिति, उनके पुनर्वास सहित खाद्य सुरक्षा मनरेगा योजना में जोड़ने सहित सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाने के संबंध मंे विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि 18 वर्ष से 45 वर्ष के बंधक श्रमिकों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में प्रशिक्षित करवा कर स्वरोजगार दिलाने का प्रयास करवाएं। समिति सदस्य शंकरलाल दहिया ने बंधक श्रमिकों के आवास का मुद्दा उठाया, जिस पर जिला कलक्टर ने कहा कि इस सबंध में ग्राम पंचायतों से आबादी भूमि के संबंध में प्रस्ताव मंगवाकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उन्हांेने सदस्यों से कहा कि कहीं पर भी बंधक श्रमिकों की सूचना मिले तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। बैठक में सहायक श्रम आयुक्त शैलेन्द्र चारण, श्रम निरीक्षक मूलाराम जाखड़, मगाराम चौधरी, कनिष्ट सहायक राजूसिंह चौहान, समिति सदस्य शंकरलाल दहिया, करनाराम मांजू, गेनाराम विरट, मांगीलाल उपस्थित रहे।

Monday 12 February 2018

तपोधाम तारातरा में संतो का महाकुंभ आज से

तपोधाम तारातरा में संतो का महाकुंभ आज से

तैयारियां हुई पूर्ण, दुल्हन की तरह सजा तारातरा मठ, देश भर से श्रद्धालुओं और संतो का आगमन हुआ शुरू 


बाड़मेर। मालाणी के प्रसिद्ध मठ तारातरा के ब्रह्मलीन संत मोहनपुरी महाराज के भण्डारे एवं उनकी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 13 फरवरी से 18 फरवरी के मध्य तारातरा की पावन धरा में आयोजित होने जा रहा है। जिसको लेकर तारातरा मठ परिसर सहित तारातरा नगर पूर्ण सज चुका है। जगह-जगह पर खास तैयारी की गई है। पुरे मठ परिसर में आकर्षक सजावट की गई है। तारातरा मठ की आकर्षक सजावट मन को मोह रही है। मंगलवार से पांच दिवसीय महोत्सव विधिवत रूप से प्रारंभ होगा। मोहनपुरी महाराज के धुने में आबुराज के महंत चन्दनगिरी महाराज जोत जलाकर पांच दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।  सोमवार को महंत प्रतापपुरी ने तारातरा मठ में उमड़ने वाले श्रद्वालुओं की भीड़ को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर निर्देशित किया कि व्यवस्थाओं में किसी भी तरीके की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो, उसके लिए व्यवस्थित पार्किंग, पेयजल, चिकित्सा, पानी एवं बिजली की व्यवस्था को सुचारू रूप से किया जाए जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।

तारातरा मठ के गादीपति स्वामी प्रतापपुरी जी ने कहा कि पश्चिम राजस्थान के इतिहास का ये सबसे बड़ा धार्मिक महोत्सव का आयोजन है। जिसमे देश भर के संत महात्मा और राजनीतिक हस्तियां शिरकत करेगी। जिसको सफल बनाना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होने बताया कि इस पांच दिवसीय आयोजन में लगभग 5 लाख से अधिक श्रदालु दर्शन करेंगे।

दुल्हन की तरह सजा तारातरा मठ 
तारातरा मठ में आज से आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। पिछले दो माह से मठ परिसर को सजाया जा रहा था जो आज लगभग पूर्ण हो चुका।  खाली मैदान में पंडाल और टेंट ने भी अंतिम रूप ले लिया है। आज से इन पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर आयोजको का दावा किया जा रहा है कि देशभर से लगभग 5 लाख से अधिक श्रदालु और संत महात्मा शिरकत करेंगे। आयोजन को लेकर प्रदेश सहित देश भर के गुरुभक्तों मे उत्साह नज़र आ रहा है। 
 
आज के कार्यक्रम 

मोहनपुरी महाराज के धुने में आबुराज के महंत चन्दनगिरी महाराज जोत जलाकर पांच दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। प्रथम दिन कलश स्थापना 8 बजे, नैनी बाई का मायरा दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक चलेगी। जिसमे पंडित ज्वालाप्रसाद कथावाचन करेंगे। आई माता मंदिर बिलाड़ा के माधोसिंह दीवान मौजूद रहेंगे। वहीं आज की शाम भक्ति संगीत से 
से सजेगी। जिसमे कालूसिंह चौहान गंगासरा एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।



गहलोत ने बजट को बताया झूठ का पुलिंदा
बजट मात्र घोषणाओं का पुलिन्दा, जनता का मन अब बदलने वाला नहीं-गहलोत
जयपुर,। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव 
अशोक गहलोत ने राज्य के बजट को घोषणाओं का पुलिन्दा बताते हुए कहा कि तीन उप चुनावों में भारी पराजय के बाद मुख्यमंत्री आसमान से तारे भी तोड़ लाती तो भी प्रदेशवासियों का मन बदलने वाला नहीं है। इस सरकार की बिदाई तय है। 
 गहलोत ने अपने बयान में कहा कि भारी बहुमत के बाद सत्ता में आई भाजपा सरकार के कुशासन से चार साल तक त्रस्त रहने के बाद उप चुनावों में जनता ने अपना आक्रोश व्यक्त किया है। अब जो घोषणायें की गयी हैं, उन्हें मात्र आठ माह में पूरा कर देने का जो छलावा किया गया है, उसे सब समझते हैं। 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में सरकार ने किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी की बजाय सिर्फ 50 हजार रूपये तक का ही कर्ज माफ किया है। समर्थन मूल्यों को तर्कसंगत बनाने का बजट में रोड मैप का कोई जिक्र न कर किसानों के साथ छलावा किया है। पेट्रोल एवं डीजल पर टैक्स में कोई कमी नहीं कर महंगाई से त्रस्त आमजन को कोई राहत नहीं दी गयी है। सबसे बड़ा छलावा युवा वर्ग के साथ किया गया है। चार वर्ष के कार्यकाल में सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गयी भर्तियों तक को नहीं भर पाई है और न ही खुद कोई भर्तियां कर पाई है। संविदाकर्मियों के लिये कोई घोषणा न कर सरकार ने उनके साथ कुठाराघात किया है। बजट से राज्य के कर्मचारी वर्ग को भी पूरी तरह से निराशा हाथ लगी है।  कहा कि दिशाहीन इस बजट में घोषणायें ऐसी हैं जिन्हें आने वाले कई सालों में भी पूरा करना सम्भव नहीं है, मगर मुख्यमंत्री ने गुमराह करने के लिये बजट के जरिये कुचेष्टा की है। रिफाइनरी को लेकर नये एमओयू में 40 हजार करोड की बचत करने की बात कही गयी है, जबकि असल में सिर्फ ब्याजमुक्त ऋण कम हुआ है। इसके विपरीत लागत में छः हजार करोड की बढोतरी हुई है। रिफाईनरी कम पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स तथा सहायक उद्योग-धन्धे लगने से प्राप्त होने वाले रोजगार, आर्थिक विकास एवं राजस्व आय से चार साल तक प्रदेश को वंचित करने का जो पाप इस सरकार ने किया है, उसे जनता कभी माफ नहीं करेगी। जयपुर मेट्रो, डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल्वे लाईन, परवन सिंचाई एवं पेयजल परियोजना, मेमू कोच फैक्ट्री आदि महत्वपूर्ण परियोजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में बजट में कोई चर्चा तक नहीं की।  
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कहने को तो बजट में कोई नया कर नहीं लगाने की बात कही गयी है, लेकिन सच्चाई यह है कि जी.एस.टी. में सभी वस्तुओं को पहले से ही कर के दायरे में लिया जा चुका है। नये कर लगाने का अधिकार अब तो वैसे भी राज्य सरकार के पास नहीं है।

सरकार काले कानून के अध्यादेश को वापस ले

सरकार काले कानून के अध्यादेश को वापस ले
प्रेस क्लब ने उपखंड अधिकारी को सौंपा जनादेश

बालोतरा। प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा अफसरों व नेताओं को बचाने वाले काले कानून को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रेस क्लब संस्थान बालोतरा ने राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को जनादेश पत्र सौंपा हैं। सौंपे गये जनादेश में बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी हठधर्मिता छोडक़र व नेताओं को बचाने वाले काले कानून को निरस्त कर इस अध्यादेश को समाप्त करे। साथ ही सरकार ने इस अध्यादेश का प्रदेश स्तर पर व्यापक विरोध के कारण उच्च न्यायालय में कहा कि उक्त बिल को पारित नही कर रहे हैं, ऐसे मे ंकानून लागू नही होगा, लेकिन अब सरकार ने इस अध्यादेश को लेकर प्रवर समिति को विचारार्थ सौंपने के बाद समय सीमा बढाने का मतलब हैं सरकार अफसरों के दबाव में उक्त बिल को लागू करना चाहती हैं। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष कुंपाराम पंवार, भंवरलाल पंवार, चन्द्र प्रकाश व्यास, संजय शर्मा, भरत वैष्णव, विक्टर भाई, अशोक सुंदेशा, बंशीलाल चौधरी, थानाराम माली, भैरू प्रजापत, स्वरूप माली उपस्थित रहे।

Sunday 11 February 2018

बालोतरा: लोग देखते रहे चोर गाड़ी लेकर भाग गए, देर रात पिकअप गाड़ी चुराई, एक की हवा निकाली,

बालोतरा:  लोग देखते रहे चोर गाड़ी लेकर भाग गए,

देर रात पिकअप गाड़ी चुराई, एक की हवा निकाली



दूसरी गाड़ी के हवा निकाली

बालोतरा। शहर में चोरिया थमने का नाम नही ले रही है, कभी सुने घरों के ताले टूटते है तो कभी फैक्टरियों से कपडे के थान चुराने की वारदातें हो रही है, मोटरसाइकिल व बड़ी गाड़ियों की चोरी भी आम हो गई है।
रविवार देर रात शहर के वार्ड नं.33 जरखेश्वर बगेची के पास घर के आगे खड़ी पिकअप गाड़ी को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए साथ ही पास में खड़ी दूसरी गाड़ी के सभी टायरों की हवा निकाल दी।

*मालिक के सामने हुई चोरी, पचपदरा की ओर भागे*
जानकारी के मुताबिक रात्रि में करीबन 2 बजे घर के आगे खड़ी गाड़ियों से आवाज आने पर अंदर सो रहे बाबूराम वल्द भारू राम निवासी खरापार गिड़ा सहित अन्य लोग जागे और बाहर आये तब तक चोर गाड़ी संख्या आरजे39जीए 1291स्टार्ट कर भाग गए, पीछा करना चाहा लेकिन पास में खड़ी पिकअप गाड़ी के सभी टायरों से हवा निकाली होने से आंखों के सामने गाड़ी को लेकर चोर पचपदरा की ओर भाग गए। देर रात पुलिस को भी सूचना दी गई।

दिव्य पंचायत बना आपकी आवाज विकास अधिकारियों से वापस लिया श्रम विभाग का काम

विकास अधिकारियों से वापस लिया श्रम विभाग का काम
बाड़मेर सहित 9 जिलों में बीडीओं नही ले रहे थे काम मे रूचि
दिव्य पंचायत बना आपकी आवाज
 दिव्य पंचायत समाचार पत्र ने 7 फरवरी के अंक में खबर

बालोतरा। आपके अपने अखबार की एक और दमदार खबर का असर राजधानी जयपुर तक हुआ हैं। दिव्य पंचायत समाचार पत्र ने 7 फरवरी के अंक में ‘‘ मजदूरों की नही सुनती सरकार’’ बाड़मेर जिले में 13 श्रमिक पंजीयन आवेदन अटके शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया तथा विभाग के मंत्री सहित चीफ सके्रटरी तक अखबार की प्रति भिजवाई गई। जिसका असर यह हुआ कि विभाग ने अगले ही दिन 8 फरवरी को एक आदेश जारी कर बाड़मेर सहित नौ जिलों में विकास अधिकारियों से काम छिन कर विभाग ने अपने हाथ में ले लिया। गौरमलब रहे कि भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल ने बाड़मेर सहित नौ जिलों के विकास अधिकारियों के पास लम्बित प्रकरणों का समय पर निस्तारण नही होने से मंडल ने काम वापस ले लिया हैं। गौरतलब रहे कि बाड़मेर जिले में मंडल से संबंधित काम विकास अधिकारियों के सौंपने के बाद लगातार पेडेंसी बढ रही थी तथा 13 हजार पंजीयन आवेदन लम्बे समय से अटके पड़े थे, साथ ही साथ हितलाभ के आवेदनों का निस्तारण नही होने से श्रमिक हितलाभ से वंचित हो रहे हैं। इसको देखते हुए मंडल ने 8 फरवरी को एक आदेश जारी कर बाड़मेर, जोधपुर, अलवर, दौसा, हनुमानगढ, झुझूनू, उदयपुर, श्रीगंगानगर, जयपुर जिले के विकास अधिकारियों से काम वापस ले लिया हैं।


2016 में सौंपा था विकास अधिकारियों को काम

मंडल ने 7 अप्रैल 2016 को एक आदेश जारी कर प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र के निर्माण श्रमिकों के पंजीयन की जिम्मेदारी विकास अधिकारियों को सौंपी थी, लेकिन विकास अधिकारी अपने विभागीय काम के बोझ के चलते इस काम को प्रमुखता से नही कर पा रहे थे, जिससे निर्माण श्रमिक हितलाभ से वंचित हो रहे थे तथा निर्माण श्रमिकों की सरकार के प्रति नकारात्मक रवैया बन रहा था जिसके चलते मंडल की योजनाओं की धरातल पर भद्द पिट रही थी।

बाड़मेर जिले में थार कमठा मजदूर यूनियन ने उठाया था मुद्दा

विकास अधिकारियों द्वारा निर्माण श्रमिकों द्वारा समय पर कार्य नही करने को लेकर विभागीय मंत्री, श्रम आयुक्त, सहित मुख्यकार्यकारी अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त सहित विकास अधिकारियों से मिलकर थार कमठा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष करनाराम मांजू ने श्रमिक पंजीयन सहित विभिन्न योजनाओं के आवेदनों के निस्तारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई लेकिन पिछले कुछ समय से ओटीपी सिस्टम चालू होने से काम नही हो पा रहा था तथा विकास अधिकारी इस काम में अधिक रूचि नही दिखा रहे थे, इसके चलते निर्माण श्रमिक मंडल की योजनाओं का फायदा नही ले पा रहे थे, इसकों लेकर भी यूनियन के अध्यक्ष ने बाड़मेर से लेकर जयपुर तक संघर्ष किया, जिसकी बदौलत मंडल ने आदेश जारी कर कार्य पुन: विभाग के हवाले किया गया। यूनियन के अध्यक्ष मांजू ने बताया कि सरकार को बार-बार जनादेश भेज कर जिले में श्रमिकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग रखी इसमें विभिन्न समाचार पत्रों ने भी सहयोग दिया, जिससे में हमे समस्या का समाधान करवाने में आसानी रही। 



इनका कहना हैं

विभाग ने आदेश जारी किया हैं, विकास अधिकारियों के पास लम्बित प्रकरण विभागीय अधिकारियों की आईडी पर ट्रांसफर होते ही जल्द से जल्द निस्तारण करने का प्रयास रहेगा।
शैलेन्द्र चारण
सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा

बाड़मेर जिले में विकास अधिकारी मंडल से संबधित कार्य नही कर रहे थे, इस संबंध में जयपुर में उच्चाधिकारियों के समक्ष मामला रखा। मंडल ने काम वापस लेकर श्रम विभाग को सौंपा हैं, ऐसे में समय पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण होने से निर्माण श्रमिकों को लाभ मिल सकेगा।
करनाराम मांजू,
जिलाध्यक्ष थार कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर

Thursday 8 February 2018

बाड़मेर जिले में 13 हजार श्रमिक पंजीयन के आवेदन अटके कैसे होगा श्रमिकों का कल्याण?

बाड़मेर जिले में 13 हजार श्रमिक पंजीयन के आवेदन अटके



कैसे होगा श्रमिकों का कल्याण?

गिड़ा। भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल और पंचायतीराज विभाग में तालमेल के अभाव के चलते बाड़मेर जिले में 13 हजार से अधिक श्रमिक पंजीयन के आवेदन पिछले एक वर्ष से अटके हुए पड़े हैं। श्रमिकों का पंजीयन नही होने से भवन एवं अन्य संनिर्माण मंडल की योजनाओं से वंचित हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय बालोतरा में 4 निरीक्षक कार्यरत हैं, वे शहरी क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन कर रहे हैं, शहरों में निर्माण श्रमिको संख्या भी इतनी नही हैं जितनी ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे में विकास अधिकारियों के पास पंजीयन आवेदनों की पैंडेंसी लगातार बढ़ रही हैं।
सर्वाधिक लंबित बाड़मेर बीडीओ के पास
विभागीय वेबसाईट के अनुसार बाडमेर जिले में बाड़मेर बीडीओ के पास 1784, धोरीमन्ना में 1544, सिणधरी में 974, बायतू 927, सेड़वा में 715, धनाऊ में 666,   चौहटन  में 262, गिड़ा में 1111, गुडामालानी में 993, कल्याणपुर में 800, समदडी में 471, पाटोदी में 405, रामसर में 61, शिव में 211, सिवाना में 785, गडरारोड में 152 तथा बालोतरा विकास अधिकारी के पास 830 श्रमिक पंजीयन के आवेदन लम्बे समय से अटके पड़े हैं।
ई-मित्रों के चक्कर लगा रहे हैं श्रमिक
विकास अधिकारियों के पास लंबित श्रमिक पंजीयन के आवेदन ई-मित्र संचालकों के लिए गले की घंटी बन गये हैं।
निर्माण श्रमिक प्रतिदिन ई-मित्र संचालकों के पास पहुंच कर अपने श्रमिक कार्ड देने का दबाव बना रहे हैं, लेकिन विकास अधिकारियों द्वारा श्रमिक कार्ड जारी नही किये जाने का रटा-रटाया जवाब देने के अलावा कोई सहारा नही रहा हैं।
योजनाओं के लाभ से वंचित हो गये श्रमिक
ऑनलाईन पंजीयन आवेदनों का निस्तारण नही होने से श्रमिक छात्रवृति, शुभशक्ति, प्रसूति सहित दुर्घटना में घायल व मृत्यु जैसे योजनाओं से वंचित रह गये हैं। लंबे समय से पंजीयन अटकने से सबसे ज्यादा नुकसान दुर्घटना में मरने वाले निर्माण श्रमिकों के परिजनों का उठाना पड़ रहा हैं।
 दुर्घटना में मृत्यु होने पर पंजीकृत श्रमिक को 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंडल द्वारा दी जा रही हैं लेकिन विकास अधिकारियों की हठधर्मिता का नुकसान आम श्रमिक उठा रहे हैं।
इनका कहना हैं
बाड़मेर विकास अधिकारी के पास फरवरी से आवेदन लंबित पड़े हैं, कई बार उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया लेकिन कोई समाधान नही हो रहा हैं, श्रमिक योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे है। साथ ही साथ अभी वर्तमान में अन्य विकास अधिकारी भी इस काम में रूचि नही ले रहे हैं। इस संबंध में जयपुर भी मांग रखी लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही हैं।
करनाराम मांजू
जिलाध्यक्ष
थार कमठा मजदूर यूनियन बाडमेर 

सैपऊ पंचायत समिति में वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन अगले वित्तीय वर्ष में- ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री

सैपऊ पंचायत समिति में वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन  अगले वित्तीय वर्ष में- ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री

जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री  राजेन्द्र राठौड़  को विधानसभा में कहा कि  धौलपुर जिले की सैपऊ पंचायत समिति में वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन  अगले वित्तीय वर्ष में साधारण सभा की बैठक में किया जायेगा। 
राठौड़ ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इस वित्तीय वर्ष में प्रधान द्वारा साधारण सभा में गणपूर्ति नहीं कर पाने की वजह से वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन नहीं हो सका था एवं 3 करोड़ 17 लाख रुपये का व्यय नहीं हो सका था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रधान को निलम्बित भी किया गया था। 

Wednesday 7 February 2018

Divya panchayat









मिशन अन्त्योदय एवं स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान राज्य की 1959 ग्राम पंचायतों का सर्वे किया ग

मिशन अन्त्योदय एवं स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान राज्य की 1959 ग्राम पंचायतों का सर्वे किया गया -ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री


जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि ग्रामीण विकास एवं गरीबी उन्मूलन की दिशा में सार्थक परिणाम हासिल करने के लिए देश में मिशन अन्त्योदय के तहत 50 हजार ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके तहत मिशन अन्त्योदय एवं स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान राज्य की 1 हजार 959 ग्राम पंचायतों का सर्वे कार्य किया गया है।

श्री राठौड़ ने प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से इस संबंध में पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि इस सर्वे के लिए लगभग 40 सूचकांकों का उपयोग किया गया, जिनमें गांव की आबादी, परिवार, सींचित व असींचित भूमि, इंटरनेट, बैंक, एटीएम, बिजली, ईंधन, चिकित्सा सुविधा आदि सम्मिलित हैं। 

इससे पहले विधायक श्री जोगा राम पटेल के मूल प्रश्न के जवाब में श्री राठौड़ ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की मिशन अन्त्योदय योजना के अंतर्गत देश की चयनित 50 हजार ग्राम पंचायतों का निष्पादन तथा परिवारों की खुशहाली की स्थिति के मापन के आधार पर सर्वे किया जाकर मिशन अन्त्योदय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाना था। श्री राठौड़ ने कहा कि सर्वे का आधार ग्राम पंचायतों का निष्पादन व परिवारों की खुशहाली की स्थिति है। उन्होंने सर्वे प्रपत्र की प्रति सदन के पटल पर रखी।

श्री राठौड़ ने बताया कि 50 हजार ग्राम पंचायतों में से राजस्थान की 1959 ग्राम पंचायतों का सर्वे दिनांक 1 से 15 अक्टूबर, 2017 तक मिशन अन्त्योदय एवं स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान किया गया जिसके आधार पर भारत सरकार द्वारा प्राप्त सूचना का विश्लेषण कर ऑनलाइन रैंकिंग की गई है जो मिशन अन्त्योदय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ग्रामीण विकास मंत्री ने राजस्थान की उन ग्राम पंचायतों की सूची, जिन्हें मिशन अन्त्योदय के तहत चयनित रैंकिंग प्राप्त हुई है, की सूची सदन की मेज पर रखी। उन्होंने बताया कि रैंकिंग का आधार सर्वे रिपोर्ट में उपलब्ध आंकड़ों का भारत सरकार द्वारा किया गया विश्लेषण है। श्री राठौड़ ने सर्वे प्रपत्र की प्रति भी सदन के पटल पर रखी।

श्री राठौड़ ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र लूणी जिला जोधपुर की 45 ग्राम पंचायतों का सर्वे पूर्ण किया जाकर इन आकड़ों को मिशन अन्त्योदय की वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। उन्होंने प्राप्त रैंकिंग की सूचना सदन की मेज पर रखी।

Monday 5 February 2018

भाजपा के मंत्री का बयान जाट समझ नही पाये जीएसटी को

भाजपा के मंत्री का बयान जाट समझ नही पाये जीएसटी को 

भाजपा के मंत्री ने कहा अजमेर में जाटों को जीएसटी समझ में नही आई ऐसे में पार्टी उपचुनाव हार गई। जयपुर में एक सांध्य दैनिक में छपी खबर के अनुसार विधानसभा के  बजट सत्र शुरु होने से पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री युनूस खां ने मीडिया से मुखाबित होते हुए ऐसा बयान दिया। अखबार ने लिखा हैं कि मंत्री से जब मीडिया ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव हारने की वजह पूछी तो मंत्री ने हार जाटों के सिर मढ़ते हुए कहा कि जाट जीएसटी को समझ नही पाये। 

विधानसभा की वेल में आए बेनिवाल, कहा किसानों का हो कर्ज माफ

विधानसभा की वेल में आए बेनिवाल, कहा किसानों का हो कर्ज माफ

जयपुर। सोमवार को शुरु हुई विधानसभा में राज्यपाल कल्याण सिंह ने जैसे ही अभिभाषण पढऩा शुरू किया, खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने किसानों के कर्ज की माफी और प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर जोर जोर से बोलना शुरू कर दिया। बेनीवाल सदन की वेल में आ गए और हंगामा करने लगे। उनके साथ कांग्रेस विधायकों ने भी खड़े होकर जोर-जोर से बोलना शुरू कर दिया जिससे राज्यपाल के अभिभाषण के बारे में कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ भी खड़े हुए और विपक्षी विधायकों पर आरोप लगाया कि वे राज्यपाल का अभिभाषण सुनना ही नहीं चाहते, इसलिए अभिभाषण को पढ़ा हुआ मान लिया जाए। इस पर 11 बजकर 13 मिनट पर राज्यपाल ने अभिभाषण का अंतिम पैरा पढ़ा और इसे सदन की मेज पर रख दिया। इस पर अभिभाषण को पढ़ा हुआ मान लिया गया।

विधानसभा में शोकाभिव्यक्ति


विधानसभा में शोकाभिव्यक्ति 



जयपुर। विधानसभा में सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल  बी.एल. जोशी, छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल दिनेश नंदन सहाय, पूर्व मंत्री डॉ. दिगम्बर सिंह तथा विधानसभा के पूर्व सदस्य श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़,  उदय सिंह राठौड़,  राम सहाय सोनड़ एवं श्रीमती श्यामा कुमारी सेंगर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और उनके शोकसंतप्त परिजनों को बिछोह सहन करने के लिए शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। 
विधानसभा अध्यक्ष  कैलाश मेघवाल ने शोक प्रस्ताव रखते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड एवं मेघालय के पूर्व राज्यपाल  बी.एल. जोशी कुशल प्रशासक थे एवं उन्होंने पाकिस्तान एवं इंग्लैंड में भारतीय उच्चायोग तथा अमेरिका में भारतीय दूतावास में भी अपनी सेवाएं दी थीं। वर्ष 1957 से राजस्थान पुलिस में सेवारत रहे श्री जोशी वर्ष 1962 में भारतीय पुलिस सेवा से सम्बद्ध हुए एवं अनेक सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े रहे। श्री जोशी राजस्थान मानवाधिकार आयोग के सदस्य भी रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ एवं त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल श्री दिनेश नंदन सहाय बिहार विश्वविद्यालय में व्याख्याता रहे तथा उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा से प्रशासनिक जीवन की शुरुआत की। वे बिहार पुलिस के महानिदेशक भी रहे। श्री सहाय छात्र जीवन में संयुक्त राष्ट्र की स्वयं सेवी संस्था ‘यूनाइटेड नेशंस स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ की बिहार राज्य समिति के अध्यक्ष भी रहे।   मेघवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक डॉ. दिगम्बर सिंह बारहवीं एवं तेरहवीं राज्य विधानसभा में अपने कार्यकाल के दौरान अधीनस्थ विधान सम्बन्धी समिति तथा राजकीय उपक्रम समिति के सदस्य रहे। श्री सिंह राज्य सरकार में चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, आयुर्वेद, उद्योग, भारतीय अप्रवासी, राजकीय उप्रक्रम तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभागों के मंत्री भी रहे। समाज सेवा में रुचि रखने वाले डॉ. सिंह नगर सुधार न्यास, भरतपुर के न्यासी तथा तिलहन उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, भरतपुर के चेयरमैन रहे। कुशल प्रशासक रहे डॉ. सिंह राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के निदेशक तथा बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष भी रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ बारहवीं राज्य विधानसभा में नियम समिति के सदस्य रहे। श्री सिंह पंचायत समिति श्रीगंगानगर के सदस्य तथा प्रधान भी रहे। श्री मेघवाल ने कहा कि ग्यारहवीं विधानसभा के सदस्य रहे श्री उदय सिंह राठौड़ अपने कार्यकाल के दौरान राजकीय उपक्रम समिति के सदस्य रहे। कर्मचारियों के कल्याण हेतु संघर्षरत रहे श्री राठौड़ अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा अखिल भारतीय राज्य वाहन चालक तकनीकी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। 
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व विधायक श्री रामसहाय सोनड़ सातवीं राज्य विधानसभा में अपने कार्यकाल के दौरान सरकारी आश्वासनों सम्बन्धी समिति, राजकीय उपक्रम समिति तथा कृषि, पशुपालन, एकीकृृत ग्रामीण विकास एवं विशिष्ट योजना विभागों सम्बन्धी परामर्शदात्री समिति के सदस्य रहे। श्री मेघवाल ने कहा कि छठी विधानसभा की पूर्व विधायक श्रीमती श्यामा कुमारी सेंगर उदयपुर नगरपालिका की दो बार सदस्य रहीं। साहित्य में रुचि रखने वाली श्रीमती सेंगर की राजस्थानी एवं हिन्दी में कविताएं भी प्रकाशित हुईं। 
सदन ने 24 दिसम्बर, 2017 को सवाई माधोपुर के पास यात्रियों से भरी बस के नदी में गिरने पर हुई हृदय विदारक दुर्घटना में 34 से अधिक लोगों की मृत्यु पर भी शोक प्रकट किया तथा पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

Sunday 4 February 2018

अस्पताल में अव्यवस्थाओं का वीडियो बनाना महंगा पड़ा युवक को

अस्पताल में अव्यवस्थाओं का वीडियो बनाना महंगा पड़ा युवक को
पिता का इंजेक्शन लगाने गये युवक के साथ डॉक्टर ने की मारपीट,
डॉक्टर का आरोप अस्पताल समय से बाद आया तथा की बदसलूकी




बालोतरा। निकटवर्ती परेऊ कस्बे में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अव्यवस्थाओं को लेकर एक युवक द्वारा वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर अपलोड करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब वह अपने पिता के इंजेक्शन लगाने के लिए रविवार को अस्पताल पहुंचे तो वहां कार्यरत चिकित्सक और लैब टैक्निशियन ने युवक व उसके पिता के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद गिड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा युवक व उसके पिता को पकड़ कर थाने ले गई। इस संबंध में खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई करने की ही बात कर रही थी।

फेसबुक पर अपलोड किये दो वीडियो

जानकारी के अनुसार परेऊ निवासी अमराराम गोदारा ने शनिवार को परेऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अव्यवस्थाओं सहित अस्पताल के बाहर से जांच सहित बाहर की महंगी दवाईयां लिखने को लेकर दो मरीजों के परीजनों के वीडियो बनाकर अपनी फेसबुक पर पोस्ट डाली। 

युवक व मरीज के पिता से बदसलूकी

युवक के पिता किरताराम ने बताया कि रविवार प्रात: वह अपने पुत्र अमराराम गोदारा के साथ अस्पताल में इंजेक्शन लगाने गया जब  इंजेक्शन लगा कर अस्पताल से बाहर आ रहे थे उस दरम्यान डॉक्टर जुंजाराम ने अमराराम के पीछे से थप्पड़ मार दी तथा कॉलर पकड़ लिया। यह वाक्या देखकर वो भी बीच-बचाव के लिए आए तो उनके भी धक्का लगाकर दूर कर दिया।

बाहर से जांच व महंगी दवाईया लिखने का आरोप

परेऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत चिकित्सक पर लंबे समय से बाहर से जांच व महंगी दवाईयां लिखने के आरोप मरीजो द्वारा लगाये जा रहे थे, उसी को लेकर परेऊ के जागरूक युवक ने मरीजों के परिजनों वीडियो बना कर अपनी फेसबुक पर अपलोड कर अव्यवस्थाओं व चिकित्सक की कमीशन खोरी पर सवाल उठाये थे।

अस्पताल में लगे हुए सीसीटीवी

अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए कैमरे सही एवं सुचारू हैं तो पूरी घटना कैमरों में कैद हैं पुलिस कैमरे खंगाल कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर सकती हैं। 

फेसबुक के जरिये बताया अपने साथ घटित घटना को

अस्पताल में युवक के साथ हुई कथित मारपीट के बाद अमराराम ने फेसबुक पेज पर पूरी घटना को लिखते हुए कहा कि अस्पताल में चिकित्सक द्वारा उसके व उसके पिता के साथ मारपीट की हैं तथा वह अपने पिता के साथ अस्पताल परिसर में धरने पर बैठा हैं। 

इनका कहना

अमराराम अपने पिता को लेकर अस्पताल समय से बाद आया था, तथा इंजेक्शन लगाने को लेकर बहस करने लग गया, जबकि इससे पूर्व आये मरीजों को इंजेक्शन लगाने बाद इसके पिता का लगाया जा रहा था, इस पर उसने मेरे साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट कर दी। मामले को लेकर पुलिस मे रिपोर्ट दी हैं।

डॉ. जंूजाराम
प्रभारी चिकित्सक, परेऊ

उक्त प्रकरण में जो भी होगा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

डॉ. कमलेश चौधरी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर


Saturday 3 February 2018

‘‘राजनीति से लोकनीति’’ की ओर, अभिनव राजस्थान उत्सव सम्पन्न

‘‘राजनीति से लोकनीति’’ की ओर, अभिनव राजस्थान उत्सव सम्पन्न
राजस्थान की 200 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया में भाग लेगी नई पार्टी

गिड़ा। अभिनव राजस्थान का एक दिवसीय अभिनव उत्सव जयपुर के बिड़ला सभागार में सम्पन्न हुआ। राजस्थान में लोकनीति की अनूठी पहल ‘‘आपां नी तो कुण, आज नी तो कद’’ के ध्येह पर आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की सभी 200 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया जाएगा। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमी चौधरी ने कहा कि वर्तमान के लोकतंत्र दो हिस्सों में बंटा हुआ हैं, यहां पर लोक पर तंत्र हावी हैं, ऐसी स्थिति में हमे एकजुट होकर सकारात्मक सोच के साथ प्रदेश की जनता को अपना शासन होने का अहसास करवाया जाएगा। डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि अभिनव मित्र न तो किसी राजनीति पार्टी व व्यक्तिगत नीतियों का विरोध नही करेगा, सिर्फ जनता को जागरूक कर प्रदेश की राजनीति में सुचिता लाकर अभिनव राजस्थान बनाया जाएगा। उन्होने पार्टी की घोषणा करते हुए कहा कि यहां न तो कोई हाईकमान होगा, न ही अपना नेता सभी अभिनव मित्र बराबर हैं। डॉ. चौधरी ने कहा कि अभिनव राजस्थान प्रदेश में चुनावों में शपथ पत्र पर घोषणा पत्र जारी करेगी जिससे कोई भी काम पूरा नही होने पर पार्टी के ऊपर प्रदेश का आमनागरिक सक्षम न्यायालय में वाद भी दायर कर सकता हैं। इस अवसर पर अभिनव योजनाओं की बुकलेट का विमोचन भी किया गया।


कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बायतू विधानसभा क्षेत्र से अभिनव मित्र करनाराम मांजू, वगताराम सऊ, नेमाराम गोदारा, डॉ. प्रभुआर चौधरी, बुद्धाराम विश्रोई, मनोज कड़वासरा, महेन्द्र भांभू रतेऊ सहित कई मित्रों ने भाग लिया।

dp