Saturday 21 October 2023

नकली घी के संदेह पर 420 किलो घी जब्त, नमूने जांच के लिए भेजे

दिव्य पंचायत
बालोतरा। दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने बालोतरा में नकली घी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बालोतरा कृषि उपज मंडी में घी विक्रेता के यहां नकली घी होने का संदेह होने पर से स्वर्ण धारा नामक ब्रांड के घी का सैम्पल लेते हुए 420 लीटर घी को जब्त किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारीलाल चौधरी ने की कार्रवाई। गौरतलब रहे कि दीपावली पर्व से पहले बाजार में नकली घी, मावा सहित कई तरह की खाद्य सामग्री आ रही है जिसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है।

Friday 13 October 2023

मदरसे के छात्रों का पिकअप ट्रोला पलटा, 19 छात्र हुए घायल

मदरसे के छात्रों का पिकअप ट्रोला पलटा, 19 छात्र हुए घायल
बालोतरा से बायतू जा रहे थे छात्र
बालोतरा. Divya panchayat
पचपदरा थाना क्षेत्र के बागुंडी ग़ांव से पहले हाइवे पर एक पिकअप ट्रोला पलटने से उसमें सवार 19 छात्र घायल हो गए, 1 गम्भीर घायल को जोधपुर रेफर किया है। बालोतरा के दारुम उलूम फैजाने मुस्तफा  मदरसे के छात्र पिकअप ट्रोले में सवार होकर सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बायतू जा रहे थे। इसी दरम्यान साजियाली फांटे के समीप हाइवे पर पिकअप ट्रोला पलट गया। हादसे में 19 छात्र घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी घायलों को निजी वाहनों की सहायता से पचपदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से 4 छात्रों को बालोतरा रेफर किया गया वही 15 को पचपदरा में भर्ती किया गया। जिन छात्रों के मामूली चोट लगी उनको प्राथमिक ईलाज के बाद जोधपुर रेफर किया।
हादसे में नवाज अली पुत्र रहमान खां निवासी चौहटन, मंजूर अली पुत्र सुजान निवासी चौहटन, सरदार अहमद पुत्र अरबाज अली निवासी गुजरात, सरवर पुत्र इशाक खान निवासी फलौदी सहित अन्य घायलों का पचपदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
हादसे की जानकारी मिलने पर नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मेहबूब खां, पार्षद प्रतिनिधि नासिर चड़वा, मंडापुरा सरपँच डालाराम प्रजापत भी नाहटा अस्प्ताल पहुंचे।


Tuesday 10 October 2023

पुलिस ने 6.60 करोड का अवैध डोडा पकडा

ट्रक में परिवहन करते भारी मात्रा में 44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त जब्त करने में बड़ी सफलता, 3 जिलों का 12 हजार रूपये का ईनामी अपराधी देवाराम सहित 2 मुलजिम गिरफ्तार, जब्त डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 6.60 करोड़ रूपये बालोतरा। जयनारायण शेर महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज ने बताया कि विधानसभा चुनाव, 2023 के मध्यनजर चुनाव आयोग के निर्देषानुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं वांछित तस्करों की धरपकड़ हेतु जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर दिगंत आनंद के निर्देषन मे बाड़मेर डीएसटी टीम द्वारा सरहद डोली पुलिस थााना कल्याणपुर जिला बालोतरा में कार्यवाही करते हुए ट्रक नम्बर आरजे 04 जीबी 6368 में परिवहन करते भारी मात्रा में 44 क्विंटल अवैध पोस्त डोडा जब्त करने में महत्वपुर्ण सफलता हासिल की गई। इस कार्यवाही में मादक पदार्थ तस्कर 3 जिलों का 12 हजार रूपये का ईनामी आरोपी देवाराम जाट निवासी पोषाल पुलिस थाना षिव व अन्य आरोपी प्रकाष जाट निवासी खोखा जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया। जब्त डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 6 करोड़ 60 लाख रूपये आंकी गई है।
कार्यवाही का विवरण 9 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिली कि ट्रक नम्बर आरजे 04 जीबी 6368 मे भारी मात्रा मे मादक पदार्थ पोस्त डोडा रांची, झारखण्ड से बाड़मेर लाया जा रहा है, जिसपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला बाड़मेर डीएसटी टीम सवाईसिंह नि.पु. थानाधिकारी बाड़मेर ग्रामीण तथा मेहाराम हैड कानि. भूपेन्द्रसिंह कानि., श्री षिवरतन कानि., निम्बसिंह कानि. मय पुलिस टीम को आवष्यक निर्देष देकर कार्यवाही हेतु सम्भावित स्थानो पर भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा सरहद डोली में नेषनल हाईवे पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से नाकाबन्दी शुरू की गई। दौराने नाकाबन्दी 12 चक्का ट्रक नम्बर आर.जे. 04 जीबी 6368 जोधपुर की तरफ से आते हुए को रूकवाया जाकर ट्रक में बैठे 2 व्यक्तियो को दस्तयाब कर नाम व पता पूछने पर अपना नाम देवाराम पुत्र भानाराम जाति जाट निवासी पोषाल पुलिस थाना षिव व प्रकाष पुत्र मोडाराम जाति जाट निवासी खोखा पुलिस थाना बागोडा जिला जालोर होना बताया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाषी लेने पर वाहन के अन्दर काले व सफेद रंग के कुल 191 कट्टों में कुल 44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की गई। इस सम्बन्घ में पुलिस थाना कल्याणुपर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान व गहन पूछताछ की जा रही है। बरामद अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीबन 6 करोड 60 लाख रूपये आंकी गई है। डीएसटी टीम द्वारा तलाष पतारसी ईनामी आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा गठित स्पेषल टीम द्वारा पिछले 2 माह से आगरा, मथुरा, कानपुर (उतरप्रदेष) भरतपुर, जयपुर, दौसा, अजमेर, जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर में भेष बदलकर आरोपी के विभिन्न ठिकानों के बारे में तलाष करते हुए आरोपी के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सम्भावित स्थलों पर गुप्त रूप से रैकी कर पुलिस टीम लगातार तलाष एवं पतारसी करते हुए मुखबीर से प्राप्त सूचना पर आरोपी को डोडा पोस्त से भरे ट्रक सहित सरहद डोली मे दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की गई। आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि ईनामी आरोपी देवाराम पहले वाहन चोरी से अपराध की शुरूवात की तथा बाड़मेर, जैसलमेर तथा बालोतरा क्षेत्र में ट्रेक्टर चोरी व अन्य छोटी मोटी चोरी करता था। यहां पर चोरी के प्रकरणों में वांछित होने से आरोपी फरारी के दौरान डोडा पोस्त तस्करों के सम्पर्क में आ गया तथा उनके साथ बड़े पैमाने पर झारखण्ड से पष्चिमी राजस्थान में अवैध डोडा पोस्त की तस्करी का गिरोह संचालन में सहयोगी बना। मेवाड़ व मध्यप्रदेष से पष्चिमी राजस्थान में डोडा पोस्त तस्करी के विभिन्न रूटों पर पुलिस की सख्त नाकाबंदी होने से आरोपी द्वारा झारखण्ड राज्य में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 2 - 3 माह रहकर वहां के स्थानीय डोडा पोस्त तस्करों से सम्पर्क स्थापित कर पष्चिमी राजस्थान में डोडा पोस्त के सप्लाई करने वाले गिरोह में अहम भागीदारी निभाने लगा। झारखण्ड राज्य में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलवादियों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध अफीम की खेती की जा रही है जिसकी सप्लाई पंजाब, हरियाणा व पष्चिमी राजस्थान में की जा रही है। जिस सम्बन्ध में जोधपुर रेंज द्वारा समय - समय पर प्रभावी कार्यवाही कर मादक पदार्थाें की तस्करी पर अंकुष लगाया जा रहा है। आरोपी द्वारा आगरा-लखनउ एक्सप्रेस वे तथा स्वर्णिम चतुर्भुज एक्सप्रेस वे पर भारी यातायात का फायदा उठाकर ट्रक से डोडा पोस्त सप्लाई शुरू की गई। आरोपी द्वारा हर बार वाहन व रूट बदल - बदल कर डोडा पोस्त तस्करी को जारी रखा। गिरोह द्वारा राजस्थान में प्रवेष होते ही लग्जरी वाहन से डोडा पोस्त से भरे ट्रक की एस्कोर्ट करते हुए रूट का निर्धारण कर वाहन को निर्धिरित स्थान पर पहुंचाते थे। डोडा पोस्त से भरे वाहन की एस्काॅर्ट प्रकाष पूनियां पुत्र नाथुराम जाति जाट निवासी लापून्दड़ा पुलिस थाना गिड़ा द्वारा कर वाहन को पुलिस नाकाबंदी से बचाकर पष्चिमी राजस्थान में सुनियोजित तरीके से पहुंचाया जाता था। उपरोक्त बरामद डोडा पोस्त की खेप हड़मान पुत्र जालाराम जाति जाट निवासी खारी जिला जालौर द्वारा मंगवाई गई थी। आरोपी देवाराम जिला बाड़मेर के प्रकरण में वांछित होने पर 5 हजार रूपये का ईनाम व जिला जैसलमेर के प्रकरण में वांछित होने से इस पर 5 हजार रूपये ईनाम तथा जिला बालोतरा के प्रकरण में वांछित होने से 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ है। मुलजिम देवाराम के विरूद्व 5 प्रकरण दर्ज हो रखे है उक्त सभी प्रकरणों में मुलजिम फरार चल रहा था। उक्त कार्यवाही मे डीएसटी जिला बाड़मेर की टीम के षिवरतन कानि. नीम्बसिंह कानि. की विषेष भूमिका रही है। पुलिस की इस टीम ने की कार्रवाई सवाईसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण, श्रीमति गीता उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर, डीएसटी प्रभारी अमीनखां स.उ.नि. मेहाराम हैड कानिस्टेबल, भूपेन्द्रसिंह कांस्टेबल, षिवरतन, निम्बसिंह, किषोर, लुम्भाराम, मालाराम, दिनेष कमाण्डो, डामराराम कमाण्डो स्वरूपसिंह साथ मे रहे।

Sunday 8 October 2023

बालोतरा की आज की बडी खबरे

अणुव्रत वाटिका का शुभारंभ’
बालोतरा। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश भर में पर्यावरण जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज अणुव्रत समिति बालोतरा द्वारा अणुव्रत वाटिका का शुभारंभ मदर टेरेसा सीनियर सेकंडरी विद्यालय में किया। जिसके तहत कई किस्म के पौधे लगाए गए। अणुव्रत समिति बालोतरा के अध्यक्ष अशोक सालेचा ने कहा कि हम अणुव्रत की अलख जगाएं धरती को स्वर्ग बनाएं। चलो, चलें हम वृक्ष लगाएं, सभी मिल वृक्ष बचाएं। अणुव्रत की इस मुहिम की घर घर अलख जगानी है। लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना होगा। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक कमलेश जी बोहरा ने अणुव्रत की इस मुहिम की प्रशंसा की और कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सभी का नैतिक दायित्व है। इस अवसर पर अणुविभा के राष्ट्रीय सहमंत्री ओमप्रकाश जी बांठिया,अणुव्रत समिति मंत्री महेंद्र मेहता, निवर्तमान अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा,सहमंत्री देवी छाजेड़, नवीन सालेचा, जीवन विज्ञान प्रशिक्षक ममता गोलेछा, मीना ओस्तवाल विद्यालय प्रिंसीपल वीणा बोहरा उपस्थित रहे। भाजपा एसटी मोर्चा की बैठक का आयोजन
बालोतरा। विधानसभा चुनावोें में अनुसूचित जनजाति के वोटर्स को साधने के लिए भाजपा ने एसटी मोर्चे का सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में एसटीम मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे। भाजपा कार्यालय में आयोजित सम्मेलन में जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरू, पूर्व मंत्री अमराराम, हितेश पटेल, विस्तारक कमलेश, पार्षद घेवरराम भील, नारायण माजीराणा, भंवराराम भील, गुरुदयाल कालमा, मंगलाराम मेवानगर, रूपाराम बांगुड़ी, देमाराम मूंगड़ा, बगदाराम, दिनेश, लूणाराम, चेनाराम, कपिल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा सम्मान समारोह आयोजित
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों का सम्मान किया गया। कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि बालोतरा के डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्कर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए,जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत स्थानीय रोजड़ा वेरा मैदान पर संस्थान के मार्गदर्शक पारस भंडारी, सरंक्षक अशोक व्यास, महामंत्री डॉ चंद्रेश सोनी, सरंक्षक डॉ दीपक गोयल, डॉ मदन गहलोत व आई एम ए बालोतरा अध्यक्ष डॉ संतोष सिंह शिवनानी, सचिव डॉ विजय खंडेलवाल के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर्स द्वारा खेले गए क्रिकेट मैच के मेन ऑफ़ द मैच रहे डॉक्टर कमल चैधरी, डॉ विजय सिँह राजपुरोहित ,बेस्ट बेटसमैन डॉक्टर दीपक गोयल ,बेस्ट प्लेयर डॉ विक्रम पटेल सहित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ उगमराज सालेचा, डॉ हरिराम विश्नोई, डॉ नरेन्द्र चैधरी, डॉ फरसाराम विश्नोई का साफा, माला दुपट्टा पहनाकर मोमेंटों देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर प्रभु आर चैधरी, डॉ हीरालाल चैपड़ा, डॉ वीरधा राम पटेल, डॉ प्रकाश विश्नोई, डॉ महेश खत्री, डॉ जयेश गंगाणी, कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम दांती, घनश्याम राजपुरोहित, विमल मालवीय, कोषाध्यक्ष आनंद दवे व कमलेश सोनी,सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे,कृष्णा सेवा संस्थान जसोल अध्यक्ष नितेश निम्बार्क,कृष्णा क्रिकेट क्लब सदस्य कुशल ओझा, मुकेश सिंह, विजय त्रिवेदी, अमित दवे, निखिल जोशी ,विकास परिहार, देवेंद्र दवे, मयंक अग्रवाल, सुमंग अग्रवाल सहित कई डॉक्टर्स व सदस्य मौजूद रहे। 0 से 5 साल तक का कोई भी बच्चा टीकाकरण से नही रहे वंचितः कच्छवाह
बालोतरा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक कल्याणपुर की समस्त एलएचवी की समीक्षा बैठक सीएचसी कल्याणपुर में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गणपत कच्छवाह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। डॉ गणपत कच्छवाह ने बताया कि आईएमआई 5.0 तृतीय चरण का आयोजन 9 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। इसके सम्बन्ध में सभी एलएचवी को निर्देशित किया गया है कि किसी भी सेक्टर में 0 से 5 साल के बच्चें व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित नहीं रहे। इसके सम्बन्ध में टीकाकरण सत्र का आयोजन कर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए गए साथ ही समस्त ऑपरेटर व एएनएम को निर्देशित किया है कि युविन सॉफ्टवेयर में टीकाकरण का शत-प्रतिशत इंद्राज हो। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतें अन्यथा उसके प्रति विभागीय कार्यवाही की जायेगी। समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी इसको स्वयं सुपरविजन करें।कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने मातृ मृत्यु व बाल मृत्यु की समीक्षा की और समय पर रिपोर्ट करने के बारे में बताया गया और परिवार कल्याण सेवाएं सम्बंधित जो भी लक्ष्य दिया गया है उसको प्रत्येक एएनएम समय पर पूर्ण करें। बीसीएमओ कल्याणपुर डॉ सतीश ने मिसिंग डिलीवरी व फ्लैगशिप योजनाओं को सात दिवस के भीतर शत प्रतिशत एन्ट्री को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में डॉ रोहिताश,समस्त पीएचसी व सीएचसी, ब्लॉक की महिला स्वास्थ्य दशि॑का व ब्लॉक ऑपरेटर उपस्थित रहे।

मुक बधिर बच्चों ने भावों के पुष्प जसोल माँ के चरणों में किए अर्पितगौशाला में गुड़ व हरा चारा खिलाकर जीवन में खुशहाली की मंगल कामना की

मुक बधिर बच्चों ने भावों के पुष्प जसोल माँ के चरणों में किए अर्पित

गौशाला में गुड़ व हरा चारा खिलाकर जीवन में खुशहाली की मंगल कामना की

दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
जसोल। भावों के पुष्प माँ के चरणों मे अर्पित करने को लेकर जसोलधाम पहुंचे मूक बधिर बच्चों का श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान की और से स्वागत किया गया। श्री सत्य साईं अंध एवं मूक बधिर विद्यालय सोमाणियों की ढाणी (बाड़मेर) के बच्चों ने श्री राणीसा भटियाणीसा मन्दिर (जसोल), श्री राणी रूपादे जी मंदिर (पालिया), श्री रावल मल्लीनाथ जी मंदिर (मालाजाल) में दर्शन कर जीवन मे सफलता पाने व खुशहाली की मंगल कामना की। एक दिवसीय भ्रमण को आए अंधता, मूक बधिर व मानसिक विमंदित 40 विद्यार्थियों ने मालाजाल स्थित रूपसरोवर तालाब पर हजारों कुरजों के कलरव को देखा। साथ ही गौशाला में मौजूद गौ माताओं को हरा चारा व गुड़ खिलाकर सेवा कार्य किया। जसोलधाम में दर्शन के बाद मां को अपने संगीत के भावों के जो पुष्प अर्पित किए। जिससे सभी के मन को मोह लिया। इस दौरान संस्थान सदस्य कुं. हरिश्चंद्रसिंह जसोल ने कहा कि सत्य साईं अंध एवं मूक बधिर विद्यालय के इन दिव्यांग बच्चों ने अपनी कला से मन मोह लिया। वैसे तो, इस स्कूल के बच्चे कहने को दिव्यांग हैं लेकिन जो भी इनसे पहली बार रुबरू होता है वह इनका कायल हो जाता है। इन बच्चों ने जो प्रस्तुति जसोल माँ के चरणों मे दी है, निश्चित ही माँ इनके जीवन को संवारने के साथ आगे बढ़ने की शक्ति देगी। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे जन्म से ही दिव्यांग हैं। कोई सुन नहीं सकता तो कोई देख नहीं सकता। यहां तक कि इन बच्चों से इनके घर वालों ने भी आस छोड़ दी थी, लेकिन अब यही बच्चे लोगों की आंखों का तारा बन गए हैं। 

एक पंखावाड़ा पूर्व श्री राणीसा भटियाणीसा के जन्मोत्सव के उपलक्ष में माजीसा भक्त मंडल (बाड़मेर) द्वारा श्री सत्य साईं अंध एवं मूक बधिर विद्यालय में ऐनी डिवाइस थिंकर बेल लैब्स (Annie Device Thinker Bell Labs) मशीन भेंट की गई। जिसके तहत बालकों को सीखने, पढ़ने, समझने के साथ स्किल डेवलपमेंट में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के कुल 106 विद्यार्थी अध्यनरत हैं। यहां से पढ़कर निकलने वाले विधार्थी अध्यापक, रेल्वे इत्यादि में सरकारी सेवा दे रहे हैं। यह समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित जिले का एकमात्र ऐसा विशेष विद्यालय है, जो 2005 से सभी दिव्यांग बच्चों को ब्रेल लिपि और साइन में पढ़ाने कार्य कर रहा है। इस विद्यालय का प्रमुख लक्ष्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा से जोड़ कर समाज की मुख्य धारा में लाना है। श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान (जसोलधाम) अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल व सदस्य रावत त्रिभुवनसिंह बाड़मेर के मार्गदर्शन में मूकबधिर बच्चों को हुनरमंद बनाकर अपने पैरों पर खड़ा करने का उद्देश्य है। साथ ही मन्दिर संस्थान आह्वान करता है कि जिले के विकास को आने वाले सीएसआर फंड से तथा जिले के भामाशाह सहयोग करें तो इन बालकों के भविष्य को और उत्साह के साथ सँवार सकते है। दर्शन उपरांत संस्थान द्वारा विद्यार्थियों को फल वितरण व भोजन प्रसाद करवाने का लाभ लिया गया। इस दौरान जोगसिंह असाडा, जितेंद्रसिंह, जगदीश सिंह डंडाली, प्रकाशसिंह रामदेरिया, राजाराम, धर्मपाल, राजेश कुमार, मोहब्बत सिंह, स्वरूपसिंह, संस्थान प्रबंधक जेठूसिंह, पर्यवेक्षक भोपालसिंह मौजूद रहे।

Thursday 5 October 2023

सुंदरता, सम्पन्नता, आनन्द और उल्लास की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित कर रहा पालिया धाम - पूर्व मुख्यमंत्री राजे

सुंदरता, सम्पन्नता, आनन्द और उल्लास की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित कर रहा पालिया धाम  -  पूर्व मुख्यमंत्री राजे
पहली बार मां रूपादे व रावल मल्लीनाथ जी के मंदिर में लगाई धोक
जसोल. मालाणी संस्थापक और राठौड़ वंश के आदि पुरुष संत शिरोमणि रावल मल्लीनाथ और राणी रूपादे के दर्शनो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तिलवाड़ा पहुंची। जंहा वसुंधरा राजे ने राणी रूपादे व रावल मल्लीनाथ जी के मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धोक लगाई। इस दौरान राजे ने मन्नत का नारियल माता की चौखट पर अर्पित किया। और देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की। राजे के तिलवाड़ा पहुंचने पर श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपादे संस्थान सदस्य कुंवर हरिश्चंद्रसिंह जसोल व रावत त्रिभुवनसिंह (बाड़मेर) ने भव्य स्वागत किया एवम् श्री मल्लीनाथ गौशाला समिति व श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपादे संस्थान की और से स्मृति चिन्ह भेंट किया। राजे ने संस्थान सदस्यों के साथ रुपसरोवर तालाब पर कुर्जा के मनोरम दृश्य को देखा। इस दौरान राजे ने रावल श्री मल्लीनाथजी के 25वें गादीपति व संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल के मार्गदर्शन में करवाए गए भव्य विकास कार्यों को लेकर उनसे दूरसंचार के माध्यम से बातचीत करते हुई बधाई दी। राजे ने कहा कि राणी रूपादे जी व रावल मल्लीनाथ जी के दर्शनों की लम्बे समय से इच्छा थी, जो आज पूरी हुई। यंहा के साक्षात् दर्शन मन को मालाणी क्षेत्र के प्रति जोड़ रहा हैं। लुणी नदी के किनारे बने धाम की सुंदरता, सम्पन्नता, आनन्द और उल्लास नई ऊंचाइयो को छूने के लिए भी अब प्रेरित कर रही है। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन व मौसम हमेशा स्थिर नहीं रहते हैं महान संतों के बताए गए मार्ग पर चलने से हमेशा सर्व कार्य सिद्ध होते है। सुख-दुख जिंदगी में आते रहते हैं, लेकिन मनुष्य को कभी हौसला नहीं खोना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि लोगों का यही प्यार, यही आशीर्वाद और यही साथ ही हमारी सबसे बड़ी दौलत है। इसके बिना हम अधूरे है। मेरी माता राजमाता साहिबा ने भी मुझे यही सिखाया है। राजे ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान का इतिहास संजोए हुए मालाणी क्षेत्र अपनी एक अलग ही पहचान रखता है। यहां रावल मल्लीनाथ जी और राणी रूपादे जी ने जो आदर्श स्थापित किए हैं, वे हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। ये भूमि वीर योद्धाओं व महान तपस्वी संतों की है। यहां रावल मल्लीनाथजी ने 700 वर्षों पूर्व सन्तों का समागम करवाया। जिसमें श्री राणी रूपादे जी के गुरु श्री उगमसी भाटी, गुरु भाई मेघधारूजी, संत शासक महाराणा कुंभा व उनकी रानी (मेवाड़), बाबा रामदेव जी रामदेवरा (पोखरण), जैसल धाड़वी व उनकी रानी तोरल (गुजरात) सहित अन्य समकालीन संतो ने भाग लिया और समरसता,धर्म व सत्य मार्ग की जोत जगाई जो उनके भजनों के माध्यम से राजस्थान व गुजरात में बसे उनके अनन्य भक्तों में मन में प्रज्वलित है। लूणी नदी के किनारे श्री रावल मल्लीनाथ जी मंदिर (मालाजाल) में जो संत समागम की शुरुआत हुई, उसका अब विश्व विश्विख्यात पशु मेले के रूप में प्रतिवर्ष आयोजन लूणी नदी के किनारे निरंतर होता आ रहा है। उन्होंने कहा कि राणी रूपादे के भजनों में बताये गए उपदेश और सत्य के मार्ग पर चले तो मनुष्य के हर कार्य सिद्ध होते हैं। राणी रूपादे जी का मन्दिर (पालिया) तिलवाड़ा छत्तीसी कौम के लिए प्रमुख आस्था का केन्द्र है। यहां पर हर रोज सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन लाभ लेते हैं। प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल पक्ष बीज (द्वितीया) तथा मार्गशीष शुक्ल पक्ष पंचमी (पाटोत्सव) में भव्य मेलों का आयोजन (भव्य रात्रि जागरण, महाप्रसादी) संस्थान द्वारा करवाया जाता है जिसमें श्री रावल मल्लीनाथजी व श्री राणी रूपादे जी के अनन्य भक्त हाजरी लगाकर दर्शन लाभ लेते है। इस दौरान पूर्व विधायक शेरगढ़ बाबूसिंह राठौड़, पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, समाजसेवी जोगेंद्रसिंह चौहान, भाजपा नेता मदनराज चोपड़ा, रूपचंद सालेचा अध्यक्ष (cept ट्रस्ट बालोतरा), संस्थान समिति सदस्य सुमेरसिंह वरिया, गुलाबसिंह डंडाली, गणपतसिंह सिमालिया, गजेंद्रसिंह जसोल, सूरजभानसिंह दाखा, राजेश भाई कौशल, जोगसिंह, रघुवीरसिंह, शैतानसिंह, प्रवीण जैन असाड़ा, जगदीशसिंह, विक्रमसिंह, पूर्णसिंह डंडाली, ओमप्रकाश चौधरी, अशोक चौधरी दुदुवा, नरेंद्र भाई कौशल, जितेंद्र मेवाड़ा सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

dp