Saturday 27 May 2023

बीजेपी व कांग्रेस के शासन से आमजन त्रस्त,महंगाई राहत कैंप के माध्यम से कांग्रेस का चुनावी प्रचार - बेनीवाल

बीजेपी व कांग्रेस के शासन से आमजन त्रस्त,महंगाई राहत कैंप के माध्यम से कांग्रेस का चुनावी प्रचार - बेनीवाल

कांग्रेस व बीजेपी नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने तक सीमित, जनहित के मुद्दों पर रालोपा करेगी बड़ा आंदोलन
बाड़मेर। शनिवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि बीजेपी व कांग्रेस के शासन व मिलीभगत की भ्रष्टाचारी लूट से आमजनता परेशान हैं, दोनों पार्टियों की सरकारें लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में नाकाम रही हैं। राजस्थान सरकार द्वारा चल रहे महंगाई राहत कैंप आमजनता के हित के बजाय कांग्रेस के आगामी चुनाव का प्रचार किया जा रहा है, साढ़े चार साल तक आमजनता को सरकार की ग़लत नीतियों की वजह से महंगाई की मार झेलनी पड़ी थी।सरकार के पास पूरा डाटा पड़ा है तो राहत कैंप के नाम पर हजारों करोड़ रुपए की फिजूलखर्ची करके कांग्रेस अपने प्रचार के लिए आमजनता को परेशान व भ्रमित क्यों कर रही हैं। महंगाई राहत कैंप में फिजूलखर्ची न करके किसानों फसली ऋण वितरित करना चाहिए सरकार किसानों को सहकारी फसली ऋण वितरित नहीं कर रही है जिससे किसान परेशान हैं सरकार व प्रशासनिक अधिकारी कह रहे हैं कि पैसे नहीं हैं।
जिले में केन्द्र सरकार के बड़े प्रोजेक्ट जैसलमेर-बाड़मेर-कांडला रेलवे लाईन, सिविल एयरपोर्ट, बाखासर में सूखा बंदरगाह, खारे पानी के समंदर प्रोजेक्ट की घोषणा व वादे तीन दशक से लंबित हैं आमजनता की बड़े प्रोजेक्ट की तरफ निगाहें टिकी हुई हैं लेकिन प्रोजेक्ट बीजेपी नेताओं के भाषणों व बयानों तक सीमित हो गए हैं, ये बड़े बड़े प्रोजेक्ट लगने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा लोगों को बाहर अन्य राज्यों में प्रवास पर नहीं पड़ेगा और रिफाइनरी सहित उद्योगों व कंपनियों में सरकार को स्थानीय लोगों के 80% भागीदारी की सुनिश्चितता करनी चाहिए।
भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाने व विवादित मुद्दे छेड़ने तक सीमित है दोनों पार्टियों के नेताओं की बजरी व भू माफियाओं के हितैषी बने हुए हैं। बाड़मेर जिले में किसान, बेरोजगार व आमजन फसली ऋण, रोजगार, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा व सड़क से वंचित हैं। आमजनता इनसे ऊब चुकी हैं इनकी रैलियाँ बड़े नेताओं की मौजूदगी में फ्लॉप साबित हो रही हैं।
गर्मी के मौसम में बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं और पानी के संकट से आमजन त्रस्त हैं गाँवों में जल जीवन मिशन योजना से घर-घर कनेक्शन के नाम पर जमीनों में पाईपलाइन गाड़े तीन चार साल हो गए लेकिन उनमें पानी नहीं पहुँचा है गाड़ने के बाद से सूखे पड़े हैं।
ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर बायतु विधायक हरीश चौधरी पर तंज कसते हुए कहा सत्ताधारी नेता ओबीसी आरक्षण पर भ्रमित कर रहे हैं ओबीसी आरक्षण विसंगतियों को दूर कर शेडो पोस्ट जारी करने और आरक्षण बढ़ाकर 27% करने का राजस्थान सरकार के पास प्रावधान है तो वो बार-बार क्यों बयानबाजी करके भ्रमित कर रहे हैं सरकार से समाधान करवा दें, लेकिन वो समाधान करवाने के बजाय खुद के राजनैतिक फायदे व चर्चा में बने रहने के लिए मुद्दा बनाकर ओबीसी वर्ग के साथ सत्ता में रहते हुए धोखा करके नुकसान करवा रहे हैं।
आरएलपी नेता गजेंद्र चौधरी ने कहा रालोपा हमेशा किसानों, युवाओं व आमजनता के हित व न्याय के लिए लड़ाई लड़ती रही हैं आगे भी संघर्ष जारी रहेगा, कांग्रेस व बीजेपी ने आमजनता का शोषण किया हैं। आगामी दिनों में रालोपा संयोजक नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में जनहित के मुद्दों पर किसान महापंचायत करके बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान जालाराम पालिवाल, ओमप्रकाश काकड़, चौखाराम सारण मौजूद रहें।

विधायक हरीश चौधरी ने छितर का पार में पंचायत भवन के नवीनीकरण व वांकल मां सर्किल का लोकार्पण किया।- क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध- चौधरी

विधायक हरीश चौधरी ने छितर का पार में पंचायत भवन के नवीनीकरण व वांकल मां सर्किल का लोकार्पण किया।
- क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध- चौधरी 
बाड़मेर/बायतु। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहें। इस दौरान वें छितर का पार का दौरा कर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र छितर का पार का नवीनीकरण का लोकार्पण, मां वांकल सर्किल छितर का पार का लोकार्पण करने के बाद छितर का पार ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया और शिविर में विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन कर वहाँ मौजूद ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जानकारी लेने के बाद हाथों हाथ संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर समस्याओं का निस्तारण करवाया। इससे पूर्व कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हरीश चौधरी ने कहा कि 70 साल में इस इलाके में पांच सौ के करीब कृषि के कनेक्शन हुए थे और आज से पिछले साढ़े चार साल में दो हजार से ऊपर कृषि के कनेक्शन करवाए गए। विधायक चौधरी ने कहा कि इसी तरह नए राजस्व गांव बनाने के बाद अब सगरमोनी सारणों की ढाणी, उदाराम की ढाणी व खेमोनी धतरवालों की ढाणी में सड़क स्वीकृत करवाई जिनका आने वाले समय में टेंडर लगकर कार्य शुरु करवाया जाएगा। इस इलाके में भीमड़ा व कवास में पीएचसी थी और स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर छितर का पार में नई पीएचसी स्वीकृति होने के बाद जमीन आवंटन हो गई है जल्दी बिल्डिंग का कार्य शुरू करवाया जाएगा।
 विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि छितर का पार से खानजी का तला तक चार किलोमीटर सड़क की स्वीकृति हो गई है और आने समय में टेंडर लगकर कार्य अतिशीघ्र शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह इस क्षेत्र में आने वाले समय में और भी विकास के कार्य होंगे। इस मौक़े पर बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, प्रधान सिमरथाराम चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष रुगाराम सारण, जिला परिषद सदस्य घमंडी राम, उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार, विकास अधिकारी अमित कुमार, स्थानीय सरपंच चुन्नी देवी धतवाल, पंचायत समिति सदस्य चुनाराम गोदारा, पूर्व सरपंच जोगाराम सारण, समाज सेवी बांका राम धतवाल, यूथ कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोदारा, समेत स्थानीय जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीण मौजूद थे। इससे पहले पूर्व मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने बायतु में उपखण्ड स्तरीय अधिकारीयों के साथ बैठक कर क्षेत्र में चिकित्सकिय विकास कार्यों व विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति रिपोर्ट लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात बायतु मुख्यालय पर निर्माणाधीन 100 बैड के अस्पताल का विधायक चौधरी ने जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, बायतु प्रधान सिमरथा राम चौधरी व स्थानीय अधिकारियों के साथ निरिक्षण किया।

Wednesday 24 May 2023

ग्रामीणों ने ग्रामीण ने आज विद्युत विभाग की कमियों को लेकर कल्याणपुर में डाला महा पड़ाव किसान नेता थान सिंह डोली के चेतावनी के बाद प्रशासन पहुँचा धरना स्थल वार्ता के लिए

ग्रामीणों ने ग्रामीण ने आज विद्युत विभाग की कमियों को लेकर कल्याणपुर में डाला महा पड़ाव  
किसान नेता  थान सिंह डोली के चेतावनी के बाद प्रशासन  पहुँचा  धरना स्थल वार्ता के लिए 
आधे घंटे की वार्ता के बाद 29 मई सोमवार को कैंप लगा कर सभी समस्याओं का निराकरण की बात पर बनी  सहमति कल्याण पुर पिछले काफ़ी समय से विद्युत विभाग व्याप्त समस्याओं को लेकर कल्याणपुर के खेल मेदान में ग्रामीणों ने डाला महापड़ाव थान सिंह डोली के नेतृत्व में  जन सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता थान सिंह डोली ने बताया की  पिछले काफ़ी समय से। विद्युत विभाग की कुम्करण नींद के कारण विजली की समस्या  कल्याणपुर वासियो यो के लिए आप्त बन गई लंबे समय से बिना सूचना के  अघोषित करना बिजली कटौती करना आदत बन गई है जिसका सुधार करना ज़रूरी है नशा पर्वती के कर्मचारीयो को यहाँ से हटाना विद्युत के बिल घर पर पहुँचाना नये ट्रांसफार्मर  देना विद्युत विद्युत विभाग के के माध्यम से कल्याणपुर क्षेत्र में डोली ग्वाल नाडा गोदावास क्षेत्र में नया विद्युत सब स्टेशन कांकराला, सांखलो की ढाणी खारवा में एक नया विद्युत सब स्टेशन सरवड़ी, तिरसिंगड़ी  थोब क्षेत्र में नया विद्युत सब स्टेशन सहित किसानों के बिना सूचना के कोई कनेक्शन नहीं काटेगा धरना स्थल  पर प्रशासनिक अधिकारियों के विलंब पहुंचने पर बालोतरा उपखंड अधिकारी कार्यालय घेरने की चेतावनी पर अधिशासी अभियंता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थानाधिकारी कल्याणपुर सहित अधिकारी धरना स्थल पहुँच वार्ता की
कल्याणपुर न्यूज- कल्याणपुर के खेल मैदान में आज बुधवार को अघोषित बिजली ,पानी की समस्या  सहित विभिन्न समस्याओें को लेकर प्रदर्शन किया व सोपा ज्ञापन
दिव्य पंचायत
कल्याणपुर। कल्याणपुर के खेल मैदान में आज 10 बजे से लेकर विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए बिजली कटौती व पानी की समस्या को लेकर आसपास के क्षेत्र  के ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित लाइट कटौती अत्यधिक हो रही है तथा गर्मी के मौसम में बार-बार लाइट कटौती होना इससे किसानों तथा ग्रामीणों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
 इसी को लेकर आज विशाल धरना प्रदर्शन किया व अभिशाषी अभियंत, को ज्ञापन सौंपा वहीं कल्याणपुर क्षेत्र में गर्मी में 45 डिग्री तापमान में बार-बार लाइट कटौती होने से लोगों को गर्मी से बहुत ही परेशानी हो रही है। बार-बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचित करने के बावजूद भी अघोषित लाइट कटौती बंद नहीं की जा रही है। अपनी मनमर्जी से लाईट कटोती कर देते हैं व  समय रहते और घोषित लाइट कटौती पानी की समस्या सहित कहीं विभिन्न मांगे समय पर पूरी नहीं हुई तो समस्त ग्रामीणों के साथ बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। वही थान सिंह राजपुरोहित ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई राहत कैंप के तहत 100 यूनिट बिजली फ्री देकर ग्रामीण क्षेत्र तथा लोगों को लॉलीपॉप दे रहे हैं। इसी दौरान सुमेर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कल्याणपुर क्षेत्र में पानी की अत्यधिक समस्या है गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत होना किसानों के लिए परेशानी हो गई है। वही बार बार जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा पाइप लाइन लीकेज का हवाला देकर नजरअंदाज कर दिया जाता है ।जिससे किसानों सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बहुत ही अत्यधिक परेशानी होती है।
ग्रामीण जैठुसिह तिरसीगडी ने कहा कि बिजली कटौती की आम बात हो गई है बिना वजह बिजली काट दी जाती है गर्मी के मौसम में इतने हालात बुरे होते हैं कि और पांच 10 मिनट में बिजली काट दी जाती है बिना वजह कोई इसकी जानकारी भी नहीं देते और बिना बिजली काट दे अपनी मर्जी से चला रहे हैं बिजली कंपनियां के कर्मचारी  अपनी मनमर्जी करते हैं वही गर्मी के मौसम में पानी की अत्यधिक समस्या होना बड़ी विडंबना की बात है। इसको लेकर कहीं बात जलदाय विभाग के अधिकारियों को सूचित किया पर जलदाय विभाग के अधिकारी पानी की समस्या को लेकर कोई भी उपाय और ना ही कोई योजना बनाई जा रही है। जिससे कल्याणपुर क्षेत्र के किसान अत्यधिक परेशान है अभिशाषी अभियंता सोनाराम पटेल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत  कनेक्शन पेंडिंग रहे हैं उन्हें 3 दिन का शिविर लगाकर जितने भी नए कनेक्शन पेंडिंग है वह पूरा करवा देंगे जिनके भी ज्यादा बिल आए हैं जिनके मीटर खराब है समस्या का समाधान किया जाएगा, वह कल्याणपुर डिस्कॉम में 3 दिन  शिविर में आकर अपनी समस्या का समाधान करा दे छोटे छोटे ट्रांसफर जिन- जिन गांवों में  लगाना है वहां सर्वे कराकर लगा देेंगे  उसमें थोड़ा समय लगेगा स्क्रीम के तहत लगाएंगे  मौके पर मौजूद , तीनों थाने रहे मौजूूूूूूूूद मय जाब्ताा  पुलिस थाना कल्याणपुर, पुलिस थाना मंडली,  पुलिस थाना पचपदरा,व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे अधिशाषी अभियंता सोनाराम पटेल, सहायक अभियंता कैलाश चौधरी, कनिष्ठ अभियंता विमलेश पाटिल, डिप्टी रणवीर सिंह, कल्याणपुर थाना अधिकारी कैलाश दान चारण सहित मय जाब्ता तैनात रहा  इस दौरान ग्रामीण थान सिंह डोली, सुमेर सिंह सरवड़ी, श्ररवण दास सरवड़ी, उप सरंपच राजूसिंह सरवड़ी, जैठुसिह तिरसीगडी, पुखराज सुथार, चत्रर सिंह राजपुरोहित, मोहन सिंह ग्वालनाडा,

नया बस स्टैंड के पास खुली मांस की दुकान हटाने की मांगविशेषाधिकारी के नाम सौपा ज्ञापन

नया बस स्टैंड के पास खुली मांस की दुकान  हटाने की मांग
विशेषाधिकारी के नाम सौपा ज्ञापन

दिव्य पंचायत
बालोतरा। बालोतरा शहर के नया बस स्टैंड के बाहर सर्किल पर खुली मांस की दुकान का जाट समाज के लोगो ने विरोध किया है। वही जाट समाज के लोगो ने दुकान हटाने की मांग को लेकर बालोतरा विशेषाधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा है। सौपे गए ज्ञापन में बताया कि नया बस स्टैंड का सर्किल एक पब्लिक पैलेस है। साथ ही पास में वीर तेजाजी छात्रावास भी है। छात्रावास में बालक व बालिका है पढ़ते हैं। यहां पर मांस की दुकान खुलने से बालक बालिकाओं के संस्कारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही नया बस स्टैंड पर प्रतिदिन प्रदेश के विभिन्न जिलों से बसों का आवागमन होता है। जिसमें सैकड़ों महिलाएं भी सफर करती है और दूरगामी बसें देर रात को यहीं से संचालित होती है। 
जिसमें महिलाएं व पुरुष अपना सफर करते हैं और उतरते हैं। इस जगह पर यह मांस की दुकान होने से यहां पर असामाजिक तत्व घूमेंगे साथ ही साथ अवांछित गतिविधियों को भी अंजाम देंगे। जिसके चलते यहां पर पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं और बस स्टैंड पर आने वाले यात्री अपने आप को असुरक्षित महसूस करेंगे। ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से जल्द से जल्द दुकान हटवाने की मांग की है। इस दौरान खींयाराम सारण, बाबुलाल सऊ, सुरेश चौधरी, सताराम सारण, पन्नाराम खोथ, पीराराम, गणेश गोदारा, बाबुलाल चौधरी, जेताराम गोदारा, सहित बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग मौजूद रहे।

dp